चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रभु यीशु का दूसरा आगमन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं। हम सभी सत्य-के-साधकों का यहाँ आने और देखने के लिए स्वागत करते हैं।

菜单

घर

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की मूलभूत मान्यताएँ

(1)  सर्वशक्तिमान परमेश्वर की  कलीसिया  के सिद्धांत ईसाई धर्म के सिद्धांत बाइबल से उत्पन्न होते हैं, और  सर्वशक्तिमान परमेश्वर  की क...

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

Hindi Christian Worship Song | परमेश्वर का खुला प्रशासन अखिल ब्रह्माण्ड में

Hindi Christian Worship Song | परमेश्वर का खुला प्रशासन अखिल ब्रह्माण्ड में

परमेश्वर के सिंहासन के सामने, लौट आएँगे जब देश सारे,
परमेश्वर तब इंसानी जगत को देगा, स्वर्ग के उपहार सारे।
बेजोड़ उपहारों से ये भर जाएगा लबालब उसके कारण।

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

मैं आपकी बातों से सहमत नहीं हूँ! परमेश्वर में विश्वास, बाइबल में विश्वास है। बाइबल से दूर जाना परमेश्वर में विश्वास करना नहीं है!

हिंदी बाइबल स्टडी
उत्तर: "परमेश्वर में विश्वास करना, बाइबल में विश्वास करना है, बाइबल को छोड़ देना परमेश्वर में विश्वास करना नहीं है," यह कथन गलत है! क्या बाइबल लोगों को बचा सकती है? क्या बाइबल परमेश्वर की जगह ले सकती है? क्या बाइबल के कार्य की जगह ले सकती है? क्या यह परमेश्वर का प्रतिनिधित्व कर सकती है और अंत के दिनों का उनका न्याय का कार्य कर सकती है?

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

परमेश्वर के दैनिक वचन "परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर III" (अंश 4)


सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं, ""पर मैं तुम से कहता हूँ कि यहाँ वह है जो मन्दिर से भी बड़ा है। यदि तुम इसका अर्थ जानते, 'मैं दया से प्रसन्न होता हूँ, बलिदान से नहीं,' तो तुम निर्दोष को दोषी न ठहराते। मनुष्य का पुत्र तो सब्त के दिन का भी प्रभु है" (मत्ती 12: 6-8)।

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

Hindi Christian Worship Song | परमेश्वर के आशीषों के प्रति अय्यूब का मनोभाव

Hindi Christian Worship Song | परमेश्वर के आशीषों के प्रति अय्यूब का मनोभाव

अय्यूब को विश्वास था दिल में, उसके पास जो भी कुछ था
वह परमेश्वर ने दिया था न कि ख़ुद की मेहनत से।
उसने आशीषें यूँ न समझीं जिससे उठाया जाए फ़ायदा,
पर उस मार्ग पर बना रहा जिसे रखना चाहिए
जीवन सिद्धान्त के रूप में।

सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

धार्मिक पादरी और एल्डर्स प्रभु के वचनों को फैलाने या उनके इरादों की चर्चा करने के बजाय, अक्सर बाइबल में मनुष्य के कथनों और ख़ासकर पौलुस के कथनों को समझाते हैं। यही सच है। मैं एक बात नहीं समझ पायी, क्या पूरा बाइबल परमेश्वर से प्रेरित नहीं है? क्या बाइबल की हर बात परमेश्वर का वचन नहीं है? आप बाइबल में मनुष्य के वचनों और परमेश्वर के वचनों में इतना फ़र्क क्यों करते हैं? क्या बाइबल में मनुष्य का हर कथन परमेश्वर से प्रेरित नहीं है?

बाइबल,
उत्तर: "सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र परमेश्‍वर की प्रेरणा से रचा गया है।" क्या आप जानते हैं कि यह बात किसने कही थी? क्या इसे परमेश्वर ने कहा या मनुष्य ने? किस आधार पर आप यह कहते हैं "सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र परमेश्‍वर की प्रेरणा से रचा गया है?" "सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र परमेश्‍वर की प्रेरणा से रचा गया है।"

रविवार, 2 फ़रवरी 2020

Hindi Christian Worship Song | परमेश्वर के अधिकार को जानने का मार्ग (Lyrics)

Hindi Christian Worship Song | परमेश्वर के अधिकार को जानने का मार्ग (Lyrics)

परमेश्वर के अधिकार के ज्ञान को,
उसकी सामर्थ्य को, पहचान को और सार को,
तुम हासिल कर नहीं सकते
अपनी कल्पनाओं से।

शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

परमेश्‍वर की जीवन शक्ति की उत्कृष्टता और महानता

लिन लिंग, शेंडांग प्रान्‍त
मेरा जन्‍म एक ग़रीब, ग्रामीण परिवार में हुआ था, और चूँकि मेरे परिवार की कोई शक्ति या हैसियत नहीं थी, इसलिए बचपन से ही मुझे दूसरे लोग नीचा दिखाते रहते थे और अक्‍सर धौंस जमाते थे। जब भी यह होता था, हर बार मैं अपमानित और दयनीय महसूस करती थी, और उस दिन के लिए लालायित रहती थी जब कोई मुक्तिदाता आकर मेरी नियति को बदल देता।

गुरुवार, 30 जनवरी 2020

परमेश्वर के दैनिक वचन "स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है X" (अंश 2)

परमेश्वर के दैनिक वचन "स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है X" (अंश 2)

सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं, "परमेश्वर वह है जो सभी चीज़ों पर राज्य करता है, और सभी चीज़ों का प्रबंधन करता है। जो कुछ है वह उसी ने रचा है, जो कुछ है उसकी व्यवस्था वही करता है और जो कुछ है उस पर वही राज्य करता है और सभी चीज़ें उसी के द्वारा पोषित होती हैं।

बुधवार, 29 जनवरी 2020

Hindi Christian Worship Song | जीवन के सही मार्ग में प्रवेश कर लिया है हमने (Lyrics)

Hindi Christian Worship Song | जीवन के सही मार्ग में प्रवेश कर लिया है हमने (Lyrics)

आपके लिए अनुशंसित:
Hindi Gospel Choir Song - A New Heaven and Earth Appears – 2019 Large-scale Choral Video
किसी को ख़बर नहीं, 
ज़िंदगी देगी इंसाँ को कैसी मुश्किलें,
या किस तरह के शुद्धिकरण से गुज़रेगा वो।

मंगलवार, 28 जनवरी 2020

परमेश्वर के दैनिक वचन "परमेश्वर के स्वभाव और उसके कार्य के परिणाम को कैसे जानें" (अंश 5)

सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं, "परमेश्वर की मनोवृत्ति को समझना और परमेश्वर के विषय में सभी गलत अवधारणाओं को छोड़ देना यह परमेश्वर जिस पर तुम लोग वर्तमान में विश्वास करते हो, क्या तुम सब ने इसके विषय में कभी सोचा है कि यह किस प्रकार का परमेश्वर है?

सोमवार, 27 जनवरी 2020

प्रभु यीशु की वापसी से संबंधित बाइबल की 5 भविष्यवाणियाँ पूरी की जा चुकी हैं


प्रभु यीशु की वापसी
1. युद्ध, अकाल और भूकम्प का होना
2. इस्राएल का पुनर्स्थापन
3. संसार के हर कोने में सुसमाचार का प्रचार किया जायेगा
4. अधर्म बढ़ता जायेगा और विश्वासियों का प्रेम ठंडा पड़ जायेगा
5. झूठे मसीहाओं और झूठे भविष्यद्वक्‍ताओं का दिखाई 
देना

शनिवार, 25 जनवरी 2020

Hindi Christian Worship Song | प्रभुजनों की प्रार्थना (Lyrics)

Hindi Christian Worship Song | प्रभुजनों की प्रार्थना (Lyrics)

ईश्वर के बंदे उठते उसके सिंहासन के समक्ष,
दिल में प्रार्थनाएं उनके।
ईश्वर दे आशीष उन्हें जो लौटे प्रभु की ओर;
वे सब रोशनी में हैं जीते।

शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

Hindi Christian Worship Song With Lyrics | हमारा जीवन व्यर्थ में नहीं है

Hindi Christian Worship Song With Lyrics | हमारा जीवन व्यर्थ में नहीं है

हो.. ये जीवन व्यर्थ नहीं। हो.. ये जीवन व्यर्थ नहीं।

मिलें हम परमेश्वर से, अनुभव करें उसके कार्य।
हमने देहधारी परमेश्वर को जाना है।
हमने देखे उसके कार्य, भव्य और चमत्कारिक।

गुरुवार, 23 जनवरी 2020

Hindi Christian Worship Song | परमेश्वर के लिए तुम्हारा विश्वास हो सबसे ऊँचा (Lyrics)

Hindi Christian Worship Song | परमेश्वर के लिए तुम्हारा विश्वास हो सबसे ऊँचा (Lyrics)

गर चाहते हो तुम करना यक़ीन,
गर पाना चाहते हो तुम परमेश्वर को और उसकी संतुष्टि,
गर तुम दर्द न सहो और मेहनत न करो,
तुम इन चीज़ों को प्राप्त नहीं कर सकोगे।

बुधवार, 22 जनवरी 2020

परमेश्वर के दैनिक वचन "परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर III" (अंश 5)



सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं, "यह वाक्य "मनुष्य का पुत्र तो सब्त के दिन का भी प्रभु है" लोगों को बताता है कि परमेश्वर का सब कुछ आध्यात्मिक है, और यद्यपि परमेश्वर तुम्हारी सारी भौतिक जरूरतों को पूरा कर सकता है, और जब एक बार तुम्हारी भौतिक आवश्यकताएँ पूरी कर दी जाती हैं, तो क्या इन चीज़ों की सन्तुष्टि तुम्हें सत्य की खोज के बदले हो सकती हैं? यह बिल्कुल भी संभव नहीं है!

मंगलवार, 21 जनवरी 2020

तो यह है प्रभु की वापसी की भविष्यवाणियों कैसे सच हो जाएगा

यीशु मसीह का दूसरा आगमन
आज हम प्रभु के लौटने के दूसरे रास्ते पर संगति करेंगे - प्रभु का लोगों के सामने आना। प्रकाशित-वाक्य "देखो, वह बादलों के साथ आनेवाला है,और हर एक आँख उसे देखेगी, वरन् जिन्होंने उसे बेधा था वे भी उसे देखेंगे, और पृथ्वी के सारे कुल उसके कारण छाती पीटेंगे।" (प्रकाशित-वाक्य 1:7)। (© BSI) जब प्रभु बादलों के साथ आता है, तो हर कोई उसे देखेगा, और उसके लिए बहुत खुशी के साथ उसका स्वागत करना चाहिए। तो यह क्यों कहा जाता है कि "पृथ्वी के सभी तरह के लोग उसकी वजह से मरेंगे"? आइए कई पदों को पढ़ें,"पिता किसी का न्याय नहीं करता, परन्तु न्याय करने का सब काम पुत्र को सौंप दिया है। (यूहन्ना 5:22)(© BSI )।"जो मुझे तुच्छ जानता है और मेरी बातें ग्रहण नहीं करता है उसको दोषी ठहरानेवाला तो एक है: अर्थात् जो वचन मैं ने कहा है, वही पिछले दिन में उसे दोषी ठहराएगा।"(यूहन्ना 12:48)(© BSI )।अंत के दिनों में, परमेश्वर देहधारी होते हैं और अपने वचन सुनाने के लिए लोगों के बीच गुप्त रूप से अवतरित होते हैं, परमेश्वर के घर से शुरू करते हुए न्याय के कार्य करते हैं, जो लोग उनकी वाणी सुनते हैं और उनके सिंहासन के सामने लौटते हैं, उनको शुद्ध और सिद्ध करते हैं और उन्हें विजयी लोगों का समूह बनाते हैं। तब परमेश्वर भीषण आपदा लाते हैं, उन सभी को जो अंत के दिनों के परमेश्वर के न्याय को स्वीकार नहीं करते हैं, उनको शुद्ध करते हैं और ताड़ना देते हैं। इसके बाद, परमेश्वर सभी मनुष्यों के सामने प्रत्यक्ष तौर पर प्रकट होने के लिए बादलों के साथ अवतरित होंगे। यह तब पूरी तरह से प्रकाशितवाक्‍य 1:7 की भविष्यवाणी को पूरा करेगा: "देखो, वह बादलों के साथ आनेवाला है; और हर एक आँख उसे देखेगी, वरन् जिन्होंने उसे बेधा था वे भी उसे देखेंगे: और पृथ्वी के सारे कुल उसके कारण छाती पीटेंगे।" इस प्रकार, बाइबल की भविष्यवाणी कि प्रभु बादलों में आएगा, सत्य है और निश्चित रूप से पूरा होगा। हालाँकि, यह गुप्त में आने के बारे में भविष्यवाणियों की पूर्ति के बाद पूरा किया जाएगा।

अंत में, सर्वशक्तिमान ईश्वर के शब्दों का एक अंश पढ़ें, सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "कई लोग मैं क्या कहता हूँ इसकी परवाह नहीं करते हैं, किंतु मैं ऐसे हर तथाकथित संत को बताना चाहता हूँ जो यीशु का अनुसरण करते हैं, कि जब तुम लोग यीशु को एक श्वेत बादल पर स्वर्ग से उतरते हुए अपनी आँखों से देखो, तो यह धार्मिकता के सूर्य का सार्वजनिक प्रकटन होगा। शायद वह तुम्हारे लिए एक बड़ी उत्तेजना का समय होगा, मगर तुम्हें पता होना चाहिए कि जिस समय तुम यीशु को स्वर्ग से उतरते हुए देखोगे तो यही वह समय भी होगा जब तुम दण्ड दिए जाने के लिए नीचे नरक चले जाओगे। यह परमेश्वर की प्रबंधन योजना की समाप्ति की घोषणा होगी, और यह तब होगा जब परमेश्वर सज्जन को पुरस्कार और दुष्ट को दण्ड देगा। क्योंकि परमेश्वर का न्याय मनुष्य के संकेतों को देखने से पहले ही समाप्त हो चुका होगा, जब वहाँ सिर्फ़ सत्य की अभिव्यक्ति ही होगी। वे जो सत्य को स्वीकार करते हैं तथा संकेतों की खोज नहीं करते हैं और इस प्रकार शुद्ध कर दिए जाते हैं, वे परमेश्वर के सिंहासन के सामने लौट चुके होंगे और सृष्टिकर्ता के आलिंगन में प्रवेश कर चुके होंगे। सिर्फ़ वे ही जो इस विश्वास में बने रहते हैं कि ""यीशु जो श्वेत बादल पर सवारी नहीं करता है एक झूठा मसीह है"" अनंत दण्ड के अधीन कर दिए जाएँगे, क्योंकि वे सिर्फ़ उस यीशु में विश्वास करते हैं जो संकेतों को प्रदर्शित करता है, परन्तु उस यीशु को स्वीकार नहीं करते हैं जो गंभीर न्याय की घोषणा करता है और जीवन में सच्चे मार्ग को बताता है। और इसलिए केवल यही हो सकता है कि जब यीशु खुलेआम श्वेत बादल पर वापस लौटें तो वह उसके साथ व्यवहार करें।
"वचन देह में प्रकट होता है" से
यदि प्रभु बादलों पर लौटते हैं और सभी लोग उन्‍हें देखते हैं, तो फिर वे दस्‍तक कैसे देंगे?वीडियो देखें:

सोमवार, 20 जनवरी 2020

Hindi Christian Worship Song | कलीसिया में हम साथ एकत्र होते हैं (Lyrics)

Hindi Christian Worship Song | कलीसिया में हम साथ एकत्र होते हैं (Lyrics)

एक साथ हम होते हैं इकट्ठे कलीसिया में।
एक साथ हम होते हैं इकट्ठे कलीसिया में।
परमेश्वर से प्रेम करने वाले हैं सभी यहाँ।
हम उसके वचन को पढ़ते, 
सच की संगति करते हैं।

रविवार, 19 जनवरी 2020

Hindi Christian Worship Song | परमेश्वर के लिये प्रेम-गीत सदा गाते रहेंगे हम (Music Video)

Hindi Christian Worship Song | परमेश्वर के लिये प्रेम-गीत सदा गाते रहेंगे हम (Music Video)

परमेश्वर के लिये प्रेम-गीत सदा गाते रहेंगे हम।
उतने ही ज़्यादा मधुर भाव आते हैं, जितना ज़्यादा गाते हैं हम।
जितना ज़्यादा परमेश्वर के लिये गाते हैं, उतना ही ज़्यादा उन्हें प्रेम करते हैं हम!
परमेश्वर के देहधारण का गायन करते हैं हम।

शनिवार, 18 जनवरी 2020

प्रभु दस्तक दे रहा है: क्या आपने उसकी आवाज सुनी है?

पाप क्षमा
स्वर्गीय राज्य में प्रवेश करने की बात करते हुए, कई भाई-बहन इस दृष्टिकोण को रखते हैं: यदि हम प्रभु का अनुसरण करते हैं और प्रभु के नाम में प्रार्थना करते हैं, तो हमारे पापों को क्षमा कर दिया जाएगा, और इसके माध्यम से, और लगातार दान, कार्य, उपदेश, यात्रा, और व्यय करने से, हम मानते हैं कि हम अंततः स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करेंगे।

शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

बेहतरीन वीडियो परमेश्वर के कार्य को समझने में आपकी मदद करेंगे


कलीसियाओं के लिये पवित्र आत्मा के वचनों को सुनने की ख़ातिर परमेश्वर के वचनों के पाठों के वीडियो देखें। परमेश्वर की छ्ह- हज़ार- वर्षीय प्रबंधन योजना के रहस्यों को ग्रहण करें और इंसान को बचाने के लिये परमेश्वर की इच्छा को समझें।

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

Hindi Praise and Worship Song | कोई थाह लगा नहीं सकता परमेश्वर के अधिकार और सामर्थ्य (Lyrics)

Hindi Praise and Worship Song | कोई थाह लगा नहीं सकता परमेश्वर के अधिकार और सामर्थ्य (Lyrics)

जब परमेश्वर के शब्द बोले जाते हैं, उसका अधिकार कमान लेता है
और जो उसने वचन दिया है सब धीरे धीरे सच हो जाता है।
सारी चीज़ों में बदलाव चारों तरफ़ होने लगता है।
ये हैं चमत्कार बनाने वाले के हाथों के।

बुधवार, 15 जनवरी 2020

2,000 वर्षों तक, धार्मिक विश्व ने इस विश्वास का समर्थन किया है कि बाइबल परमेश्वर की प्रेरणा से दी गई है, कि यह पूरी तरह परमेश्वर का वचन है, इसलिए, बाइबल प्रभु का प्रतिनिधित्व करती है। जो इस बात से इनकार करते हैं कि बाइबल परमेश्वर की प्रेरणा से दी गई है और उनका वचन है धार्मिक विश्व निश्चित रूप से उनकी निंदा करेगा एवं उन्हें विधर्मी कहेगा। क्या इस समझ में कुछ गलत है?

बाइबल
उत्तर: धार्मिक विश्व के बहुत से लोग मानते हैं कि संपूर्ण बाइबल परमेश्वर की प्रेरणा से दी गयी है, और संपूर्ण बाइबल परमेश्वर का वचन है। यह स्पष्ट रूप से एक गलत धारणा है! बाइबल में मौजूद सभी पत्रियों एवं प्रेरितों के अनुभवों और गवाहियों में रचयिता का नाम साफ-साफ बताया गया है।

मंगलवार, 14 जनवरी 2020

प्रेम की कोई सीमाएँ नहीं होतीं

परमेश्वर के प्रेम

लेखिका, झू किंग, शेनडोंग प्रांत

मैंने इस जीवन में बहुत से दुख झेले हैं। मेरी शादी को ज़्यादा साल नहीं हुए थे जब मेरे पति का निधन हो गया, और उस समय से परिवार की देखभाल का भारी बोझ मेरे ही कंधों पर पड़ गया। एक छोटा बच्चा साथ होने के कारण, मेरा जीवन कठिन था।

सोमवार, 13 जनवरी 2020

परमेश्वर के दैनिक वचन "परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर I" (अंश 1)


सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं, "परमेश्वर का स्वभाव सब के लिए खुला हुआ है और यह छिपा हुआ नहीं है, क्योंकि परमेश्वर ने जान-बूझकर कभी भी किसी व्यक्ति को दूर नहीं किया है और उसने कभी भी जान-बूझकर स्वयं को छिपाने का प्रयास नहीं किया है जिससे लोग उसे जानने या समझने के योग्य नहीं हो पाएँगे।

रविवार, 12 जनवरी 2020

Hindi Christian Song Lyrics | पूर्ण कैसे किए जाएँ

Hindi Christian Song Lyrics | पूर्ण कैसे किए जाएँ

यदि तुम ईश्वर द्वारा पूर्ण किए जाना चाहते हो,
बस सड़कों पर भटकते रहना काफ़ी नहीं है,
न ही ईश्वर के लिए ख़ुद को खपाना।
ईश्वर से पूर्ण होने के लिए तुममें बहुत कुछ होना चाहिए।

शनिवार, 11 जनवरी 2020

परमेश्वर के दैनिक वचन "परमेश्वर के स्वभाव और उसके कार्य के परिणाम को कैसे जानें" (अंश 7)

परमेश्वर के दैनिक वचन "परमेश्वर के स्वभाव और उसके कार्य के परिणाम को कैसे जानें" (अंश 7)


सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं, "उससे परमेश्वर के समान व्यवहार करना ही परमेश्वर का भय मानने का आरम्भिक बिन्दु है किसी ने अभी-अभी एक प्रश्न उठाया था: ऐसा कैसे है कि हम अय्यूब की अपेक्षा परमेश्वर के बारे में अधिक जानते हैँ, फिर भी हम परमेश्वर का भय नहीं मान सकते हैं?

शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

यूट्यूब के नोटिफिकेशन ने मुझे प्रभु से फिर से मिलाया

प्रभु यीशु की वापसी
लेखक-ली लैन, दक्षिण कोरिया
जीवन में, कभी-कभार संयोगवश घटने वाली घटनाओं के अप्रत्याशित परिणाम हो सकते हैं। कुछ माह पहले मेरे साथ कुछ अनपेक्षित और आश्चर्यजनक घटित हुआ: यूट्यूब के नोटिफिकेशन्स ने मुझे प्रभु से फिर से मिलाया।

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

परमेश्वर के वचनों के मार्गदर्शन से, मैंने अंधेरी ताकतों के दमन पर काबू पा लिया है

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया
वांग ली, झेजियांग प्रांत
बचपन से ही माँ के साथ-साथ मैं भी प्रभु यीशु में आस्था रखती थी; जिन दिनों मैं प्रभु यीशु का अनुसरण करती थी, मैं अक्सर उसके प्रेम से द्रवित हो जाती थी। मुझे महसूस होता था कि वो हमें इतना ज़्यादा प्रेम करता है कि हमें छुटकारा दिलाने के लिए वो सूली पर चढ़ गया और अपने खून की एक-एक बूंद बहा दी।

बुधवार, 8 जनवरी 2020

Hindi Christian Songs Lyrics | परमेश्वर चाहता है इंसानियत जीती रहे

Hindi Christian Songs Lyrics | परमेश्वर चाहता है इंसानियत जीती रहे

जब इंसानियत मैल से भरी थी, कुछ हद तक नाफ़र्मानी करती थी,
तो अपने उसूलों और सार की ख़ातिर परमेश्वर को उसे तबाह करना पड़ा।
इंसानों के विद्रोह की वजह से परमेश्वर को उनसे नफ़रत थी।
मगर उनकी तबाही के बावजूद,
उसका दिल ना बदला, उसकी दया बनी रही।

मंगलवार, 7 जनवरी 2020

परमेश्वर के दैनिक वचन "स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है I" (अंश 14)


परमेश्वर के दैनिक वचन "स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है I" (अंश 14)

सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं, "सृष्टिकर्ता की पहचान अद्वितीय है, और तुम्हें बहुईश्वरवाद के विचार को श्रेय नहीं देना चाहिए यद्यपि मनुष्य की अपेक्षा शैतान की कुशलताएँ और योग्यताएँ कहीं बढ़कर हैं, यद्यपि वह ऐसी चीज़ें कर सकता है जिन्हें मनुष्य प्राप्त नहीं कर सकता है, फिर भी इसके बावजूद कि जो शैतान करता है उससे तुम ईर्ष्याकरते हो या उसकी आकांक्षा करते हो इसके बावजूद कि तुम उससे नफरत या घृणा करते हो, इसके बावजूद कि तुम उसे देखने में सक्षम हो या नहीं हो, और इसके बावजूद कि शैतान कितना हासिल कर सकता है, या वह कितने लोगों को उसकी आराधना करने में और उसे पवित्र मानने के लिए धोखा दे सकता है, और इसके बावजूद कि तुम इसे किस प्रकार परिभाषित करते हो, संभवतः तुम यह नहीं कह सकते हो कि उसके पास परमेश्वर का अधिकार और सामर्थ है।

सोमवार, 6 जनवरी 2020

Hindi Christian Songs (Lyrics) | मनुष्य की पुकार पर परमेश्वर देता है वो जिसकी उसे ज़रूरत है

Hindi Christian Songs (Lyrics) | मनुष्य की पुकार पर परमेश्वर देता है वो जिसकी उसे ज़रूरत है

ईश्वर ने मानव को बनाने के बाद,
आत्माएँ उसने उन्हें दे दिये,
और कहा कि अगर वे न पुकारें उसे,
तो वे होंगे उसके आत्मा से जुदा,
और "स्वर्ग का प्रसारण"
पृथ्वी को प्राप्त न हो सकेगा।

रविवार, 5 जनवरी 2020

परमेश्वर के दैनिक वचन "परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर II" (अंश 15)



सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं, "यदि मनुष्य का हृदय परमेश्वर के साथ शत्रुता रखता है, तो वह कैसे परमेश्वर का भय मानकर बुराई से दूर रह सकता है जबकि आज के समय के लोग अय्यूब के समान मानवता को धारण नहीं करते हैं, तो उनके स्वभाव का मूल-तत्व क्या है, और परमेश्वर के प्रति उनकी मनोवृत्ति क्या है? क्या वे परमेश्वर का भय मानते हैं? क्या वे बुराई से दूर रहते हैं? ऐसे लोग जो परमेश्वर का भय नहीं मानते हैं और बुराई से दूर नहीं रहते हैं चार शब्दों में उनका सारांश निकला जा सकता हैः परमेश्वर के शत्रु हैं।

शनिवार, 4 जनवरी 2020

परमेश्वर के दैनिक वचन "परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर III" (अंश III)


सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं, "जब प्रभु यीशु मसीह आया, तो उसने लोगों से बात करने के लिए अपने व्यावहारिक कार्यों का प्रयोग कियाः परमेश्वर ने व्यवस्था के युग को अलविदा किया और नए कार्य का प्रारम्भ किया, और इस नए कार्य को सब्त का पालन करने की जरूरत नहीं थी; जब परमेश्वर सब्त के दिन की सीमाओं से बाहर आ गया, तो यह उसके नए कार्य का बस एक पूर्वानुभव था, और सचमुच में उसका महान कार्य लगातार जारी रहने वाला था।

शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

सच्चे मसीह और झूठे मसीह में भेद करने के सत्य को समझने के बाद, अब मैं आँखें मूँदकर रक्षात्मक नहीं होती

शियांगवांग, मलेशिया
छोटी आयु से ही मैं अपनी मॉम के साथ, जो कि कलीसिया की उपयाजक और संडे स्कूल की शिक्षक हैं, प्रभु में विश्वास रखा है। मॉम के साथ मैं अक्सर सभाओं में जाकर बाइबल पढ़ती थी। जैसे-जैसे मैं बड़ी हुई, मैं बच्चों के ग्रुप से किशोरों के ग्रुप में आ गयी।

गुरुवार, 2 जनवरी 2020

Hindi Best Christian Family Movie "कहाँ है घर मेरा?"

फ़िल्म के विषय में
कथासार:
वेन्‍या जब दो साल की थी, उसके माता-पिता का तलाक हो गया और उसके बाद वह अपने पिता और सौतेली मां के साथ रही। उसकी सौतेली मां उसे स्‍वीकार नहीं कर पाई और हमेशा उसके पिता के साथ झगड़ा करती रही। उसके पिता के पास वेन्‍या को उसकी मां के घर भेजने के अलावा कोई और चारा न रहा, परंतु उसकी मां अपने कारोबार को चलाने में पूरी तरह व्‍यस्‍त थी और उसके पास वेन्‍या का ध्‍यान रखने के लिए कोई समय नहीं था, इसलिये वह अक्‍सर अपने रिश्‍तेदारों और दोस्‍तों के घर लालन-पालन के लिए धक्‍का खाती रही। दूसरों के यहां लालन-पालन के कई वर्षों के पश्‍चात् नन्‍ही सी वेन्‍या अकेली और असहाय महसूस करने लगी और एक घर के अपनेपन के लिए लालायित होने लगी। जब उसके पिता और सौतेली मां का तलाक हुआ, तभी वह अपने पिता के घर आ पाई और उसके बाद ही, अच्‍छे या बुरे के लिए, उसे एक घर मिल पाया।

बुधवार, 1 जनवरी 2020

Hindi Christian Worship Song With Lyrics | सबसे असल है परमेश्वर का प्रेम

Hindi Christian Worship Song With Lyrics | सबसे असल है परमेश्वर का प्रेम

ईश्वर के तुम सब में जीत के कार्य, ये कितना महान उद्धार है।
तुम में से हर एक शख़्स, भरा है पाप और अनैतिकता से।
अब तुम हुए रूबरू ईश्वर से, वो ताड़ना देता है और न्याय करता है।
तुम पाते हो उसका महान उद्धार, तुम पाते हो उसका महानतम प्यार।

मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

Hindi Gospel Choir Song "राज्य गान: राज्य जगत में अवतरित होता है" प्रमुख आकर्षण 4: सभी लोग परमेश्‍वर द्वारा जाग्रत हुए हैं

Hindi Gospel Choir Song "राज्य गान: राज्य जगत में अवतरित होता है" प्रमुख आकर्षण 4: सभी लोग परमेश्‍वर द्वारा जाग्रत हुए हैं

जोशीला राज्य-गान गूँज चुका है, जो पूरी कायनात में लोगों के मध्य परमेश्वर के आगमन का ऐलान कर रहा है! परमेश्वर का राज्य आ चुका है! सभी लोग प्रसन्न हैं, हर चीज़ आनंदित है! पूरे स्वर्ग में हर चीज़ उमंग में है। उल्लास के ये कौन से मोहक दृश्य हैं?

सोमवार, 30 दिसंबर 2019

कष्ट और परीक्षण—कृपा पाने की आशीषें


वांगगांग शैंडॉन्गप्रदेश
मैं एक किसान हूं और चूंकि मेरा परिवार गरीब है, इसलिए मुझे धन कमाने हेतु अस्थायी नौकरियां खोजने के लिए जगह-जगह की यात्राएँ करनी पड़ती थी; मैं सोचता था कि अपनी शारीरिक मेहनत से मैं अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकता हूं।हालांकि, असलियत में, मैंने देखा कि मेरे जैसे प्रवासी श्रमिकों के लिए कानूनी अधिकारों की कोई गारंटी नहीं थी; मेरे वेतन को किसी कारण के बिना ही अक्सर रोक लिया जाता था।

रविवार, 29 दिसंबर 2019

परमेश्वर के दैनिक वचन "परमेश्वर को जानना परमेश्वर का भय मानने और बुराई से दूर रहने का मार्ग है" (अंश I)

परमेश्वर के दैनिक वचन "परमेश्वर को जानना परमेश्वर का भय मानने और बुराई से दूर रहने का मार्ग है" (अंश I)

सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं, "तुम में से प्रत्येक व्यक्ति परमेश्वर में विश्वास करके नए सिरे से अपने जीवन की जांच करके यह देख सकता है कि क्या परमेश्वर को खोजते समय, तुम सच्चे रूप में समझ पाए हो, सच्चे रूप में पूर्णत: समझ गये हो, और सच्चे रूप में परमेश्वर को जाने हो, और यह कि तुम सच्चे रूप में जान गये हो कि, विभिन्न मनुष्यों के प्रति परमेश्वर का मनोभाव क्या है, और यह कि तुम वास्तव में यह समझ गये हो कि परमेश्वर तुम पर क्या कार्य कर रहा है और परमेश्वर कैसे उसके प्रत्येक कार्य को व्यक्त करता है।

शनिवार, 28 दिसंबर 2019

Hindi Christian Worship Song | हम भाग्‍यशाली हैं कि हम परमेश्वर के आगमन के साक्षी हैं

Hindi Christian Worship Song | हम भाग्‍यशाली हैं कि हम परमेश्वर के आगमन के साक्षी हैं

हम भाग्‍यशाली हैं कि हम परमेश्वर के आगमन के साक्षी हैं,
हम उसकी वाणी सुनते हैं।
हम भाग्‍यशाली हैं कि हम परमेश्वर के आगमन के साक्षी हैं,
हम मेमने के भोज में शामिल होते हैं।

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन "परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर III" (अंश X)


सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन "परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर III" (अंश X)


"परमेश्वर का वचन" खंड अंत के दिनों में सभी मनुष्यों के लिए परमेश्वर के वचन को साझा करता है, जिससे ईसाईयों को परमेश्वर के बारे में अधिक जानने में मदद मिलती है।

गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

परमेश्वर मेरे जीवन की शक्ति है

शाओही, हेनान प्रान्त
14 वर्षों तक मैंने सर्वशक्तिमान परमेश्वर का अनुसरण किया है। ये वर्ष मानो पलक झपकते बीत गए। इन तमाम वर्षों के दौरान मैंने कई उतार-चढ़ाव अनुभव किये हैं, और मार्ग अक्सर कठिन रहा है, लेकिन क्योंकि मेरे पास परमेश्वर के वचनों का सहारा था, साथ ही परमेश्वर का प्रेम और दया मेरे साथ थी, इसलिए मैंने विशेष रूप से सन्तुष्ट महसूस किया है।

बुधवार, 25 दिसंबर 2019

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन |"परमेश्वर के स्वभाव और उसका कार्य जो परिणाम हासिल करेगा, उसे कैसे जानें" | अंश 6



सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन |"परमेश्वर के स्वभाव और उसका कार्य जो परिणाम हासिल करेगा, उसे कैसे जानें" | अंश 6

"परमेश्वर का वचन" खंड अंत के दिनों में सभी मनुष्यों के लिए परमेश्वर के वचन को साझा करता है, जिससे ईसाईयों को परमेश्वर के बारे में अधिक जानने में मदद मिलती है।

मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

ईसाई गीत | अंतिम परिणाम जिसे हासिल करना परमेश्वर के कार्य का लक्ष्य है

ईसाई गीत | अंतिम परिणाम जिसे हासिल करना परमेश्वर के कार्य का लक्ष्य है

उसके इतने सारे कार्यों में, 
सच्चे तजुर्बे वाले हर किसी को, अनुभव होता श्रद्धा और भय का, 
जो है प्रशंसा से बढ़कर।
लोगों ने देखा है अनुशासन व न्याय के कार्य में परमेश्वर का स्वभाव, 
तभी तो है उनके दिलों में आदर।

रविवार, 22 दिसंबर 2019

Hindi Christian Choir"राज्य गान: राज्य जगत में अवतरित होता है" प्रमुख आकर्षण 5: सहस्‍त्राब्‍दियों की आशा अंतत: पूरी हुई

Hindi Christian Choir"राज्य गान: राज्य जगत में अवतरित होता है" प्रमुख आकर्षण 5: सहस्‍त्राब्‍दियों की आशा अंतत: पूरी हुई

जोशीला राज्य-गान गूँज चुका है, जो पूरी कायनात में लोगों के मध्य परमेश्वर के आगमन का ऐलान कर रहा है! परमेश्वर का राज्य आ चुका है! सभी लोग प्रसन्न हैं, हर चीज़ आनंदित है! पूरे स्वर्ग में हर चीज़ उमंग में है। उल्लास के ये कौन से मोहक दृश्य हैं?

शनिवार, 21 दिसंबर 2019

परमेश्वर के भजन | सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

परमेश्वर के भजन,सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया

परमेश्वर के भजन | सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

I
ईमानदारी से चलो, और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे। प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए; प्रार्थना करो, परमेश्वर का स्पर्श महसूस करो। तब तुम्हारा स्वभाव बदल जायेगा। मनुष्य का स्वभाव प्रार्थना से बदलता है। जितना अधिक आत्मा स्पर्श करे, उतना ही वे मानेंगे, अधिक सक्रिय वे हो जायेंगे। और सच्ची प्रार्थना के कारण, उनके दिल धीरे-धीरे शुद्ध हो जाएंगे।

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

Hindi Christian Songs Lyrics | ख़ामोशी से आता है हमारे मध्य परमेश्वर | The Judgement Day Has Come


Hindi Christian Songs Lyrics | ख़ामोशी से आता है हमारे मध्य परमेश्वर | The Judgement Day Has Come

मौन है परमेश्वर, सामने हमारे कभी प्रकट हुआ नहीं,
फिर भी कार्य उसका कभी रुका नहीं।
नज़र रखता है पूरी धरती पर, नियंत्रित करता है हर चीज़ को।
देखता है इंसान के सभी शब्दों को और काम को।

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

कटीली झाड़ियों में उगा घास का एक तिनका

मसीह के आसन के सम्मुख न्याय
यिशिन, सिंगापुर


नवम्बर 2016 में, फेसबुक के ज़रिए सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया के भाई लिन, बहन झांग और शियाओशियाओ से मेरा परिचय हुआ। उन्होंने बाइबल की कुछ भविष्यवाणियों को मिलाकर मुझसे सहभागिता की और अंत के दिनों के परमेश्वर के कार्य की गवाही दी।

Popular Posts