उत्तर: धार्मिक विश्व के बहुत से लोग मानते हैं कि संपूर्ण बाइबल परमेश्वर की प्रेरणा से दी गयी है, और संपूर्ण बाइबल परमेश्वर का वचन है। यह स्पष्ट रूप से एक गलत धारणा है! बाइबल में मौजूद सभी पत्रियों एवं प्रेरितों के अनुभवों और गवाहियों में रचयिता का नाम साफ-साफ बताया गया है।बाइबल स्पष्ट तौर पर विभिन्न युगों के लोगों द्वारा लिखी गई है। उनकी अनुभवों की गवाहियों का अर्थ परमेश्वर के वचन के रूप में कैसे लिया जा सकता है? यदि हम धार्मिक विश्व की सोच के अनुसार चलें तो, साफ है कि बाइबल के सभी लेखक मनुष्य हैं, पर पता नहीं कैसे उनके वचन, परमेश्वर के वचन बन गए। यह किस प्रकार का तर्क है? परमेश्वर का मूल तत्व, मनुष्यों से बुनियादी तौर पर अलग है, केवल परमेश्वर ही परमेश्वर के वचन बोल सकते हैं। और मनुष्य केवल मनुष्य के वचन बोल सकता है। यदि हम जोर दें कि मनुष्य का वचन वास्तव में परमेश्वर का वचन है तो, ज़रा मुझे बताएं, क्या बाइबल के सभी रचयिता परमेश्वर थे? क्या उन्होंने परमेश्वर होने का दावा किया था? क्या उन्होंने दावा किया था कि उनके सभी वचन परमेश्वर की प्रेरणा से उपजे थे? आप इस प्रश्न पर क्या कहेंगे? यदि आप दावा करते हैं कि वे सभी परमेश्वर थे, तो यह बात साफ तौर पर तथ्यों के विरुद्ध है, क्योंकि परमेश्वर सिर्फ़ एक है। साथ ही, साफ है कि वे सभी मनुष्य हैं, पर आप जोर देते हैं कि वे वास्तव में परमेश्वर हैं। यह परमेश्वर की निंदा है! यह एक भयंकर पाप है! यदि आप स्वीकार करते हैं कि वे सभी मनुष्य हैं, पर फिर भी इस बात पर टिके रहते हैं कि उनके सभी वचन, परमेश्वर के वचन हैं, तो यह तथ्यों को तोड़ना-मरोड़ना हुआ और गलत-बयानी हुई। यह परमेश्वर का विरोध और उनकी निंदा के समान है! क्योंकि, बाइबल में, मूसा और भविष्यवक्ताओं को छोड़कर, अन्य किसी रचयिता को परमेश्वर से परमेश्वर के वचनों को मनुष्यों तक पहुँचाने का निर्देश नहीं मिला था। उन्होंने यह दावा भी कभी नहीं किया कि उनका लेखन परमेश्वर की प्रेरणा से उपजा है। यदि किसी के पास ऐसा कोई सुबूत नहीं है पर फिर भी वह यह दावा करता है कि वे मनुष्य परमेश्वर के वचन बोल रहे थे, तो वह बस बेशर्मी से बकवास उगल रहा है। पुराने और नए नियमों के सभी रचयिता मनुष्य थे जिनका उपयोग परमेश्वर ने किया था। उन्होंने उस समय परमेश्वर के कार्य का अनुभव किया था। उन्हें परमेश्वर का कुछ ज्ञान था, और उनके दिलों में कुछ बोझ था। उन्होंने अपने अनुभवों और गवाहियों को लिखा और तथा उन्हें कलीसियाओं के संतों को भेज दिया। यह सत्य है। पर कुछ ऐसे भी थे जिन्हें लगा कि ये अनुभव और गवाहियां, आम मनुष्यों की गवाहियों और अनुभवों की तुलना में कहीं अधिक शिक्षाप्रद थे, और नतीजतन वे गलती से उनका अंधानुसरण करने लगे और उनकी आरधना करने लगे, यह सोचते हुए कि उनके शब्द अवश्य ही परमेश्वर के मुख से निकले थे, क्योंकि एक औसत व्यक्ति ऐसी चीजें लिखने में समर्थ नहीं हो सकता, तो ये झूठे तर्क और झूठी धारणाएं अस्तित्व में आ गईं, और ये झूठे तर्क और झूठी धारणाएं दूर-दूर तक फैल गईं और बहुत से लोगों ने इन्हें अपना लिया। अंत में, वे धार्मिक लोगों की धारणाएं बन गईं। इन चीजों से हुए नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। यदि सर्वशक्तिमान परमेश्वरन आए होते, तो किसे यह एहसास होता? बहुत से लोग कहते हैं कि सभी चीजें बाइबल और परमेश्वर के वचन के अनुसार होनी चाहिए, इस तथ्य के बावजूद कोई भी इन चीज़ों को परमेश्वर के वचनों के अनुसार समझने और पहचानने की कोशिश नहीं करता। और तो और, न तो कोई सच जानना चाहता है और न ही इस मुद्दे के बारे में खोजबीन करने की कोशिश करता है।
आइए सर्वशक्तिमान परमेश्वरके वचन के कुछ अनुच्छेद पढ़ते हैं। सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "आज, लोग यह विश्वास करते हैं कि बाइबल परमेश्वर है, और परमेश्वर बाइबल है। इस प्रकार वे यह भी विश्वास करते हैं कि बाइबल के सारे वचन सिर्फ वे वचन हैं जिन्हें परमेश्वर ने कहा था, और उन सभी को परमेश्वर के द्वारा बोला गया था। वे जो परमेश्वर में विश्वास करते हैं वे यह भी मानते हैं कि यद्यपि पुराने और नए नियम की छियासठ पुस्तकों को लोगों के द्वारा लिखा गया था, फिर भी उन सभी को परमेश्वर की अभिप्रेरणा के द्वारा दिया गया था,और वे पवित्र आत्मा के कथनों के लिखित दस्तावेज़ हैं। यह लोगों का त्रुटिपूर्ण अनुवाद है, और यह तथ्यों से पूरी तरह मेल नहीं खाता है। वास्तव में, भविष्य वाणियों की पुस्तकों को छोड़कर, पुराने नियम का अधिकांश भाग ऐतिहासिक अभिलेख है। नए नियम के कुछ धर्म पत्र लोगों के व्यक्तिगत अनुभवों से आए हैं, और कुछ पवित्र आत्मा के प्रकाशन से आए हैं; उदाहरण के लिए, पौलुस के धर्मपत्र एक मनुष्य के कार्य से उदय हुए थे, वे सभी पवित्र आत्मा के प्रकाशन के परिणाम स्वरूप थे, और वे कलीसिया के लिए लिखे गए थे, और वे कलीसिया के भाइयों एवं बहनों के लिए प्रोत्साहन और उत्साह के वचन हैं। वे पवित्र आत्मा के द्वारा बोले गए वचन नहीं थे - पौलुस पवित्र आत्मा के स्थान पर बोल नहीं सकता था, और नही वह कोई पैग़म्बर था,और उसमें दिव्य दृष्टि तो बिलकुल नहीं थी। उसके धर्मपत्र इफिसुस, फिलेदिलफिया, गलातिया और अन्य कलीसियाओं के लिए लेखे गये थे। …यदि लोग धर्मपत्रों या पौलुस के वचनों को पवित्र आत्मा के कथनों के रूप में देखते हैं, और परमेश्वर के रूप में उसकी आराधना करते हैं, तो सिर्फ यह कहा जा सकता है कि वे बहुत ही अधिक अविवेकी हैं। और अधिक कड़े शब्दों में कहा जाए, तो यह ईश निन्दा नहीं है तो और क्या है? एक मनुष्य परमेश्वर के बदले में कैसे बात कर सकता है? और लोग उसके धर्मपत्रों के लिखित दस्तावेज़ों और उसकी कही बातों के सामने कैसे झुक सकते हैं जैसे मानो वह कोई "पवित्रपुस्तक" या "स्वर्गीयपुस्तक" हो? क्या परमेश्वर के वचनों को एक मनुष्य के द्वारा सामान्य ढंग से बोला जा सकता है? एक मनुष्य परमेश्वर के बदले में कैसे बोल सकता है?" "बाइबल की हर चीज़ परमेश्वर के द्वारा व्यक्तिगतरूप से बोले गए वचनों का लिखित दस्तावेज़ नहीं है। बाइबल सामान्यतः परमेश्वर के कार्य की पिछली दो अवस्थाओं का आलेख करती है, उसमें से एक भाग है जो पैग़म्बरों की भविष्यवाणियों का लिखित दस्तावेज़ है, और एक भाग वह अनुभव और ज्ञान है जिन्हें युगों के दौरान उन लोगों के द्वारा लिखा गया था जिन्हें परमेश्वर के द्वारा इस्तेमाल किया गया था। मानवीय अनुभवों को मानवीय अनुमानों और ज्ञान के साथ दूषित किया गया है, जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। बाइबल की बहुत सी पुस्तकों में मानवीय धारणाएँ, मानवीय पक्षपात, और मनुष्यों के बेतुके अनुवाद हैं। हाँ वास्तव में, बहुत सारे वचन पवित्र आत्मा के प्रकाशन और अलौकिक ज्ञानका परिणाम हंर और वे सही अनुवाद हैं फिर भी यह अभी नहीं कहा जा सकता है कि वे पूरी तरह सत्य की सही अभिव्यक्ति हैं" ("वचन देह में प्रकट होता है" से "बाइबल के विषय में (3)")।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन पढ़ने के बाद, हम देख सकते हैं कि बाइबल पूरी तरह परमेश्वर की प्रेरणा से पैदा नहीं हुई है, यह पूरी तरह परमेश्वर का वचन नहीं है। बाइबल के कौन से अंश परमेश्वर के शब्द है और कौन से मनुष्यों के शब्द हैं, जो समझदार लोग हैं वे उसी समय बता सकते हैं। क्योंकि बाइबल के प्रत्येक ग्रन्थ के लिए लेखक का नाम स्पष्ट रूप से बताया गया है, और यह भी स्पष्ट रूप से बताया गया है कि बाइबल के किन अंशों में परमेश्वर के वचन हैं। तो यह कैसे है कि बिना पलक झपकाए, लोग मनुष्य और शैतान के शब्दों को परमेश्वर का मानना जारी रखते हैं? क्या यह बात करने का एक उचित तरीका है? यदि परमेश्वर पर विश्वास करने वाले इस दावे पर जोर दें कि बाइबल में शामिल मनुष्यों के शब्द वास्तव में परमेश्वर के वचन हैं, आपको क्या लगता है कि परमेश्वर कैसा महसूस करेंगे? क्या यह परमेश्वर के प्रति उचित होगा? क्या यह परमेश्वर का अपयश, अनादर और ईशनिंदा नहीं है? परमेश्वर की नज़रों में मनुष्य के शब्द का वजन क्या है? हम एक क्षण के लिए सोचते क्यों नहीं हैं? मनुष्य के शब्द की परमेश्वर के शब्द के साथ तुलना कैसे की जा सकती है? मनुष्य का और परमेश्वर का सार बिल्कुल अलग है, अतः निश्चित रूप से मनुष्य के और परमेश्वर के शब्द भी एक-दूसरे से बहुत अधिक अलग हैं। यदि, पवित्र आत्मा की प्रबुद्धता और उद्बोधन के माध्यम से, मनुष्य के शब्द सच्चाई के अनुरूप हो सकें, तो यह पहले से ही एक महान् उपलब्धि है। यदि मनुष्य के शब्द पवित्र आत्मा के कार्य से मार्गदर्शित नहीं हैं, तो क्या यह भ्रम और झूठ नहीं है? यदि परमेश्वर में विश्वास करने वालों को यह नहीं दिखता है, तो मुझे डर है कि वे बहुत मूर्ख और अज्ञानी हैं! आजकल, पूरी धार्मिक दुनिया बाइबल में रहे मनुष्य के शब्दों को परमेश्वर शब्दों के रूप में लेती है। इससे पता चलता है कि धार्मिक दुनिया में कोई भी परमेश्वर को वास्तव में नहीं जानता है। धार्मिक दुनिया के अधिकांश प्रमुख, द्रोही फरीसी हैं। जो लोग वास्तव में परमेश्वर को जानते हैं वे कभी विश्वास नहीं करेंगे कि बाइबल पूरी तरह से परमेश्वर की प्रेरणा से दी गई है और पूरी तरह से परमेश्वर का वचन है। वे निश्चित रूप से आँखें बंद करके बाइबल की पूजा नहीं करेंगे और यहाँ तक कि बाइबल को परमेश्वर के रूप में भी नहीं मानेंगे। धार्मिक दुनिया में यह व्यापक रूप से माना जाता है कि बाइबल को पूर्ण रूप से परमेश्वर की प्रेरणा से दिया गया था और यह परमेश्वर का वचन है, और यह कि बाइबल परमेश्वर का प्रतिनिधित्व कर सकती है। यह सम्पूर्ण धार्मिक दुनिया में सर्वाधिक बेतुकी झूठी धारणा है।
"मेरा प्रभु कौन है" फ़िल्म की स्क्रिप्ट से लिया गया अंश
बाइबल का सार—ईश्वर के कार्य को जानना—इसे सही से पढ़ना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें