चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रभु यीशु का दूसरा आगमन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं। हम सभी सत्य-के-साधकों का यहाँ आने और देखने के लिए स्वागत करते हैं।

菜单

घर

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की मूलभूत मान्यताएँ

(1)  सर्वशक्तिमान परमेश्वर की  कलीसिया  के सिद्धांत ईसाई धर्म के सिद्धांत बाइबल से उत्पन्न होते हैं, और  सर्वशक्तिमान परमेश्वर  की क...

बुधवार, 8 जनवरी 2020

Hindi Christian Songs Lyrics | परमेश्वर चाहता है इंसानियत जीती रहे

Hindi Christian Songs Lyrics | परमेश्वर चाहता है इंसानियत जीती रहे

जब इंसानियत मैल से भरी थी, कुछ हद तक नाफ़र्मानी करती थी,
तो अपने उसूलों और सार की ख़ातिर परमेश्वर को उसे तबाह करना पड़ा।
इंसानों के विद्रोह की वजह से परमेश्वर को उनसे नफ़रत थी।
मगर उनकी तबाही के बावजूद,
उसका दिल ना बदला, उसकी दया बनी रही।

परमेश्वर को इंसान से हमदर्दी थी,
वो हर तरह से उसका उद्धार करना चाहता था।
मगर परमेश्वर के उद्धार को नकारकर,
इंसान नाफ़र्मानी करता रहा।
परमेश्वर ने हर तरह से पुकारा, ख़बरदार किया, मदद की, पोषण दिया,
मगर इंसान ने इसे ना समझा, और ना सराहा। 

इस तरह परमेश्वर ने बहुत बर्दाश्त किया,
दर्द में, इंसान के मुड़ने का इंतज़ार किया।
अपनी हद पे पहुँचकर, जो करना था, वही किया।
उस पल से, जब परमेश्वर ने तबाही की योजना बनाई,
योजना की शुरुआत के लम्हे तक, 
ये वक्त था इंसान के पलटने का।
ये आख़िरी मौका था, जो परमेश्वर ने इन्सान को दिया।
ये आख़िरी मौका था, जो परमेश्वर ने इन्सान को दिया,
इन्सा को दिया, इन्सा को दिया।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
शायद आपको पसंद आये:
Hindi Praise and Worship Songs - A Collection of Hymns - Well Worth Listening to


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts