चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रभु यीशु का दूसरा आगमन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं। हम सभी सत्य-के-साधकों का यहाँ आने और देखने के लिए स्वागत करते हैं।

菜单

घर

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की मूलभूत मान्यताएँ

(1)  सर्वशक्तिमान परमेश्वर की  कलीसिया  के सिद्धांत ईसाई धर्म के सिद्धांत बाइबल से उत्पन्न होते हैं, और  सर्वशक्तिमान परमेश्वर  की क...

क्‍वेरी परमेश्वर का प्रेम के लिए तारीख के अनुसार क्रमित पोस्‍ट दिखाए जा रहे हैं. प्रासंगिकता द्वारा क्रमित करें सभी पोस्‍ट दिखाएं
क्‍वेरी परमेश्वर का प्रेम के लिए तारीख के अनुसार क्रमित पोस्‍ट दिखाए जा रहे हैं. प्रासंगिकता द्वारा क्रमित करें सभी पोस्‍ट दिखाएं

बुधवार, 13 मई 2020

प्रभु पहले ही लौट आया है—वह सर्वशक्तिमान परमेश्वर है, अंत के दिनों का मसीह


"जो जय पाए उसे मैं अपने परमेश्‍वर के मन्दिर में एक खंभा बनाऊँगा, और वह फिर कभी बाहर न निकलेगा; और मैं अपने परमेश्‍वर का नाम और अपने परमेश्‍वर के नगर अर्थात् नये यरूशलेम का नाम, जो मेरे परमेश्‍वर के पास से स्वर्ग पर से उतरनेवाला है, और अपना नया नाम उस पर लिखूँगा" (प्रकाशितवाक्य 3:12)।(© BSI ) "प्रभु परमेश्‍वर, जो है और जो था और जो आनेवाला है, जो सर्वशक्‍तिमान है, यह कहता है, 'मैं ही अल्फ़ा और ओमेगा हूँ'" (प्रकाशितवाक्य 1:8)।(© BSI )

सोमवार, 11 मई 2020

शुद्धिकरण की पीड़ा के मध्य ही शुद्ध बनता है इंसान का प्रेम | Hindi Christian Song With Lyrics

शुद्धिकरण की पीड़ा के मध्य ही शुद्ध बनता है इंसान का प्रेम | Hindi Christian Song With Lyrics

अपनी ज़िंदगी में सहे पतरस ने,
दर्द से भरे सैंकड़ों इम्तहान।
परमेश्वर के लिये उसके सबसे ऊँचे प्रेम की बुनियाद था ऐसा शोधन।
उसके पूरे जीवन का ये सबसे अहम अनुभव था।

रविवार, 10 मई 2020

मसीही गीत | विश्वास के लिए मुख्य है परमेश्वर के वचनों को जीवन की वास्तविकता के रूप में स्वीकार करना

मसीही गीत | विश्वास के लिए मुख्य है परमेश्वर के वचनों को जीवन की वास्तविकता के रूप में स्वीकार करना

परमेश्वर पर विश्वास नहीं होना चाहिए
चमत्कारों और संकेतों को देखने के उद्देश्य से,
नहीं होना चाहिए तुम्हारी व्यक्तिगत देह के लिए।

शनिवार, 9 मई 2020

सिर्फ परमेश्‍वर का प्रेम ही वास्‍तविक है


शियाओडॉन्ग, शिचुआन प्रांत
परमेश्‍वर ने कहा, "चीनी राष्ट्र जो हज़ारों वर्षों से भ्रष्ट रहा है और इसका ऐसा होना आज तक जारी है। सभी प्रकार के 'जीवाणुओं' का फैलना जारी है और वे प्रत्येक स्थान पर महामारी के समान फैल रहे हैं; यह देखने के लिए कि लोगों में कितने जीवाणु हैं, लोगों के सम्बन्धों को देख लेना ही पर्याप्त है। ऐसे संकीर्ण और जीवाणुओं से संक्रमित क्षेत्र में अपने कार्य को विकसित करना परमेश्वर के लिए अत्यन्त कठिन है। लोगों के व्यक्तित्व, स्वभाव, जिस रीति से वे कार्य करते हैं, अपने जीवनों में वे जिस प्रत्येक बात को व्यक्त करते हैं और उनके आपसी सम्बन्ध विश्वास करने से परे तक टूटे हुए हैं …" ("वचन देह में प्रकट होता है" में "मार्ग… (6)")।

बुधवार, 6 मई 2020

उद्धार का अर्थ क्या है? हम परमेश्वर का उद्धार कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

लेखिका जुनयिंग
परमेश्वर द्वारा बचाया जाना किसी मुसीबत से बचाये जाने जैसा नहीं है। यह किसी अमीर की किसी गरीब को दी जाने वाली मदद नहीं है, यह मरीज़ की जान बचाने वाला कोई डॉक्टर नहीं है, और न ही यह किसी परोपकारी संस्था या किसी भले मनुष्य की मदद है।

मंगलवार, 5 मई 2020

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की मूलभूत मान्यताएँ

ईसाई धर्म के सिद्धांत बाइबल से उत्पन्न होते हैं, और सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया के सिद्धांत उन सभी सच्चाइयों से उत्पन्न होते हैं, जो परमेश्वर द्वारा सृष्टि के समय से लेकर व्यवस्था के युग, अनुग्रह के युग और राज्य के युग के कार्य के दौरान व्यक्त किए गए हैं।

शनिवार, 2 मई 2020

परमेश्वर के वचनों के मूल की थाह पा नहीं सकता कोई | Hindi Christian Song With Lyrics

परमेश्वर के वचनों के मूल की थाह पा नहीं सकता कोई | Hindi Christian Song With Lyrics

कौन है संसार में रहता नहीं जो
परमेश्वर के अनुग्रह के भीतर?
भौतिक आशीषें न दी होतीं

शुक्रवार, 1 मई 2020

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन "परमेश्वर के स्वभाव को समझना अति महत्वपूर्ण है" (अंश 1)


सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन "परमेश्वर के स्वभाव को समझना अति महत्वपूर्ण है" (अंश 1)

सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं, "परमेश्वर का स्वभाव एक ऐसा विषय है जो बहुत गूढ़ दिखाई देता है और जिसे आसानी से स्वीकार नहीं किया जाता, क्योंकि उसका स्वभाव मनुष्यों के व्यक्तित्व के समान नहीं है। परमेश्वर के पास भी आनन्द, क्रोध, दुखः, और खुशी की भावनाएँ हैं, परन्तु ये भी भावनाएँ उन मनुष्यों की भावनाओं से जुदा हैं।

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

परमेश्वर के दैनिक वचन "देह की चिन्ता करने वालों में से कोई भी कोप के दिन से नहीं बच सकता है" (अंश 1)


परमेश्वर के दैनिक वचन "देह की चिन्ता करने वालों में से कोई भी कोप के दिन से नहीं बच सकता है" (अंश 1)

आज, मैं तुम लोगों के स्वयं के जीवित रहने के वास्ते तुम लोगों को इस प्रकार से धिक्कारता हूँ, ताकि मेरा कार्य सुचारू रूप से प्रगति करे, और सम्पूर्ण जगत में मेरा आरंभिक कार्य, मेरे वचनों, अधिकार, प्रताप और मेरे न्याय को सभी देशों और राष्ट्रों के लोगों के लिए प्रकट करते हुए, और भी अधिक उचित ढंग से और पूरी तरह से किया जा सके।

सोमवार, 27 अप्रैल 2020

बाइबल के अनुसार पाप क्या है? ईसाई कैसे पाप से छुटकारा पा सकते हैं?

प्रभु यीशु ने कहा, "मैं तुम से सच सच कहता हूँ कि जो कोई पाप करता है वह पाप का दास है। दास सदा घर में नहीं रहता; पुत्र सदा रहता है" (यूहन्ना 8:34-35)। प्रभु के वचन हमें बताते हैं कि अगर लोग अपने आप को पाप के बंधन और बेड़ियों से मुक्त नहीं कर पाते, और वे पाप करना जारी रखते हैं, तो वे पाप के गुलाम हैं और कभी भी परमेश्वर के राज्य में प्रवेश नहीं करेंगे। बाइबल के इस अंश को पढ़कर, कई विश्वासी भाई-बहन यह सोचेंगे कि किस तरह वे दिन में पाप करते हैं और रात में उन्हें कबूल करते हैं, और तब वे चिंता करेंगे कि वे पाप में जीते हैं और परमेश्वर के राज्य में प्रवेश नहीं कर सकते, और वे दिल से दुखी रहेंगे। वे प्रभु में विश्वास करते हैं, तो वे खुद को पाप से मुक्त क्यों नहीं कर पाते? हम पाप की बेड़ियों से कैसे छुटकारा पा सकते हैं? अब हम सत्य के इस पहलू पर सहभागिता करेंगे।

रविवार, 26 अप्रैल 2020

Chinese Christian Song | पतरस जानता था परमेश्वर को सबसे अच्छी तरह (Hindi Subtitles)

Chinese Christian Song | पतरस जानता था परमेश्वर को सबसे अच्छी तरह (Hindi Subtitles)

बरसों रहा पतरस परमेश्वर का वफ़ादार,
फिर भी दिल उसका नहीं था कभी शिकायती।
अय्यूब तक नहीं था उसके बराबर
युगयुगांतर में संत तो और भी थे पीछे।

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

परमेश्वर के लिए गवाही देना मानव का कर्तव्य है | Hindi Christian Song With Lyrics

परमेश्वर के लिए गवाही देना मानव का कर्तव्य है | Hindi Christian Song With Lyrics

परमेश्वर तुम लोगों को जीवन देता है;
ये एक उपहार है जिसे तुम उससे प्राप्त करते हो।
और इसलिए तुम्हारा कर्तव्य है कि तुम उसके लिए गवाही दो।

बुधवार, 22 अप्रैल 2020

Christian Dance | परमेश्वर के घर में एकत्रित होना | Praise Song

Christian Dance | परमेश्वर के घर में एकत्रित होना | Praise Song

दूर तलक से सफ़र करके आते हैं हम, परमेश्वर के घर में इकट्ठे होते हैं हम।
परमेश्वर के वचनों को खाते-पीते, कलीसिया का जीवन जीते हैं हम।
परमेश्वर के वचनों का अनुभव, अभ्यास करते हैं, सत्य की समझ का आनन्द लेते हैं हम।

मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

ईसाई गीत | परमेश्वर को अर्पित करना सबसे मूल्यवान बलिदान (Hindi Subtitles)

ईसाई गीत | परमेश्वर को अर्पित करना सबसे मूल्यवान बलिदान (Hindi Subtitles)

बरसों की मुश्किलों, ताड़ना और शुद्धिकरण के बाद,
आख़िरकार तूफ़ानों से टूट चुका इंसान,
हालांकि मनुष्य ने अतीत की "महिमा" और "प्रणय" को खो दिया है, 
उसने अनजाने में मनुष्य होने के सत्य को समझ लिया है,
और मानवजाति को बचाने के परमेश्वर के सालों के समर्पण को भी समझ गया है।
और मानवजाति को बचाने के परमेश्वर के सालों के समर्पण को भी समझ गया है।

सोमवार, 20 अप्रैल 2020

Christian Music Video | परमेश्वर का प्रेम और सार है निस्वार्थ | English Gospel Song

Christian Music Video | परमेश्वर का प्रेम और सार है निस्वार्थ | English Gospel Song

परमेश्वर देता है अपना सर्वोत्तम पक्ष।
चीज़ें उत्तम, सर्वोत्तम चीज़ें देता है।
बिना बताये, दुखों को बिना दिखाए,
सहता है परमेश्वर प्रतीक्षा में ख़ामोशी से।

शनिवार, 18 अप्रैल 2020

अफवाह पर भरोसा करना परमेश्वर के अंतिम दिनों के उद्धार को खोना है

शैतान की अफवाहें हमारे परमेश्वर पर विश्वास के मार्ग में फंदे हैं। जब प्रभु यीशु अपना कार्य किया, तो कई लोग फरीसियों द्वारा गढ़ी गई अफवाहों से धोखा खा गए और इस प्रकार वे प्रभु के उद्धार को प्राप्त करने में चूक गए, जबकि कुछ लोग उनके गढ़े गए धोखे के आरपार देख पाने में सक्षम हुवे और उन्होंने प्रभु के पदचिन्हों का अनुसरण किया। अब प्रभु की वापसी के समय में, शैतान फिर से अफवाहें फैलाता है। तो हम उसके अफवाहों के आरपार किस प्रकार देख सकते हैं ताकि हम अंत के दिनों के परमेश्वर के उद्धार को न खोएं?

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

खोया फिर पाया

लेखिका: शियेली, अमेरिका
मैं एक खुशनुमा शानदार जीवन-स्तर की तलाश में अमेरिका आया। शुरू के कुछ सालों में तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन वक्त के साथ-साथ मैंने अपनी कम्पनी शुरू कर दी, मेरी अपनी कार और अपना घर वगैरह हो गया।

सोमवार, 13 अप्रैल 2020

मैंने सीसीपी सरकार के झूठ को समझ लिया और परमेश्‍वर के प्रेम ने मुझे वापस अपनी ओर खींच लिया

केमू, दक्षिण कोरिया
"मैं तुमसे एक बार फिर कहता हूँ—परमेश्‍वर के बारे में वह बकवास बन्‍द करो, तुम्‍हें परमेश्‍वर के उन विश्‍वासियों के साथ रिश्‍ता रखने की इजाज़त नहीं है। अगर मैंने पाया कि तुम उनके सम्‍पर्क में हो, तो मैं तुम्‍हारे फ़ोन के टुकड़े-टुकड़े कर दूँगा!"
"क्‍यों? आप मेरी आस्‍था के आड़े क्‍यों आ रहे हैं?" मेरी बीवी ने पूछा, उसके चेहरे पर हैरानी का भाव था।

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

Hindi Christian Song 2020 | परमेश्वर द्वारा प्राप्त लोगों ने वास्तविकता प्राप्त की है

Hindi Christian Song 2020 | परमेश्वर द्वारा प्राप्त लोगों ने वास्तविकता प्राप्त की है

ईश्वर व्यावहारिक ईश्वर है।
उसका सारा कार्य, सब वचन,
सच्चाई जो उसने व्यक्त की, व्यावहारिक हैं।
बाक़ी सब खोखला और अनुचित है।

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

वही पात्र हैं सेवा के जो अंतरंग हैं परमेश्वर के | Hindi Christian Song With Lyrics

वही पात्र हैं सेवा के जो अंतरंग हैं परमेश्वर के | Hindi Christian Song With Lyrics

जो करते सेवा परमेश्वर की, वही होने चाहिये अंतरंग उसके,
प्रिय हों परमेश्वर को, निष्ठावान हों परमेश्वर के।
काम करो सामने या पीठ पीछे दूसरों की,
परमेश्वर का आनंद पाते हो तुम,
और अडिग रहोगे सम्मुख परमेश्वर के तुम।

Popular Posts