Christian Dance | परमेश्वर के घर में एकत्रित होना | Praise Song
दूर तलक से सफ़र करके आते हैं हम, परमेश्वर के घर में इकट्ठे होते हैं हम।
परमेश्वर के वचनों को खाते-पीते, कलीसिया का जीवन जीते हैं हम।
खालीपन, पीड़ा, उलझन—सब अतीत की बातें हैं।
परमेश्वर के वचन हमें साथ लाये हैं;
कितना मधुर है इसका आनंद लेना।
मसीह की चरवाही पाने का सौभाग्य लिए,
सत्य समझते, परमेश्वर की स्तुति करते हुए, मुक्त हैं हमारे दिल!
हम परमेश्वर के घर में इकट्ठे होकर ईश-वचनों की संगति का आनंद लेते हैं
ईश-वचनों को समझते हुए, प्रकाशित हैं हमारे दिल, और हर चीज़ में अभ्यास का मार्ग है।
एक-दूसरे को सहारा देते, मदद करते, हम ईश-वचनों का, सत्य का पालन करते हैं।
झूठ कपट को छोड़ हम ईमानदार बनना सीखते हैं।
परमेश्वर के वचन हमें साथ लाते हैं, हमारे दिल जुड़ते हैं, हम आपस में प्रेम करते और बेहद करीब हैं।
हम मिलजुलकर, निष्ठा से अपना कर्तव्य निभाते हैं;
परमेश्वर से हम प्रेम करते, उसकी स्तुति करते हैं, हम कितने धन्य हैं!
बीते समय को देखते हैं जब, खट्टा-मीठा अनुभव करते हैं,
ये हमारी अमिट यादें हैं।
हमने ईश-वचनों के न्याय का अनुभव किया है, उसके प्रेम का बहुत स्वाद चखा है।
परीक्षा और शोधन के बाद, जीवन स्वभाव हमारा बदला है।
परमेश्वर की गवाही का बीड़ा उठाते हैं, हम अलग दिशाओं में जाते हैं।
परमेश्वर के वचन आगे की राह दिखाते हैं, धरती पर हम सुसमाचार फैलाते हैं।
परमेश्वर के वचन हमें साथ लाये हैं; परमेश्वर से प्रेम के मायने हैं, उसकी इच्छा के लिए विचारशील होना।
चाहे हो पीड़ा कितनी भी, हम न कभी पीछे हटेंगे;
हमेशा हम परमेश्वर से प्रेम करेंगे, उसकी गवाही देंगे, हम उसके प्रति अंत तक ईमानदार रहेंगे।
परमेश्वर के वचन हमें साथ लाये हैं;
राज्य का सुसमाचार फैलाओ, परमेश्वर की इच्छा का पालन करो।
हम परमेश्वर की महिमा के दिवस को तरसते हैं, जब हम सब फिर से साथ हो सकेंगे,
परमेश्वर के साथ हमेशा, हमेशा!
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
बिना सीमित की महिमा करो, उनके लोग एक मन से उनकी प्रशंसा करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें