चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रभु यीशु का दूसरा आगमन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं। हम सभी सत्य-के-साधकों का यहाँ आने और देखने के लिए स्वागत करते हैं।

菜单

घर

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की मूलभूत मान्यताएँ

(1)  सर्वशक्तिमान परमेश्वर की  कलीसिया  के सिद्धांत ईसाई धर्म के सिद्धांत बाइबल से उत्पन्न होते हैं, और  सर्वशक्तिमान परमेश्वर  की क...

सोमवार, 12 नवंबर 2018

Hindi Christian Skit | गौशाला में सभा | Why Do Christians in China Have to Gather Secretly?

Hindi Christian Skit | गौशाला में सभा | Why Do Christians in China Have to Gather Secretly?


ईसाइयों पर नास्तिक सीसीपी सरकार के अत्याचार दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। विश्वासियों को हर मोड़ पर अपनी आस्था के अभ्यास के लिये पाबंदियों का सामना करना पड़ रहा है; उन्हें ऐसा कोई स्थान नहीं मिल पाता जहाँ वे शांति और सुकून से सभा कर सकें। ऐसी स्थिति में, लियू शियूमिन को भाई-बहनों की सभा अपनी गौशाला में रखनी पड़ती है। लेकिन जब सभा चल रही होती है तो एक के बाद एक, ग्राम कार्यकर्ता आकर ताँक-झाँक करने लगते हैं, तरह-तरह के बहाने बनाते हैं, यहाँ तक कि सीसीपी की पुलिस को भी ले आते हैं... क्या लियू शियूमिन और उनके भाई-बहन सभा कर पाएंगे? क्या वे पकड़े जाएंगे? क्या वे गिरफ्तार होंगे? ‘गौशाला में सभा’नामक यह लघु-नाटिका इस समस्या पर प्रकाश डालती है कि किस तरह ईसाई धर्म में आस्था रखने वाले लोग चीन में सीसीपी सरकार के अत्याचारों के चलते, अपनी आस्था को बचाए रखने का प्रयास कर रहे हैं।

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts