चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रभु यीशु का दूसरा आगमन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं। हम सभी सत्य-के-साधकों का यहाँ आने और देखने के लिए स्वागत करते हैं।

菜单

घर

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की मूलभूत मान्यताएँ

(1)  सर्वशक्तिमान परमेश्वर की  कलीसिया  के सिद्धांत ईसाई धर्म के सिद्धांत बाइबल से उत्पन्न होते हैं, और  सर्वशक्तिमान परमेश्वर  की क...

उद्धार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उद्धार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 8 अप्रैल 2019

2. सच्चा स्वर्गारोहण क्या है?

परमेश्वर की गवाही देते बीस सत्य, उद्धार, परमेश्वर को महिमा, प्रार्थना, विजय

2. सच्चा स्वर्गारोहण क्या है?

संदर्भ के लिए बाइबल के पद:
"आधी रात को धूम मची: 'देखो, दूल्हा आ रहा है! उससे भेंट करने के लिये चलो'" (मत्ती 25:6)।
"देख, मैं द्वार पर खड़ा हुआ खटखटाता हूँ; यदि कोई मेरा शब्द सुनकर द्वार खोलेगा, तो मैं उसके पास भीतर आकर उसके साथ भोजन करूँगा और वह मेरे साथ" (प्रकाशितवाक्य 3:20)।
"यह लिख, कि धन्य वे हैं, जो मेम्ने के विवाह के भोज में बुलाए गए हैं" (प्रकाशितवाक्य 19:9)।

शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018

2. बचाए जाने और उद्धार के बीच सारभूत अंतर क्या है?

उद्धार, परमेश्वर की गवाही देते बीस सत्य, परमेश्वर को जानना, मसीह के कथन

2. बचाए जाने और उद्धार के बीच सारभूत अंतर क्या है

संदर्भ के लिए बाइबल के पद:
"जो मुझ से, 'हे प्रभु! हे प्रभु!' कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है" (मत्ती 7:21)।
"इसलिये तुम पवित्र बनो, क्योंकि मैं पवित्र हूँ" (लैयव्यवस्था 11:45)।

गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

1. बचाया जाना क्या है? उद्धार क्या है?

उद्धार, परमेश्वर की गवाही देते बीस सत्य, परमेश्वर को जानना, मसीह के कथन

1. बचाया जाना क्या है? उद्धार क्या है?

संदर्भ के लिए बाइबल के पद:
"जो विश्‍वास करे और बपतिस्मा ले उसी का उद्धार होगा, परन्तु जो विश्‍वास न करेगा वह दोषी ठहराया जाएगा" (मरकुस 16:16)।
"क्योंकि यह वाचा का मेरा वह लहू है, जो बहुतों के लिये पापों की क्षमा के निमित्त बहाया जाता है" (मत्ती 26:28)।
"जो मुझ से, 'हे प्रभु! हे प्रभु!' कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है" (मत्ती 7:21)।

गुरुवार, 29 नवंबर 2018

23. बचाय जाने के बारे में समझ

उद्धार, परमेश्वर को जानना, मसीह के न्याय के अनुभव की गवाहियाँ

बचाय जाने के बारे में समझ

लिंग क्वींग ग्विंग्ज़्हौ नगर, षंडोंग प्रांत
इन अनेक वर्षों में परमेश्वर का अनुसरण करते हुए, मैंने अपने परिवार और देह के आनंदों को त्याग दिया है, और मैं पूरा दिन कलीसिया में अपना कार्य करने में व्यस्त रही हूँ। इसलिए मैं मानती हूँ: जब तक मैं कलीसिया में मुझे सौंपे गए काम को छोड़ती नहीं हूँ, परमेश्वर को धोखा नहीं देती हूँ, कलीसिया को छोड़ती नहीं हूँ, और अंत तक परमेश्वर का अनुसरण करती हूँ, परमेश्वर मुझे क्षमा करेगा और मैं परमेश्वर द्वारा बचाई जाती रहूंगी। मैं यह भी मानती थी कि मैं परमेश्वर द्वारा मुक्ति के मार्ग पर चल रही हूँ, और मुझे बस इतना करना है कि मुझे अंत तक उसका अनुसरण करना है।

मंगलवार, 20 नवंबर 2018

1. अनुग्रह के युग में परमेश्वर ने मानव जाति को छुटकारा दिलाया था, तो क्यों आखिरी दिनों में उसे न्याय के अपने कार्य को करने की अब भी आवश्यकता है?

परमेश्वर की गवाही देते बीस सत्य, परमेश्वर को जानना, उद्धार

1. अनुग्रह के युग में परमेश्वर ने मानव जाति को छुटकारा दिलाया था, तो क्यों आखिरी दिनों में उसे न्याय के अपने कार्य को करने की अब भी आवश्यकता है?

संदर्भ के लिए बाइबल के पद:

"इसलिये तुम पवित्र बनो, क्योंकि मैं पवित्र हूँ" (लैव्यव्यवस्था 11:45)।

"सबसे मेल मिलाप रखो, और उस पवित्रता के खोजी हो जिसके बिना कोई प्रभु को कदापि न देखेगा" (इब्रानियों 12:14)।
"यदि कोई मेरी बातें सुनकर न माने, तो मैं उसे दोषी नहीं ठहराता; क्योंकि मैं जगत को दोषी ठहराने के लिये नहीं, परन्तु जगत का उद्धार करने के लिये आया हूँ। जो मुझे तुच्छ जानता है और मेरी बातें ग्रहण नहीं करता है उसको दोषी ठहरानेवाला तो एक है: अर्थात् जो वचन मैं ने कहा है, वही पिछले दिन में उसे दोषी ठहराएगा" (युहन्ना 12:47-48)।

मंगलवार, 6 नवंबर 2018

6. यह क्यों कहा जाता है कि भ्रष्ट मानव जाति को देह बने परमेश्वर के उद्धार की अधिक आवश्यकता है?

उद्धार, देहधारण, परमेश्वर की गवाही देते बीस सत्य,यीशु मसीह

6. यह क्यों कहा जाता है कि भ्रष्ट मानव जाति को देह बने परमेश्वर के उद्धार की अधिक आवश्यकता है?

(परमेश्वर के वचन का चुना गया अवतरण)


भ्रष्ट मानवजाति को देह धारण किए हुए परमेश्वर के उद्धार की अत्यधिक आवश्यकता है

परमेश्वर ने देहधारण किया क्योंकि शैतान का आत्मा, या कोई अभौतिक चीज़ उसके कार्य का विषय नहीं है, परन्तु मनुष्य है, जो शरीर से बना है और जिसे शैतान के द्वारा भ्रष्ट किया गया है। निश्चित रूप से चूँकि मनुष्य की देह को भ्रष्ट किया गया है इसलिए परमेश्वर ने हाड़-मांस के मनुष्य को अपने कार्य का विषय बनाया है;इसके अतिरिक्त, क्योंकि मनुष्य भ्रष्टता का विषय है, उसने मनुष्य को अपने उद्धार के कार्य के समस्त चरणों के दौरान अपने कार्य का एकमात्र विषय बनाया है। मनुष्य एक नश्वर प्राणी है, और वह हाड़-मांस एवं लहू से बना हुआ है, और एकमात्र परमेश्वर ही है जो मनुष्य को बचा सकता है। इस रीति से, परमेश्वर को अपना कार्य करने के लिए ऐसा देह बनना होगा जो मनुष्य के समान ही गुणों को धारण करता है, ताकि उसका कार्य बेहतर प्रभावों को हासिल कर सके।

गुरुवार, 18 अक्तूबर 2018

ओहदा खोने के बाद ...

उद्धार, मसीह के न्याय के अनुभव की गवाहियाँ, परमेश्वर की इच्छा

3. ओहदा खोने के बाद ...

हुईमीन जियाओजूओ शहर, हेनान प्रदेश
हर बार जब मैं किसी को बदले जाने और इस कारण उनके दुखी, कमजोर या रुष्ट होने और उनके अनुसरण न करने की घटना को देखती थी या इस बारे मेँ सुनती थी तो ऐसे लोगों के प्रति मेरे मन मेँ निरादर का भाव आ जाता था। मैं सोचती थी कि यह सब इससे अधिक कुछ नहीं है कि कलीसिया के अंतर्गत अलग-अलग लोगों के अलग-अलग कार्य कलाप हैं, यहाँ उच्च और निम्न मेँ कोई भेद नहीं है और हम सब परमेश्वर की संतति हैं तथा ऐसा कुछ भी नहीं है जिसको हम तुच्छ समझें। अत: मैं सोचती थी कि चाहें हम नए विश्वासियों की देख-रेख कर रहे हैं या किसी जनपद का नेतृत्व हमारे हाथ मेँ है; मैने कभी भी नहीं सोचा था कि मेरा पूरा ध्यान ओहदे पर ही केंर्दित था, क्या मै इस तरह की सोच वाली व्यक्ति थी। मैं असंख्य वर्षों तक यह मानने के लिए सहमत नहीं होती कि अपनी बदली होने पर मैं ऐसा कोई शर्मनाक व्यवहार करूंगी...।

बुधवार, 17 अक्तूबर 2018

अपनी असलियत की सही पहचान

उद्धार, मसीह के न्याय के अनुभव की गवाहियाँ

2. अपनी असलियत की सही पहचान

शाओशाओ शूझाऊ शहर, ज़िआंग्सु प्रांत
चर्च के काम-काज की आवश्यकताओं के कारण, मुझे अपने कर्तव्य के निर्वाह के लिए एक दूसरे स्थान पर भेजा गया था। उस समय, उक्त स्थान पर सुसमाचार का कार्य संतोषजनक स्थिति मेँ नहीं था और भाइयों और बहनों की स्थिति समान्यतया अच्छी नहीं थी। लेकिन चूंकि मुझे पवित्र आत्मा का सानिध्य प्राप्त था, प्रतिकूल अवस्था के बावजूद भी मैंने सभी सौंपे हुए कार्य को पूर्ण आत्मविश्वास के साथ हाथ मेँ लिया। सुपुर्द कार्य को स्वीकार करने के बाद, मैंने पूर्ण दायित्व बोध, सम्पूर्ण प्रबुद्धता का अनुभव किया और यह भी सोचा कि मुझमें पर्याप्त इच्छा शक्ति है। मुझे विश्वास था कि मैं समर्थ हूँ और इस दायित्व का निष्पादन भली भाँति कर सकती हूँ।

बुधवार, 26 सितंबर 2018

Hindi Gospel Movie "जागृति" क्लिप 1 - क्या बचाये जाने को पूर्ण उद्धार माना जा सकता है?

Hindi Gospel Movie "जागृति" क्लिप 1 - क्या बचाये जाने को पूर्ण उद्धार माना जा सकता है? 

धार्मिक दुनिया के पादरी और एल्डर्स विश्वासियों को अक्सर यह उपदेश देते हैं कि प्रभु यीशु में विश्वास करने से उनके पाप माफ़ हो जाएंगे, और उनकी आस्था उन्हें धर्मी बना देती है, और जब एक बार कोई बचा लिया जाता है, तो वह हमेशा के लिए बचा लिया जाता है। इसके चलते बहुत-से विश्वासी यकीन करते हैं कि जब प्रभु लौटेंगे, तो हम फ़ौरन स्वर्गारोहित हो जाएँगे और स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर लेंगे।

बुधवार, 19 सितंबर 2018

Hindi Christian Movie | उद्धार | Does Being Saved Represent Full Salvation?

Hindi Christian Movie | उद्धार | Does Being Saved Represent Full Salvation?


उद्धार क्या है? प्रभु यीशु में विश्वास करने वाले सोचते हैं कि अगर वे ईमानदारी से प्रभु से प्रार्थना करें, अपने पापों को स्वीकार करें और पश्चाताप करें तो उनके पापों को क्षमा कर दिया जाएगा और उनका उद्धार हो जाएगा। फिर जब प्रभु आएंगे तो उनको सीधे स्वर्ग के राज्य में आरोहित किया जाएगा। मगर क्या उद्धार पाना वाकई इतना आसान है?

सोमवार, 17 सितंबर 2018

Hindi Church Life Movie Trailer "उद्धार" | What Exactly Is True Salvation

Hindi Church Life Movie Trailer "उद्धार" | What Exactly Is True Salvation


उद्धार क्या है? प्रभु यीशु में विश्वास करने वाले सोचते हैं कि अगर वे ईमानदारी से प्रभु से प्रार्थना करें, अपने पापों को स्वीकार करें और पश्चाताप करें तो उनके पापों को क्षमा कर दिया जाएगा और उनका उद्धार हो जाएगा। फिर जब प्रभु आएंगे तो उनको सीधे स्वर्ग के राज्य में आरोहित किया जाएगा। मगर क्या उद्धार पाना वाकई इतना आसान है?

फ़िल्म के नायक, शू जिकियां ने बरसों से परमेश्वर में विश्वास किया, पूरे उत्साह से परमेश्वर के लिए खर्च किया और अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए सब कुछ त्याग दिया। इसके लिए, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने उन्हें गिरफ़्तार करके यातनाएं भी दी।

मंगलवार, 28 अगस्त 2018

Welcome the Second Coming of Christ | Best Hindi Christian Movie "मायाजाल को तोड़ दो" (Hindi Dubbed)

Welcome the Second Coming of Christ | Best Hindi Christian Movie "मायाजाल को तोड़ दो" (Hindi Dubbed)

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया के प्रचारकों के साथ कुछ साहचर्य और वाद-विवाद करने के बाद, आखिरकार फू जिंहुआ समझ गयी: हम परमेश्वर के विश्वासियों को केवल बाइबल से ही चिपके नहीं रहना चाहिए और बाइबल में जो कुछ भी है उस तक परमेश्वर को सीमित नहीं रखना चाहिए। हमें बाइबल से परे जाने में सक्षम होना चाहिए।

सोमवार, 9 जुलाई 2018

भ्रष्ट मानवजाति को देह धारण किए हुए परमेश्वर के उद्धार की अत्यधिक आवश्यकता है

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन, अवतरण, उद्धार,

भ्रष्ट मानवजाति को देह धारण किए हुए परमेश्वर के उद्धार की अत्यधिक आवश्यकता है

परमेश्वर ने देहधारण किया क्योंकि शैतान का आत्मा, या कोई अभौतिक चीज़ उसके कार्य का विषय नहीं है, परन्तु मनुष्य है, जो शरीर से बना है और जिसे शैतान के द्वारा भ्रष्ट किया गया है। निश्चित रूप से चूँकि मनुष्य की देह को भ्रष्ट किया गया है इसलिए परमेश्वर ने हाड़-मांस के मनुष्य को अपने कार्य का विषय बनाया है; इसके अतिरिक्त, क्योंकि मनुष्य भ्रष्टता का विषय है, उसने मनुष्य को अपने उद्धार के कार्य के समस्त चरणों के दौरान अपने कार्य का एकमात्र विषय बनाया है। मनुष्य एक नश्वर प्राणी है, और वह हाड़-मांस एवं लहू से बना हुआ है, और एकमात्र परमेश्वर ही है जो मनुष्य को बचा सकता है। इस रीति से, परमेश्वर को अपना कार्य करने के लिए ऐसा देह बनना होगा जो मनुष्य के समान ही गुणों को धारण करता है, ताकि उसका कार्य बेहतर प्रभावों को हासिल कर सके।

गुरुवार, 14 जून 2018

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "जब तुम यीशु के आध्यात्मिक शरीर को देख रहे होगे ऐसा तब होगा जब परमेश्वर स्वर्ग और पृथ्वी को नये सिरे से बना चुका होगा"

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "जब तुम यीशु के आध्यात्मिक शरीर को देख रहे होगे ऐसा तब होगा जब परमेश्वर स्वर्ग और पृथ्वी को नये सिरे से बना चुका होगा"


सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "यीशु का लौटना उन लोगों के लिए एक महान उद्धार है जो सत्य को स्वीकार करने में सक्षम हैं, परन्तु उनके लिए जो सत्य को स्वीकार करने में असमर्थ हैं यह निंदा का एक संकेत है। तुम लोगों को अपना स्वयं का रास्ता चुनना चाहिए, और पवित्र आत्मा के विरोध में ईशनिंदा नहीं करनी चाहिए और सत्य को अस्वीकार नहीं करना चाहिए।

बुधवार, 16 मई 2018

How Great Is Our God | Hindi Musical Drama "शिओचेन की कहानी"(6)-वापसी (Hindi Dubbed)

How Great Is Our God | Hindi Musical Drama "शिओचेन की कहानी"(6)-वापसी (Hindi Dubbed)


सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं, "जब तुम थके हो और इस संसार में खुद को तन्हा महसूस करने लगो तो, व्याकुल मत होना, रोना मत। सर्वशक्तिमान परमेश्वर, रखवाला, किसी भी समय तुम्हारे आगमन को गले लगा लेगा। वह तुम्हारी राह देख रहा है, वह तुमतुम्हारे लौटने की प्रतीक्षा में बैठा है। वह उस दिन की प्रतीक्षा में है जब तुमतुम्हारी यादाश्त एकाएक लौट आयेगी..." वचन देह में प्रकट होता है

मंगलवार, 15 मई 2018

How Great Is Our God | Hindi Musical Drama "शिओचेन की कहानी"(5)-बॉल-कक्ष में जीवन (Hindi Dubbed)

How Great Is Our God | Hindi Musical Drama "शिओचेन की कहानी"(5)-बॉल-कक्ष में जीवन (Hindi Dubbed)


मुखौटा पहने जीती हुई, शिओचेन को धीरे-धीरे इस दुनिया ने आत्मसात कर निगल लिया थाI उसने बुरी दुनिया के बुरे तरीकों से के बीच रहते हुए अपनी गरिमा खो दी...

सोमवार, 14 मई 2018

How Great Is Our God | Hindi Musical Drama "शिओचेन की कहानी"(4)-अध:पतन (Hindi Dubbed)

How Great Is Our God | Hindi Musical Drama "शिओचेन की कहानी"(4)-अध:पतन (Hindi Dubbed)


बुरी दुनिया और क्रूर वास्तविकता का सामना करते हुए, दुःख में, शिओचेन ने अपनी ईमानदारी को त्याग दिया और एक मुखौटा पहनने के लिए संघर्ष कियाI उसी पल से, वह खो गई थी...

रविवार, 13 मई 2018

Hindi Musical Drama "शिओचेन की कहानी"(3)-अच्छाई को त्यागना और बुराई का अनुसरण करना (Hindi Dubbed)

Hindi Musical Drama "शिओचेन की कहानी"(3)-अच्छाई को त्यागना और बुराई का अनुसरण करना (Hindi Dubbed)


इस पापी दिलों की दुनिया में जहाँ धन राजा है, सच्ची पवित्र और अच्छी शिओचेन के पास जीवन जीने और अस्तित्व बनाये रखने के लिए क्या विकल्प बचा...

शनिवार, 12 मई 2018

How Great Is Our God | Hindi Musical Drama "शिओचेन की कहानी"(2)-सोने के लिए लड़ाई (Hindi Dubbed)

How Great Is Our God | Hindi Musical Drama "शिओचेन की कहानी"(2)-सोने के लिए लड़ाई (Hindi Dubbed)


जब शिओचेन को सोने का एक बड़ा टुकड़ा मिला, उसने अपने दोस्तों को इसे सांझा करने के लिए बुलायाI लेकिन वह यह नहीं जानती थी कि जब लोग सोना देखते हैं, तो अच्छा और बुरा मानवीय स्वभाव उजागर हो जाता है...

शुक्रवार, 11 मई 2018

How Great Is Our God | Hindi Musical Drama "शिओचेन की कहानी"(1)-रॉक, पेपर, सिज़र्स (Hindi Dubbed)

How Great Is Our God | Hindi Musical Drama "शिओचेन की कहानी"(1)-रॉक, पेपर, सिज़र्स (Hindi Dubbed)

प्यारे बच्चों का एक हँसता-खेलता झुण्ड मासूमियत से एक खेल खेल रहे था, जब बिना सोचे, उन्होंने एक सीधा सवाल उठाया: "मानवजाति कहाँ से आती है?" क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं?
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

Popular Posts