चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रभु यीशु का दूसरा आगमन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं। हम सभी सत्य-के-साधकों का यहाँ आने और देखने के लिए स्वागत करते हैं।

菜单

घर

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की मूलभूत मान्यताएँ

(1)  सर्वशक्तिमान परमेश्वर की  कलीसिया  के सिद्धांत ईसाई धर्म के सिद्धांत बाइबल से उत्पन्न होते हैं, और  सर्वशक्तिमान परमेश्वर  की क...

परमेश्वर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
परमेश्वर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 14 अप्रैल 2019

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने 5/28 झाओयुआन हादसा क्यों गढ़ा?

मा जिन्लोंग (राष्ट्रीय सुरक्षा दल का कप्तान(अध्यक्ष)): तुम्हें सच्चाई बताता हूँ, हान लू। ऐसा नहीं है कि हम उन लोगों को नहीं समझते जो परमेश्वर में विश्वास करते हैं। मेरे मित्रों में परमेश्वर के विश्वासी भी हैं।

बुधवार, 10 अप्रैल 2019

32. बुद्धिमान कुंवारियों को क्या पुरस्कार दिया जाता है? क्या मूर्ख कुंवारियाँ विपत्ति में पड़ जाएँगी?

मसीह अंतिम दिनों में आता है ताकि वे सभी जो सच्चाई से उस पर विश्वास करते हैं उन्हें जीवन प्रदान किया जाए।

परमेश्वर के प्रासंगिक वचन:

"पवित्र आत्मा के कार्य का अनुसरण" करने का मतलब है आज परमेश्वर की इच्छा को समझना, परमेश्वर की वर्तमान अपेक्षाओं के अनुसार कार्य करने में सक्षम होना, आज के परमेश्वर का अनुसरण और आज्ञापालन करने में सक्षम होना, और परमेश्वर के नवीनतम कथनों के अनुसार प्रवेश करना।

शुक्रवार, 16 नवंबर 2018

1. मानव जाति के प्रबंधन से सम्बंधित परमेश्वर के कार्य के तीन चरणों के उद्देश्य को जानो।

परमेश्वर, परमेश्वर की गवाही देते बीस सत्य, परमेश्वर को जानना, यीशु

1. मानव जाति के प्रबंधन से सम्बंधित परमेश्वर के कार्य के तीन चरणों के उद्देश्य को जानो।

परमेश्वर के प्रासंगिक वचन:

मेरी सम्पूर्ण प्रबन्धन योजना, ऐसी योजना जो छः हज़ार सालों तक फैली हुई है, तीन चरणों या तीन युगों को शामिल करती हैः आरंभ में व्यवस्था का युग; अनुग्रह का युग (जो छुटकारे का युग भी है); और अंत के दिनों में राज्य का युग। प्रत्येक युग की प्रकृति के अनुसार मेरा कार्य इन तीनों युगों में तत्वतः अलग-अलग है, परन्तु प्रत्येक चरण में यह मनुष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप है—या बल्कि, अधिक स्पष्ट कहें तो, यह उन छलकपटों के अनुसार किया जाता है जो शैतान उस युद्ध में काम में लाता है जो मैं उसके विरुद्ध शुरू करता हूँ।

गुरुवार, 27 सितंबर 2018

व्यवस्था के युग में कार्य

सत्य,परमेश्वर, व्यवस्था का युग, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन-व्यवस्था के युग में कार्य

वह कार्य जो यहोवा ने इस्राएलियों पर किया, उसने मानवजाति के बीच पृथ्वी पर परमेश्वर के मूल स्थान को स्थापित किया जो कि वह पवित्र स्थान भी था जहाँ वह उपस्थित रहता था। उसने अपने कार्य को इस्राएल के लोगों तक ही सीमित रखा। आरम्भ में, उसने इस्राएल के बाहर कार्य नहीं किया; उसके बजाए, उसने ऐसे लोगों को चुना जिन्हें उसने अपने कार्यक्षेत्र को सीमित रखने के लिए उचित पाया। इस्राएल वह जगह है जहाँ परमेश्वर ने आदम और हव्वा की रचना की, और उस जगह की धूल से यहोवा ने मनुष्य को बनाया; यह स्थान पृथ्वी पर उसके कार्य का आधार बन गया। इस्राएली, जो नूह के वंशज थे, और आदम के भी वंशज थे, पृथ्वी पर यहोवा के कार्य की मानवीय बुनियाद थे।

मंगलवार, 21 अगस्त 2018

लोगों! आनंद मनाओ!

परमेश्वर, परमेश्वर को महिमा, मसीह के कथन, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन

लोगों! आनंद मनाओ!


मेरी ज्योति में लोग फिर से ज्योति देखते हैं। मेरे वचनों में, लोगों को खुशी देने वाली चीज़ें मिलती हैं। मेरा आगमन पूर्व से हुआ है और वहीं मेरी उत्पत्ति हुई है। जब मेरी महिमा चमकती है, तो सभी राष्ट्र प्रकाशित हो उठते हैं, सभी कुछ रोशनी में आ जाता है, कुछ अंधकार में नहीं रहता। राज्य में, परमेश्वर के साथ उसके लोगों का जीवन इतना प्रसन्न रहता है कि जिसकी तुलना नहीं की जा सकती।

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

इक्कीसवाँ कथन

परमेश्वर, सत्य, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन, मसीह के कथन

इक्कीसवाँ कथन


मनुष्य मेरी ज्योति के बीच में गिरता है और मेरे द्वारा उद्धार के कारण डटा रहता है। जब मैं पूरे विश्व में उद्धार लेकर आता हूँ, तो मनुष्य मेरे पुनरुद्धार के प्रवाह में प्रवेश करने के लिए रास्ते तलाशने की कोशिश करता है; फिर भी बहुत से हैं जिन्हें इस पुनरुद्धार की प्रचण्ड धारा के द्वारा बिना कोई निशान छोड़े साफ कर दिया जाता है। ऐसे बहुत से हैं जिन्हें इन प्रचण्ड जलधाराओं के द्वारा डूबा दिया जाता है और निगल लिया जाता है; और बहुत से हैं, जो प्रचण्ड धारा के मध्य भी डटे रहते हैं, जिन्होंने अपनी दिशा के एहसास को कभी नहीं खोया है, और जिन्होंने आज तक इस प्रचण्ड धारा का इसी तरह अनुसरण किया है।

बुधवार, 15 अगस्त 2018

Hindi Gospel Movie clip "परमेश्वर में आस्था" (6) - परमेश्वर में सच्चे विश्वास का क्या अर्थ है? (Hindi Dubbed)

Hindi Gospel Movie clip "परमेश्वर में आस्था" (6) - परमेश्वर में सच्चे विश्वास का क्या अर्थ है? (Hindi Dubbed)


बहुत से लोगों का मानना है कि परमेश्वर में विश्वास करना बाइबल में विश्वास करना है, और प्रभु के लिए कष्ट उठाकर कार्य करना परमेश्वर में विश्वास करने की वास्तविकता है। इस धार्मिक संसार में कोई भी अच्छे प्रकार से यह नहीं समझ पाया कि परमेश्वर में सच्चा विश्वास रखने का अर्थ क्या है।

Hindi Gospel Movie clip "परमेश्वर में आस्था" (5) - क्या प्रभु में विश्‍वास का सच प्रभु के लिए परिश्रम पूर्वक कार्य करना है? (Hindi Dubbed)

Hindi Gospel Movie clip "परमेश्वर में आस्था" (5) - क्या प्रभु में विश्‍वास का सच प्रभु के लिए परिश्रम पूर्वक कार्य करना है? (Hindi Dubbed)

अधिकांश विश्वासियों का मानना है कि यदि हम प्रभु का नाम लेते हैं, प्रार्थना करते है, बाइबल पढ़ते हैं और बैठकों में जाते हैं, और यदि हम वस्तुओं का त्याग करते हैं, प्रभु के लिए खर्च और कष्ट उठाकर कार्य करते हैं, तो यह प्रभु में सच्चा विश्वास है, और जब प्रभु लौटेंगे तब हम स्वर्ग के राज्य में आरोहित किए जाने में सक्षम होंगे।

मंगलवार, 14 अगस्त 2018

"परमेश्वर में आस्था" (3) - परमेश्वर के कार्य और प्रकटन धार्मिक समुदाय के लिए क्या लाते हैं?

Hindi Gospel Movie clip "परमेश्वर में आस्था" (3) - परमेश्वर के कार्य और प्रकटन धार्मिक समुदाय के लिए क्या लाते हैं? (Hindi Dubbed)

हर बार परमेश्वर देहधारी हो जाते हैं और अपना कार्य करने के लिए प्रकट होते हैं, शैतान की बुरी शक्तियाँ असभ्य तरीके से सत्य के मार्ग को नकारती हैं और उसकी निंदा करती है। इस प्रकार, आध्यात्मिक संसार में युद्ध उत्पन्न होता है जो धार्मिक संसार का बँटवारा करता है और उसे उजागर करता है। प्रभु यीशु ने कहा था, "यह न समझो कि मैं पृथ्वी पर मिलाप कराने आया हूँ; मैं मिलाप कराने नहीं, पर तलवार चलवाने आया हूँ" (मत्ती 10: 34)। जब प्रभु यीशु प्रकट हुए और अनुग्रह के युग में अपना कार्य किया, यहूदी धर्म अनेक धार्मिक समुदायों में बंट गया। अब अंत के दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकटीकरण और कार्य करने से धार्मिक संसार बहुत बड़े खुलासे के अधीन है, गेंहू और जंगली दाने के पौधे, भेड़ और बकरियां, बुद्धिमान कुंवारियां और मूर्ख कुंवारियां, अच्छे सेवकों और बुरे सेवकों– सभी का, उनके अपने तरीके से खुलासा होगा। परमेश्वर की बुद्धि और चमत्कार वास्तव में अगाध हैं!

Hindi Gospel Movie clip "परमेश्वर में आस्था" (2) - क्या सीसीपी और धार्मिक मंडलियों द्वारा निंदित मार्ग सही मार्ग नहीं है? (Hindi Dubbed)

Hindi Gospel Movie clip "परमेश्वर में आस्था" (2) - क्या सीसीपी और धार्मिक मंडलियों द्वारा निंदित मार्ग सही मार्ग नहीं है? (Hindi Dubbed)


बहुत से लोग परमेश्वर के वचनों और कार्यों पर इन कृत्यों को आधारित किए बिना ही सत्य का मार्ग प्राप्त करते और खोजते हैं। इसके बजाय वे धार्मिक संसार के चलनों का पालन करते हैं और वे मानते हैं कि जिसकी चीन की साम्यवादी सरकार और धार्मिक संसार निंदा करते हैं वह सही मार्ग नहीं है – क्या यह मार्ग अपनाना सही है?

सोमवार, 13 अगस्त 2018

बीसवाँ कथन

परमेश्वर, राज्य, विश्वास, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन, मसीह के कथन

बीसवाँ कथन


मेरे घर की धन-सम्पति असंख्य और अथाह है, फिर भी उनका आनन्द उठाने के लिए मनुष्य मेरे पास कभी नहीं आया। वह अपने आप में उनका आनन्द उठाने में असमर्थ है, और न ही अपने स्वयं की कोशिशों से अपने आप को बचाने में समर्थ है; उसके बजाए, उसने हमेशा अपना भरोसा दूसरों पर रखा है। उन सब ने जिनको मैं देखता हूँ, किसी ने भी समझते-बूझते और प्रत्यक्ष रूप से मेरी खोज नहीं की है। दूसरों के आग्रह से वे सभी भीड़ का अनुसरण करते हुए मेरे सामने आते हैं, और वे कीमत चुकाने या अपने जीवन को समृद्ध करने के लिए समय बिताने को तैयार नहीं हैं।

रविवार, 12 अगस्त 2018

Hindi Gospel Movie clip "परमेश्वर में आस्था" (1) - क्या सत्ताधारियों के आदेशों का पालन करना परमेश्वर के आदेशों के पालन की तरह ही है? (Hindi Dubbed)

Hindi Gospel Movie clip "परमेश्वर में आस्था" (1) - क्या सत्ताधारियों के आदेशों का पालन करना परमेश्वर के आदेशों के पालन की तरह ही है? (Hindi Dubbed)


बाइबल में पौलुस ने कहा, "हर एक व्यक्‍ति शासकीय अधिकारियों के अधीन रहे, क्योंकि कोई अधिकार ऐसा नहीं जो परमेश्‍वर की ओर से न हो; और जो अधिकार हैं, वे परमेश्‍वर के ठहराए हुए हैं। इसलिये जो कोई अधिकार का विरोध करता है, वह परमेश्‍वर की विधि का सामना करता है, और सामना करनेवाले दण्ड पाएँगे" (रोमियों 13: 1-2) हम विश्वासियों को सत्ताधारियों के साथ कैसे व्यवहार करना चाहिए? क्या सत्ताधारियों के आदेशों का पालन करना परमेश्वर के आदेशों के पालन की तरह ही है?

शुक्रवार, 20 जुलाई 2018

Hindi Documentary Trailer "वह जिसका हर चीज़ पर प्रभुत्व है" | व्यवस्था जारी करना

Hindi Documentary Trailer "वह जिसका हर चीज़ पर प्रभुत्व है" | व्यवस्था जारी करना


यहोवा परमेश्वर ने इस्राएलियों को जो आदेश और व्यवस्थाएँ जारी की थीं, उनका न केवल मानव व्यवस्था पर गहरा असर पड़ा था, बल्कि उन्होंने मानव समाजों में नैतिक सभ्यता और लोकतांत्रिक संस्थानों की स्थापना और गठन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ईसाई संगीतमय वृत्तचित्र—वह जिसका हर चीज़ पर प्रभुत्व है—शीघ्र ही ऐतिहासिक सत्य प्रस्तुत करेगा!

गुरुवार, 19 जुलाई 2018

अंतिम दिनों के मसीह के कथन "स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है (III) परमेश्वर का अधिकार (II)" (भाग पांच)

अंतिम दिनों के मसीह के कथन "स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है (III) परमेश्वर का अधिकार (II)" (भाग पांच)

इस वीडियो में परमेश्वर के वचन "वचन देह में प्रकट होता है" पुस्तक से हैं। इस वीडियो की सामग्री: मृत्यु: छठवां घटनाक्रम 1. केवल सृष्टिकर्ता के पास ही मनुष्य के जीवन एवं मृत्यु के ऊपर सामर्थ्य है। 2. मृत्यु के भय के द्वारा ऐसे व्यक्ति का निरन्तर पीछा किया जाएगा जो सृष्टिकर्ता की संप्रभुता को नहीं जानता है 3. एक ऐसा जीवन जो प्रसिद्धि एवं सौभाग्य की तलाश करते हुए गुज़रा है मृत्यु का सामना होने पर उसे नुकसान होगा

बुधवार, 4 जुलाई 2018

"बदलाव की घड़ी" | Hear the Voice of God and Be Raptured Into the Kingdom of Heaven (Hindi Trailer)

"बदलाव की घड़ी" | Hear the Voice of God and Be Raptured Into the Kingdom of Heaven (Hindi Trailer)


सू मिंग्यू मुख्य-भूमि चीन में एक गृह कलीसिया में उपदेशिका हैं। वर्षों से वे प्रभु की धर्मनिष्ठ सेविका रही हैं, जो प्रभु के लिए उपदेश देने का कार्य करती हैं और कलीसिया के कार्य का भार उठाने पर ज़ोर देती हैं। वे बाइबल में पौलुस के कथन पर चलती हैं, यह समझते हुए कि केवल प्रभु में विश्वास कर लेने मात्र से धार्मिक कहलाया जा सकता है और अनुग्रह द्वारा रक्षा मिल सकती है।

रविवार, 1 जुलाई 2018

Hindi Christian Music Video 2018 "परमेश्वर का सच्चा प्यार" Praise Almighty God (Korean Song Hindi Subtitle)

Hindi Christian Music Video 2018 "परमेश्वर का सच्चा प्यार" Praise Almighty God (Korean Song Hindi Subtitle)

आज फिर मैं परमेश्वर के सामने खड़ा हूं, देखता हूं उसका सुंदर मुखड़ा। आज फिर मैं परमेश्वर के सामने खड़ा हूं, छोड़ आया हूं मैं पिछली ज़िंदगी आवारगी की। आज फिर मैं परमेश्वर के सामने खड़ा हूं, उसके वचनों से मैं भर जाता हूं परमानंद से, मिलता है जो उसकी दया से। आज फिर मैं परमेश्वर के सामने खड़ा हूं, दिल बहुत कुछ कहना चाहता है।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "परमेश्वर का कार्य एवं मनुष्य का रीति व्यवहार" (भाग एक)

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "परमेश्वर का कार्य एवं मनुष्य का रीति व्यवहार" (भाग एक)


सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "परमेश्वर के कार्य के प्रत्येक उदाहरण में ऐसे दर्शन हैं जिन्हें मनुष्य के द्वारा पहचाना जाना चाहिए, ऐसे दर्शन जिनका अनुसरण मनुष्य के प्रति परमेश्वर की उचित अपेक्षाओं के द्वारा किया जाता है। बुनियाद के रूप में इन दर्शनों के बिना, मनुष्य साधारण तौर पर रीति व्यवहार में असमर्थ होगा, और न ही मनुष्य बिना लड़खड़ाए परमेश्वर का अनुसरण करने के योग्य होगा।

गुरुवार, 28 जून 2018

New Hindi Christian Song 2018 | इंसान शायद समझ ले उसे, उम्मीद है परमेश्वर को

New Hindi Christian Song 2018 | इंसान शायद समझ ले उसे, उम्मीद है परमेश्वर को

मानवजाति से परमेश्वर के पहले संपर्क से लेकर, करता आ रहा है वो प्रकट निरंतर, बिना रुके अपने सार को, वो क्या है और उसके पास है क्या। चाहे अनेक युगों के लोग देख और समझ पाएं या नहीं, पर अपने स्वभाव और सार को दिखाने के लिए परमेश्वर बोलता और करता है काम।

शनिवार, 23 जून 2018

God Is Great | Hindi Christian Song "परमेश्वर सबकी पूर्ण देखभाल करता है"

God Is Great | Hindi Christian Song "परमेश्वर सबकी पूर्ण देखभाल करता है"

परमेश्वर के सार और स्वभाव के सभी पहलू, महानता, पवित्रता, संप्रभुता, और प्रेम, प्रकट होते हैं हर बार जब वो करता कार्यान्वित अपना कार्य, दिखते हैं मनुष्य के प्रति उसकी इच्छा में, पूर्ण होते हैं सब लोगों के जीवन में। परमेश्वर सबकी पूर्ण देखभाल करता है। परमेश्वर सबकी पूर्ण देखभाल करता है।

शुक्रवार, 22 जून 2018

Popular Posts