चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रभु यीशु का दूसरा आगमन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं। हम सभी सत्य-के-साधकों का यहाँ आने और देखने के लिए स्वागत करते हैं।

菜单

घर

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की मूलभूत मान्यताएँ

(1)  सर्वशक्तिमान परमेश्वर की  कलीसिया  के सिद्धांत ईसाई धर्म के सिद्धांत बाइबल से उत्पन्न होते हैं, और  सर्वशक्तिमान परमेश्वर  की क...

मसीह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मसीह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 4 जनवरी 2019

3. मसीह द्वारा व्यक्त किए गए सत्य को न मानने वाली मानवीय समस्या की प्रकृति क्या है? मनुष्य का मसीह को परमेश्वर के रूप में नहीं मानने का क्या परिणाम है?

संदर्भ के लिए बाइबल के पद:

"जो आत्माऔर वही तो मसीह के विरोधी की आत्मा है" (1यूहन्ना 4:2- मान लेती है कि यीशु मसीह शरीर में होकर आया है वह परमेश्‍वर की ओर से है, और जो आत्मा यीशु को नहीं मानती, वह परमेश्‍वर की ओर से नहीं; 3)।
"क्योंकि बहुत से ऐसे भरमानेवाले जगत में निकल आए हैं, जो यह नहीं मानते कि यीशु मसीह शरीर में होकर आया; भरमानेवाला और मसीह-विरोधी यही है" (2यूहन्ना 1:7)।

गुरुवार, 3 जनवरी 2019

2. क्या मसीह वास्तव में परमेश्वर का पुत्र है या वह खुद ही परमेश्वर है?

परमेश्वर का पुत्र, परमेश्वर की गवाही देते बीस सत्य, परमेश्वर को जानना, मसीह

2. क्या मसीह वास्तव में परमेश्वर का पुत्र है या वह खुद ही परमेश्वर है?

संदर्भ के लिए बाइबल के पद:

"फिलिप्पुस ने उससे कहा, 'हे प्रभु, पिता को हमें दिखा दे, यही हमारे लिये बहुत है।' यीशु ने उससे कहा, 'हे फिलिप्पुस, मैं इतने दिन से तुम्हारे साथ हूँ, और क्या तू मुझे नहीं जानता? जिसने मुझे देखा है उसने पिता को देखा है। तू क्यों कहता है कि पिता को हमें दिखा?

बुधवार, 2 जनवरी 2019

1. मसीह के दिव्य तत्व को कोई कैसे जान सकता है?

1. मसीह के दिव्य तत्व को कोई कैसे जान सकता है?

संदर्भ के लिए बाइबल के पद:
"यीशु ने उससे कहा, 'मार्ग और सत्य और जीवन मैं ही हूँ' 'ये बातें जो मैं तुम से कहता हूँ, अपनी ओर से नहीं कहता, परन्तु पिता मुझ में रहकर अपने काम करता है। मेरा विश्‍वास करो कि मैं पिता में हूँ और पिता मुझ में है; नहीं तो कामों ही के कारण मेरा विश्‍वास करो'" (यूहन्ना 14:6, 10-11)।

सोमवार, 6 अगस्त 2018

स्वर्गिक परमपिता की इच्छा के प्रति आज्ञाकारिता ही मसीह का वास्तविक सार है

स्वर्गिक परमपिता की इच्छा के प्रति आज्ञाकारिता ही मसीह का वास्तविक सार है

देहधारी परमेश्वर मसीह कहलाता है, तथा मसीह परमेश्वर के आत्मा के द्वारा धारण किया गया देह है। यह देह किसी भी मनुष्य की देह से भिन्न है। यह भिन्नता इसलिए है क्योंकि मसीह मांस तथा खून से बना हुआ नहीं है बल्कि आत्मा का देहधारण है। उसके पास सामान्य मानवता तथा पूर्ण परमेश्वरत्व दोनों हैं। उसकी दिव्यता किसी भी मनुष्य द्वारा धारण नहीं की जाती है।

सोमवार, 18 जून 2018

Hindi Gospel Movie Trailer | भक्ति का भेद | How Will Jesus Christ Come Back? (Hindi Dubbed)

Hindi Gospel Movie Trailer | भक्ति का भेद | How Will Jesus Christ Come Back? (Hindi Dubbed)

लिन बोएन चीन के गृह कलीसिया में एक एल्डर थे। एक विश्वासी के रूप में अपने सभी वर्षों के दौरान, प्रभु के लिए कष्ट उठाना अपना सौभाग्य समझते थे, और वे प्रभु यीशु मसीह के ज्ञान और सिद्धि को दुनिया की किसी भी अन्य चीज़ से ज़्यादा महत्व देते थे।

सोमवार, 4 जून 2018

परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर II

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन, परमेश्वर, मसीह, बाइबल, प्रार्थना, सत्य
अंतिम दिनों के मसीह के कथन-परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर II
हमारी पिछली सभा के दौरान हमने एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय को आपस में साझा किया था। क्या तुम लोगों को स्मरण है कि वह क्या था? मुझे इसे दोहराने दो। हमारी पिछली सहभागिता का विषय था: परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर। क्या यह तुम लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है? इसका कौन सा भाग तुम लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है? परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव या स्वयं परमेश्वर?

बुधवार, 23 मई 2018

अंतिम दिनों के मसीह के कथन "स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है (III) परमेश्वर का अधिकार (II)" (भाग 1)

अंतिम दिनों के मसीह के कथन "स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है (III) परमेश्वर का अधिकार (II)" (भाग 1)

इस वीडियो में परमेश्वर के वचन "वचन देह में प्रकट होता है" पुस्तक से हैं। इस वीडियो की सामग्री:
दीर्घ - और सूक्ष्म - दृष्टिकोण से परमेश्वर के अधिकार को समझना
मानवता की नियति और विश्व की नियति सृष्टिकर्ता की संप्रभुता से अविभाज्य हैं

गुरुवार, 3 मई 2018

Best Christian Dance | Hindi Worship Song "मसीह का राज्य लोगों के मध्य साकार हुआ है"

Best Christian Dance | Hindi Worship Song "मसीह का राज्य लोगों के मध्य साकार हुआ है"

I धर्मी सूरज जिस तरह उगता है, अंत के दिनों में, सर्वशक्तिमान परमेश्वर पूरब में, उसी तरह प्रकट हुआ है; इंसान ने देखी है सच्ची रोशनी उभरते हुए।

सोमवार, 30 अप्रैल 2018

Hindi Christian Song | परमेश्वर पर भरोसे का सच्चा अर्थ

Hindi Christian Song | परमेश्वर पर भरोसे का सच्चा अर्थ

परमेश्वर में भरोसा तो बहुत लोग करते हैं, मगर उसके असली मायने कुछ ही समझते हैं, उसके दिल के साथ धड़कने के लिए क्या करें, वे नहीं समझते हैं। बहुतों ने सुना है ‘परमेश्वर और उसका काम’, मगर न उसे जानते हैं, ना उसका काम।

शनिवार, 28 अप्रैल 2018

Hindi Christian Song | "मसीह का सारतत्व है परमेश्वर" | Second Coming of the Lord

Hindi Christian Song | मसीह का सारतत्व है परमेश्वर | Christ Is the Truth, the Way, and the Life

परमेश्वर देह बनकर मसीह कहलाता है, जो मसीह सत्य दे पाए, परमेश्वर कहलाता है। ये कहना कोई बड़ी बात नहीं, क्योंकि उसमें सारतत्व है परमेश्वर का।

शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018

Hindi Christian Music Video 2018 | the Return of the Lord Jesus | "दो हज़ार सालों की अभिलाषा"

Hindi Christian Music Video 2018 | the Return of the Lord Jesus | "दो हज़ार सालों की अभिलाषा"

कि परमेश्वर ने किया है देहधारण हिल उठता है धार्मिक संसार, होती है परेशान धार्मिक व्यवस्था, और उन सभी की आत्मा होती है उद्वेलित जिनको है अभिलाषा परमेश्वर के प्रकटन की। कौन नहीं होता मोहित इस पर? कौन नहीं करता अभिलाषा परमेश्वर के दर्शन की?

गुरुवार, 2 नवंबर 2017

है मसीह अंतिम दिनों के नित्य जीवन लेके आये - पुरुष संस्करण


परमेश्वर के वचन का भजन
है मसीह अंतिम दिनों के नित्य जीवन लेके आये
I
परमेश्वर ख़ुद जीवन और सच्चाई है, उनका जीवन और सच एक-दूजे से अलग नहीं। जिसने उनका सच ना पाया, जीवन ना पाया। बिन उनकी रहनुमाई के, बिन उनकी सच्चाई के, बस ख़त है, मत है और मानव के पास उसकी मौत है। प्रभु का जीवन और सच्चाई गुंथे हुए हैं, मौजूद सदा। नहीं मिलेगा जीवन-पोषण, गर सच का आधार तुम्हें मालूम नहीं। अंत समय के वो मसीह जीवन लाये, जो सदा रहे वो सच लाये। जीवन पाना गर इंसां को, जीवन पाना गर इंसां को, सच के पथ पर चलना होगा। इसी राह पर प्रभु मिलेंगे और मिले अनुमोदन उनका।

रविवार, 22 अक्तूबर 2017

मसीह स्वयं देहधारी परमेश्वर है

परमेश्वर के वचनों का एक भजन
मसीह स्वयं देहधारी परमेश्वर है

I
परमेश्वर के देहधारण के मायने हैं, मायने हैं परमेश्वर देह में ही प्रकट होता है, होता है लेकर अपने ही रचे इंसान का शरीर वो, शरीर वो, उन्हीं के बीच अपना काम करता है, काम करता है। ये सच है, परमेश्वर, देह बने अपने सार के संग काम करता है। ये सच है, परमेश्वर, देह बने अपने सार के संग काम करता है। मसीह देहधारी परमेश्वर है, परमेश्वर की आत्मा ने जिसे धारण किया शरीर में। मसीह निराला है इंसानों में। देह और रक्त है मगर दूषित नहीं है वो, परमेश्वर के आत्मा का प्रकट रूप है वो।

रविवार, 24 सितंबर 2017

स्वर्गिक परमपिता की इच्छा के प्रति आज्ञाकारिता ही मसीह का वास्तविक सार है

स्वर्गिक परमपिता की इच्छा के प्रति आज्ञाकारिता ही मसीह का वास्तविक सार है

देहधारी परमेश्वर मसीह कहलाता है, तथा मसीह परमेश्वर के आत्मा के द्वारा धारण किया गया देह है। यह देह किसी भी मनुष्य की देह से भिन्न है। यह भिन्नता इसलिए है क्योंकि मसीह मांस तथा खून से बना हुआ नहीं है बल्कि आत्मा का देहधारण है। उसके पास सामान्य मानवता तथा पूर्ण परमेश्वरत्व दोनों हैं। उसकी दिव्यता किसी भी मनुष्य द्वारा धारण नहीं की जाती है। उसकी सामान्य मानवता देह में उसकी समस्त सामान्य गतिविधियों को बनाए रखती है, जबकि दिव्यता स्वयं परमेश्वर के कार्य करती है। चाहे यह उसकी मानवता हो या दिव्यता, दोनों स्वर्गिक परमपिता की इच्छा के प्रति समर्पित हैं।

शनिवार, 23 सितंबर 2017

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया | उद्धारकर्त्ता पहले से ही एक "सफेद बादल" पर सवार होकर वापस आ चुका है

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया | उद्धारकर्त्ता पहले से ही एक "सफेद बादल" पर सवार होकर वापस आ चुका है

कई हज़ार सालों से, मनुष्य ने उद्धारकर्त्ता के आगमन को देखने में सक्षम होने की लालसा की है। मनुष्य ने उद्धारकर्त्ता यीशु को देखने की इच्छा की है जब वह एक सफेद बादल पर सवार होकर स्वयं उन लोगों के बीच उतरता है जिन्होंने हज़ारों सालों से उसकी अभिलाषा की है और उसके लिए लालायित रहे हैं।

सोमवार, 18 सितंबर 2017

मनुष्य का सार और उसकी पहचान

वास्तव में, वे निराश नहीं हैं, और वे उसे देख रहे हैं जो आज तक पिछले छह हजार वर्षों में किया गया है, क्योंकि मैंने उन्हें त्याग नहीं दिया था। बल्कि, चूंकि उनके पूर्वजों ने उस बुरे के द्वारा प्रस्तुत अच्छाई और बुराई के ज्ञान के पेड़ से वह “फल” खाया, उन्होंने पाप के लिए मुझे त्याग दिया। अच्छाई मेरी है, जबकि बुराई उस बुरे से है जो मुझे पाप की खातिर धोखा देता है। मैं मनुष्यों पर दोष नहीं लगाता, न ही मैं उन्हें क्रूरता से नष्ट करता हूँ या उन्हें निर्दयी ताड़ना के अधीन करता हूँ, क्योंकि बुराई मूल रूप से मानव जाति में नहीं थी। इसलिए यद्यपि उन इस्राएली लोगों ने मुझे खुले आम क्रूस पर जड़ दिया, वे जो मसीहा और यहोवा का इंतज़ार करते रहे हैं और उद्धारकर्ता यीशु के लिए तड़पते रहे हैं, मेरा वादा भूले नहीं हैं।

गुरुवार, 24 अगस्त 2017

काम परमेश्वर का सदा बढता ही रहता है



काम परमेश्वर का सदा बढता ही रहता है


काम परमेश्वर का सदा बढ़ता रहता है,
मगर उसका इरादा सदा एक सा रहता है,
बस बदलते हैं काम करने के साधन सदा,
बदलते हैं उसके चाहने वाले सदा,
काम परमेश्वर के जो होंगे ज़्यादा,
लोग भी परमेश्वर को जानेंगे पूरी तरह,
उसके काम के संग-संग इंसान का स्वभाव बदलता है।

शनिवार, 29 जुलाई 2017

परिशिष्ट III:परमेश्वर के प्रकटन को उनके न्याय और ताड़ना में देखना

प्रभु यीशु,यीशु,उद्धार,सर्वशक्तिमान परमेश्वर,सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया,मसीह
सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया - सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन
प्रभु यीशु मसीह के करोड़ों अनुयायियों के समान हम बाइबल की व्यवस्थाओं और आज्ञाओं का पालन करते हैं, प्रभु यीशु मसीह के विपुल अनुग्रह का आनंद लेते हैं, और प्रभु यीशु मसीह के नाम पर एक साथ इकट्ठे होते हैं, प्रार्थना, प्रशंसा और सेवा करते हैं—और यह सब हम प्रभु की देखभाल और सुरक्षा के अधीन करते हैं। हम कई बार निर्बल, और कई बार बलवान होते हैं। हम विश्वास करते हैं कि हमारे सभी कार्य प्रभु की शिक्षाओं के अनुसार हैं। यह कहने की आवश्यकता नहीं, कि तब, हम स्वयं भी स्वर्ग में पिता की इच्छा के अनुसार आज्ञाकारिता के मार्ग पर चलने में विश्वास करते हैं। हम प्रभु यीशु के लौटने की, प्रभु यीशु के महिमामय आगमन की, पृथ्वी पर हमारे जीवन के अंत की, परमेश्वर के राज्य के प्रकट होने की, और उन सब बातों की अभिलाषा करते हैं जिनकी प्रकाशितवाक्य की पुस्तक में भविष्यवाणी की गई थी: प्रभु आता है, आपदा लाता है, भलों को पुरस्कार और दुष्टों को दण्ड देता है, एवं उन सभी को जो उनका अनुसरण करते हैं और उनकी वापसी का स्वागत करते हैं, प्रभु से मिलने के लिए हवा में ले जाता है।

Popular Posts