चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रभु यीशु का दूसरा आगमन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं। हम सभी सत्य-के-साधकों का यहाँ आने और देखने के लिए स्वागत करते हैं।

菜单

घर

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की मूलभूत मान्यताएँ

(1)  सर्वशक्तिमान परमेश्वर की  कलीसिया  के सिद्धांत ईसाई धर्म के सिद्धांत बाइबल से उत्पन्न होते हैं, और  सर्वशक्तिमान परमेश्वर  की क...

भजन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भजन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 17 मई 2019

परमेश्वर का प्रेम रहता है मेरे दिल में सदा | कलीसिया के भजन




परमेश्वर का प्रेम रहता है मेरे दिल में सदा | कलीसिया के भजन


 I
परमेश्वर का अनुसरण करने के अपने सफर में, लिया है आनंद सदा परमेश्वर के प्यार का मैंने। उनके वचन, अपेक्षाएं उनकी, सब सुरक्षा है, प्यार है उनका। कमज़ोरी और आँसुओं के बुरे दौर में, सत्य खोजने की प्रेरणा देते हैं वचन परमेश्वर के। हर समय मायूस रहता आया हूँ मैं, उनके वचन उन्हें सदा प्यार करने की प्रेरणा देते हैं मुझे। प्यार तुम्हारा निस्वार्थ और अनमोल है परमेश्वर। गहराई से महसूस करता हूँ अब मैं प्यार तुम्हारा। कितने प्यारे हो तुम परमेश्वर। याद आता है प्यार तुम्हारा। याद आता है प्यार तुम्हारा परमेश्वर, याद आता है प्यार तुम्हारा परमेश्वर।

रविवार, 19 नवंबर 2017

परमेश्वर की महिमा गाते, हम मिलकर आनंद मनाते


परमेश्वर की महिमा गाते, हम मिलकर आनंद मनाते

I
जय बोलें और आनंद करें! जय बोलें और आनंद करें! जय बोलें और आनंद करें! जय बोलें और आनंद करें! स्वभाव प्रभु का प्यारा है, हम सबका है फ़र्ज़ गवाही दें, और प्रभु की जय बोलें। जय बोलें, जय बोलें। जय बोलें, जय बोलें। प्यारे भाइयो और बहनो, आपस में हम बेहद ख़ुश हैं, हम ढोल बजाएं, नाचें-गाएं देहधारी परमेश्वर की नवयुग की शुरुआत पर, परमेश्वर की हम, जय बोलें, जय बोलें। जय बोलें, जय बोलें।

शनिवार, 18 नवंबर 2017

कैनान की धरती पर खुशियाँ


जीवन का अनुभव के भजन
कैनान की धरती पर खुशियाँ
I
मैं ईश्वर के परिवार में लौट आया, जोश और खुशियों से भरकर। नाज़ है सच्चे प्रभु जाना तुझे, दिल अपना मैंने किया तुझे अर्पण। आंसुओ की घाटी से गुज़रा मगर, देखा है मैंने प्रेम प्रभु का। दिन-ब दिन बढ़ता प्रभु में प्रेम मेरा, है प्रभु मेरी खुशियों का खज़ाना।

शुक्रवार, 17 नवंबर 2017

मैं रखूँगा दिल में तुझे, हमेशा के लिए


जीवन के अनुभव का भजन
मैं रखूँगा दिल में तुझे, हमेशा के लिए
I
तू, मेरे साथ है, हर एक मौसम में। देख तेरा तनहा ये रुख, दिल में उठता है ग़मों का सैलाब। मैंने बांटा कभी ना ग़म तेरा, और न जाना तेरी तन्हाई। सुनकर भी तेरी गुज़ारिश हर बार, मैं हूँ ज़िद से भरा। सदा दुखाता हूँ दिल, और करता हूँ नाउम्मीद। सिर्फ पाकर ही सज़ा, सिर्फ पाकर ही सज़ा। तेरे संग रहकर भी, नहीं हूँ सच्चा हमसफ़र। नहीं मुझमें अहसास कोई, ना मैं समझा, तेरी मुश्किलें।

गुरुवार, 16 नवंबर 2017

सारी दुनिया तेरी रोशनी की पनाह में आती


जीवन के अनुभव का भजन
सारी दुनिया तेरी रोशनी की पनाह में आती

I
(सारी दुनिया की रोशनी) दर्द-ओ-ग़म से कराहती इंसानियत को तेरे आग़ोश में आकर दुलार मिलता है, तेरी झूलती-सी मज़बूत, फैली बाहें, तेरी चमकती, मुस्कुराती-सी निगाहें! तेरे प्यार और करुणा में बंधे हम, तेरा दमकता-उभरता चेहरा, नज़र आता है सदियों से बिगड़ी दुनिया में अब, तेरी रोशनी की, किरण नज़र, आने लगी है, बुराई और पतन से तिल-तिल मरती दुनिया अपने मुक्तिदाता को फिर से बुलाने लगी है। तेरे आने से आये उम्मीद-ओ-करार और ख़त्म हो हज़ारों साल का इंतज़ार! इंतज़ार!

बुधवार, 15 नवंबर 2017

परमेश्वर की इच्छा स्पष्ट रही है सभी के लिए


परमेश्वर के वचनों का एक भजन
परमेश्वर की इच्छा स्पष्ट रही है सभी के लिए

I
मनुष्य की सृष्टि से, परमेश्वर का अस्तित्व, उसकी इच्छा, उसका स्वरुप और स्वभाव रहा है खुला सभी के लिए। परमेश्वर ने कभी जान कर नहीं छुपाया अपना सार, न अपना स्वभाव या इच्छा।

मंगलवार, 14 नवंबर 2017

विजय कार्य का अंदरूनी अभिप्राय


परमेश्वर के वचनों का एक भजन
विजय कार्य का अंदरूनी अभिप्राय

I
लौटना परमेश्वर के पास फिर से, हैं इंसान की जीत के अंदरूनी मायने। त्याग कर शैतान को पूरी तरह लौटना है पास परमेश्वर के, इंसान को। है यही पूरी तरह इंसान का उद्धार। मुश्किलों भरी जीत है जंग आखिरी। आख़िरी पड़ाव है ये परमेश्वर के विजय-लक्ष्य का।

सोमवार, 13 नवंबर 2017

ईसाई गीत | कैसे ढूंढें परमेश्वर के नक़्शे-कदम

ईसाई गीत,सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया

ईसाई गीत | कैसे ढूंढें परमेश्वर के नक़्शे-कदम

I
ढूंढ रहे हैं चूंकि हम, परमेश्वर के नक़्शे-कदम, परमेश्वर की क्या इच्छा है, ढूंढ कर ही रहेंगे हम, ढूंढ कर रहेंगे हम उसके वचन और कथन। क्योंकि जहां प्रभु के नये वचन हैं, वहां प्रभु की वाणी है, जहां प्रभु के नक़्शे-कदम हैं, वहां प्रभु के काम हैं। जहां प्रभु की अभिव्यक्ति है, वहां प्रभु का अवतरण है, और जहां प्रभु का अवतरण है, वहां सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर के नक़्शे-कदम जब ढूंढ रहे थे, तुमने इन वचनों को नज़रंदाज़ किया: "प्रभु सत्य है, प्रभु मार्ग है, और प्रभु ही जीवन है।"

रविवार, 12 नवंबर 2017

सबकुछ परमेश्वर के हाथ में है


परमेश्वर के वचनों का एक भजन
सबकुछ परमेश्वर के हाथ में है

I
एक बार परमेश्वर ने ऐसा कहा था: परमेश्वर जो कहता उसके मायने हैं, होकर रहेगा, कोई भी उसे बदल नहीं सकता। वचन चाहे पहले कहे हों या आगे कहे जायेंगे, कोई अंतर नहीं है, वो पूरे होकर रहेंगे, ताकि देख सके हर कोई हर चीज़ जगत की तय करता है परमेश्वर, परमेश्वर, परमेश्वर, परमेश्वर।

शनिवार, 11 नवंबर 2017

ईश्वर का संरक्षण सदा मानवजाति के लिए है


परमेश्वर के वचन का भजन
ईश्वर का संरक्षण सदा मानवजाति के लिए है

I
देखते हैं ईश्वर अपनी सृष्टि, हैं देखते, दिन-प्रतिदिन, निहारते। विनय से छिप कर वे, मानव-जीवन परखते, इंसाँ के हर काम देखते। कौन हैं जो सच में प्रभु को समर्पित हुए? किसी ने किया कभी सच्चाई की साधना? किसने माना प्रभु को ह्रदय से, वादे निभाए और, कर्तव्य पूरे किये? किसने बसाया प्रभु को कभी अपने ह्रदय में? किसने प्रभु को अपने प्राणों सा प्यारा माना? किसने देखा उनके दिव्य पूर्ण रूप को, और ईश्वर को छूना चाहा?

शुक्रवार, 10 नवंबर 2017

परमेश्वर के वचन का भजन - मानव जाति पर परमेश्वर की करुणा


परमेश्वर के वचन का भजन
मानव जाति पर परमेश्वर की करुणा

"दया" को..... कई तरीकों से समझ सकते है इसका मतलब तो प्यार, सुरक्षा और देखभाल है "दया"...का मतलब प्रभु से लगाव है लेकिन ज्यादा स्नेह किसी के नुकसान के लिए नहीं है जो उसके प्यार और कोमलता का छाया मात्र है और इस भावना को हम कभी भी खोना नहीं चाहेंगे यह परमेश्वर का रहम और सहनशीलता है इंसानों पर जबकि परमेश्वर ने सभी के लिए एक ही शब्द का प्रयोग किया लेकिन इसमें उनके दिल की आवाज़ और नज़रिया है हमारे लिए जब परमेश्वर बोले तो सब कुछ प्रकाशित हुआ

गुरुवार, 9 नवंबर 2017

ये है मानव-जाति जिसे प्रभु बचाना चाहते हैं


परमेश्वर के वचन का भजन
ये है मानव-जाति जिसे प्रभु बचाना चाहते हैं

मानव-जाति कुचला गया, कुचला गया शैतान के नीचे। आदम और हव्वा अब ना रहे सृष्टि के प्रारंभ से। ज्ञान से वो हैं भरे, कल्पना से और भावों से, और उन सबसे जो है प्रभु के खिलाफ, और भरा है उनमें भ्रष्ट आचरण, लेकिन प्रभु की नज़रों में, मानव जाति उनकी ही रचना है प्रभु की नज़रों में, मानव जाति है वही, है वही, उनकी जो रचना थी।

बुधवार, 8 नवंबर 2017

प्रभु की अच्छाइयां फैली हुई हैं कण-कण में


परमेश्वर के वचन का भजन
प्रभु की अच्छाइयां फैली हुई हैं कण-कण में

I
हरचीज़पर, नज़रहैप्रभुकी, आसमां से हर चीज़ पर, अधिकार है प्रभु का, आसमां से साथ ही, इंसान का उद्धार करने भेजा है, धरती पर उसने, आसमां से। खुद तो है पर्दे के पीछे, हर समय, हर करम इंसान का पर वो देखता है कौन क्या कहता है, क्या करता है, वो सब जानता है, अपने हाथों की हथेली की तरह, इंसान को पहचानता है। गुप्त है प्रभु का ठिकाना, नभ ही है उसका बिछौना, ताकतें शैतान की, छू नहीं सकती प्रभु को कभी क्योंकि प्रभु में न्याय है, महिमा भी है, आदर्श भी।<span lang="EN-US"

मंगलवार, 7 नवंबर 2017

हमारे परमेश्वर राज करते हैं राजा की तरह


परमेश्वर के वचन का भजन
हमारे परमेश्वर राज करते हैं राजा की तरह

सर्वसमर्थ परमेश्वर, शाश्वत पिता, शांति के युवराज हमारे परमेश्वर करते हैं सब पर राज राजा की तरह!
I
करते हर जगह पर राज, परमेश्वर राजा हैं, परमेश्वर राजा हैं, शाश्वत पिता, शांति के युवराज, शांति के युवराज हैं! शांति के युवराज हैं!

सोमवार, 6 नवंबर 2017

ईश्वर का प्रेम मानव के लिए कितना महत्त्वपूर्ण है

परमेश्वर की इच्छा,परमेश्वर को जानना,प्रभु यीशु,आशीषें,परमेश्वर
सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया

परमेश्वर के वचन का भजन
ईश्वर का प्रेम मानव के लिए कितना महत्त्वपूर्ण है
I
ये छवि है बाइबिल में बयानी, आदम को आज्ञा प्रभु की, जो है करुण-और-रूमानी, जबकि इस तस्वीर में है, केवल प्रभु और इंसान, दोनों में है जो रिश्ता वो, है इतना करीब कि, हमको होता है अचरज, हम ताज्जुब और हैरान।

रविवार, 5 नवंबर 2017

सिर्फ ईश्वर के पास ही जीवन का मार्ग है

सर्वशक्तिमान परमेश्वर,सत्य,परमेश्वर,उद्धार
सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया

परमेश्वर के वचन का भजन
सिर्फ ईश्वर के पास ही जीवन का मार्ग है
I
आचरण जीवन का है कोई ऐसी चीज़ नहीं, जिसे कोई भी अपने अधिकार में रख ले ये कोई ऐसी चीज़ नहीं जिसे कोई भी हासिल कर ले, ये ज़िन्दगी तो मिलती है बस ईश्वर से सिर्फ ईश्वर के पास ही स्वयं जीवन का सत्व है सिर्फ ईश्वर के पास ही जीवन जीने का ढंग है इस तरह सिर्फ ईश्वर ही जीवन के स्त्रोत हैं, और निरंतर बहने वाले जीवन-अमृत का झरना हैं।

शनिवार, 4 नवंबर 2017

सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र

परमेश्वर के वचन का भजन
सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र
I
उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की मानव जाति, न होगी अधीन शैतान के अब, होगा उनका उद्धार और होंगे वे शुद्ध। ये मानव जाति, गुज़र चुकी है दंड से, ये मानव जाति, की जा चुकी है पवित्र। ये अलग हैं उस प्राचीन वंश से, आदम हव्वा के प्राचीन वंश से, ये अलग हैं उस प्राचीन वंश से, आदम हव्वा के प्राचीन वंश से, इतने अलग कि मानो है एक, बिल्कुल नई जाति।

शुक्रवार, 3 नवंबर 2017

है मसीह अंतिम दिनों के नित्य जीवन लेके आये - महिला संस्करण


परमेश्वर के वचन का भजन
है मसीह अंतिम दिनों के नित्य जीवन लेके आये
I
परमेश्वर ख़ुद जीवन और सच्चाई है, उनका जीवन और सच एक-दूजे से अलग नहीं। जिसने उनका सच ना पाया, जीवन ना पाया। बिन उनकी रहनुमाई के, बिन उनकी सच्चाई के, बस ख़त है, मत है और मानव के पास उसकी मौत है। प्रभु का जीवन और सच्चाई गुंथे हुए हैं, मौजूद सदा। नहीं मिलेगा जीवन-पोषण, गर सच का आधार तुम्हें मालूम नहीं। अंत समय के वो मसीह जीवन लाये, जो सदा रहे वो सच लाये।

गुरुवार, 2 नवंबर 2017

है मसीह अंतिम दिनों के नित्य जीवन लेके आये - पुरुष संस्करण


परमेश्वर के वचन का भजन
है मसीह अंतिम दिनों के नित्य जीवन लेके आये
I
परमेश्वर ख़ुद जीवन और सच्चाई है, उनका जीवन और सच एक-दूजे से अलग नहीं। जिसने उनका सच ना पाया, जीवन ना पाया। बिन उनकी रहनुमाई के, बिन उनकी सच्चाई के, बस ख़त है, मत है और मानव के पास उसकी मौत है। प्रभु का जीवन और सच्चाई गुंथे हुए हैं, मौजूद सदा। नहीं मिलेगा जीवन-पोषण, गर सच का आधार तुम्हें मालूम नहीं। अंत समय के वो मसीह जीवन लाये, जो सदा रहे वो सच लाये। जीवन पाना गर इंसां को, जीवन पाना गर इंसां को, सच के पथ पर चलना होगा। इसी राह पर प्रभु मिलेंगे और मिले अनुमोदन उनका।

बुधवार, 1 नवंबर 2017

वह मेरा परमेश्वर है

सर्वशक्तिमान परमेश्वर,परमेश्वर,यीशु
सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया

परमेश्वर के वचन का भजन
वह मेरा परमेश्वर है

नहीं और कोई वही जानता है तेरे दिल की बात न कोई जाने हमारे भाव और फितरत उसकी हथेली की तरह न कोई जाना विद्रोही तेवर या इंसान की भटकी डगर को कोई बोल न सके या समझा सके हमको जन्नत के प्रभु की तरफ से हमको जन्नत के प्रभु की तरफ से नहीं है किसी और को हासिल प्रभु का विवेक और अधिकार नहीं किसी और को हासिल गरिमा परमेश्वर की परमेश्वर का स्वाभाव और क्या पास उनके और वो क्या है सम्पूर्णता से उत्पन्न है उनके शरीर से नहीं और कोई है उसके जैसा जो हमको उजाला ला कर दे नहीं और कोई उसके अलावा जो सही राह दिखलाए हमको नहीं और कोई जो उजागर करे रहस्य जो प्रभु ने न किये जो राज़ प्रभु ने उजागर न किये सृष्टि के निर्माण से अब तक नहीं और कोई जो हमको छुड़ाए शैतान की ग़ुलामी से हमको हमारी फितरत के नैतिक पतन से नहीं और कोई जो हमको छुड़ाए शैतान की ग़ुलामी से और हमको हमारे उस दोषी स्वाभाव से वो भ्रष्ट स्वभाव हमारा वो भ्रस्ट स्वभाव हमारा....

Popular Posts