चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रभु यीशु का दूसरा आगमन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं। हम सभी सत्य-के-साधकों का यहाँ आने और देखने के लिए स्वागत करते हैं।

菜单

घर

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की मूलभूत मान्यताएँ

(1)  सर्वशक्तिमान परमेश्वर की  कलीसिया  के सिद्धांत ईसाई धर्म के सिद्धांत बाइबल से उत्पन्न होते हैं, और  सर्वशक्तिमान परमेश्वर  की क...

गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019

Hindi Christian Crosstalk | कलीसिया में मसीह-विरोधी | Beware of the Pharisees in the Last Days


Hindi Christian Crosstalk | कलीसिया में मसीह-विरोधी | Beware of the Pharisees in the Last Days

भाई ली, एक गृह-कलीसिया में काम करने वाला एक विश्वासी है। जब वह और उसके भाई-बहन सच्चे मार्ग की जाँच-पड़ताल कर रहे होते हैं, तो विश्वासियों को सच्चे मार्ग की खोज और जाँच-पड़ताल करने से रोकने, बाधा पहुँचाने के लिये उनका पादरी कहता है "परमेश्वर के सारे वचन और कार्य बाइबल में हैं, जो कुछ भी उसके बाहर है, वह पाखंड है" और "जो लोग प्रभु के देहधारी होकर लौटने की बात का प्रचार करते हैं, वे झूठे हैं।"
प्रभु यीशु ने साफ़ तौर पर कहा है, "मुझे तुम से और भी बहुत सी बातें कहनी हैं, परन्तु अभी तुम उन्हें सह नहीं सकते। परन्तु जब वह अर्थात् सत्य का आत्मा आएगा, तो तुम्हें सब सत्य का मार्ग बताएगा" (यूहन्ना 16:12-13)। (© BSI) प्रकाशित-वाक्य की पुस्तक ने भी भविष्यवाणी की है, "जिसके कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है" (प्रकाशितवाक्य 2:7)। (© BSI) प्रभु अंत के दिनों में वापस आयेंगे, प्रभु के कदम से कदम मिलाये रखने के लिये, लोगों को प्रभु की वाणी को ध्यान से सुनना होगा, तो फिर उनके पादरी क्यों खुले तौर पर प्रभु के वचनों को नकार कर, विश्वासियों को प्रभु का स्वागत करने से रोकने का प्रयास करता है? इन सवालों के उत्तर के लिये व्यंग्य-वार्ता “कलीसिया में मसीह-विरोधी” देखें।

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts