चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रभु यीशु का दूसरा आगमन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं। हम सभी सत्य-के-साधकों का यहाँ आने और देखने के लिए स्वागत करते हैं।

菜单

घर

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की मूलभूत मान्यताएँ

(1)  सर्वशक्तिमान परमेश्वर की  कलीसिया  के सिद्धांत ईसाई धर्म के सिद्धांत बाइबल से उत्पन्न होते हैं, और  सर्वशक्तिमान परमेश्वर  की क...

स्तुति गीत का वीडियो लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्तुति गीत का वीडियो लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020

Hindi Christian Song 2020 | आत्मायुक्त प्राणी थे मूल इंसान (Lyrics)

Hindi Christian Song 2020 | आत्मायुक्त प्राणी थे मूल इंसान (Lyrics)

परमेश्वर ने आरंभ में इंसान को बनाया।
परमेश्वर ने आरंभ में इंसान को बनाया।
यानी उसने इंसान के पूर्वज आदम को बनाया,
पूरे आकार में, वास्तविकता से, जीवन-शक्ति से भरपूर बनाया।

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

ईसाई गीत | सभी चीज़ों में परमेश्वर के आयोजन को मैं सर्मपित हो जाऊँगा

ईसाई गीत | सभी चीज़ों में परमेश्वर के आयोजन को मैं सर्मपित हो जाऊँगा

परमेश्वर, तूने बनाए मानव,
तेरी प्रभुता उन पर राज करे।
तूने चुना मुझे और सक्षम किया
लौटने को तेरे सिंहासन के समक्ष।

रविवार, 2 फ़रवरी 2020

Hindi Christian Worship Song | परमेश्वर के अधिकार को जानने का मार्ग (Lyrics)

Hindi Christian Worship Song | परमेश्वर के अधिकार को जानने का मार्ग (Lyrics)

परमेश्वर के अधिकार के ज्ञान को,
उसकी सामर्थ्य को, पहचान को और सार को,
तुम हासिल कर नहीं सकते
अपनी कल्पनाओं से।

बुधवार, 29 जनवरी 2020

Hindi Christian Worship Song | जीवन के सही मार्ग में प्रवेश कर लिया है हमने (Lyrics)

Hindi Christian Worship Song | जीवन के सही मार्ग में प्रवेश कर लिया है हमने (Lyrics)

आपके लिए अनुशंसित:
Hindi Gospel Choir Song - A New Heaven and Earth Appears – 2019 Large-scale Choral Video
किसी को ख़बर नहीं, 
ज़िंदगी देगी इंसाँ को कैसी मुश्किलें,
या किस तरह के शुद्धिकरण से गुज़रेगा वो।

शनिवार, 25 जनवरी 2020

Hindi Christian Worship Song | प्रभुजनों की प्रार्थना (Lyrics)

Hindi Christian Worship Song | प्रभुजनों की प्रार्थना (Lyrics)

ईश्वर के बंदे उठते उसके सिंहासन के समक्ष,
दिल में प्रार्थनाएं उनके।
ईश्वर दे आशीष उन्हें जो लौटे प्रभु की ओर;
वे सब रोशनी में हैं जीते।

शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

Hindi Christian Worship Song With Lyrics | हमारा जीवन व्यर्थ में नहीं है

Hindi Christian Worship Song With Lyrics | हमारा जीवन व्यर्थ में नहीं है

हो.. ये जीवन व्यर्थ नहीं। हो.. ये जीवन व्यर्थ नहीं।

मिलें हम परमेश्वर से, अनुभव करें उसके कार्य।
हमने देहधारी परमेश्वर को जाना है।
हमने देखे उसके कार्य, भव्य और चमत्कारिक।

सोमवार, 20 जनवरी 2020

Hindi Christian Worship Song | कलीसिया में हम साथ एकत्र होते हैं (Lyrics)

Hindi Christian Worship Song | कलीसिया में हम साथ एकत्र होते हैं (Lyrics)

एक साथ हम होते हैं इकट्ठे कलीसिया में।
एक साथ हम होते हैं इकट्ठे कलीसिया में।
परमेश्वर से प्रेम करने वाले हैं सभी यहाँ।
हम उसके वचन को पढ़ते, 
सच की संगति करते हैं।

रविवार, 19 जनवरी 2020

Hindi Christian Worship Song | परमेश्वर के लिये प्रेम-गीत सदा गाते रहेंगे हम (Music Video)

Hindi Christian Worship Song | परमेश्वर के लिये प्रेम-गीत सदा गाते रहेंगे हम (Music Video)

परमेश्वर के लिये प्रेम-गीत सदा गाते रहेंगे हम।
उतने ही ज़्यादा मधुर भाव आते हैं, जितना ज़्यादा गाते हैं हम।
जितना ज़्यादा परमेश्वर के लिये गाते हैं, उतना ही ज़्यादा उन्हें प्रेम करते हैं हम!
परमेश्वर के देहधारण का गायन करते हैं हम।

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

Hindi Praise and Worship Song | कोई थाह लगा नहीं सकता परमेश्वर के अधिकार और सामर्थ्य (Lyrics)

Hindi Praise and Worship Song | कोई थाह लगा नहीं सकता परमेश्वर के अधिकार और सामर्थ्य (Lyrics)

जब परमेश्वर के शब्द बोले जाते हैं, उसका अधिकार कमान लेता है
और जो उसने वचन दिया है सब धीरे धीरे सच हो जाता है।
सारी चीज़ों में बदलाव चारों तरफ़ होने लगता है।
ये हैं चमत्कार बनाने वाले के हाथों के।

रविवार, 12 जनवरी 2020

Hindi Christian Song Lyrics | पूर्ण कैसे किए जाएँ

Hindi Christian Song Lyrics | पूर्ण कैसे किए जाएँ

यदि तुम ईश्वर द्वारा पूर्ण किए जाना चाहते हो,
बस सड़कों पर भटकते रहना काफ़ी नहीं है,
न ही ईश्वर के लिए ख़ुद को खपाना।
ईश्वर से पूर्ण होने के लिए तुममें बहुत कुछ होना चाहिए।

बुधवार, 8 जनवरी 2020

Hindi Christian Songs Lyrics | परमेश्वर चाहता है इंसानियत जीती रहे

Hindi Christian Songs Lyrics | परमेश्वर चाहता है इंसानियत जीती रहे

जब इंसानियत मैल से भरी थी, कुछ हद तक नाफ़र्मानी करती थी,
तो अपने उसूलों और सार की ख़ातिर परमेश्वर को उसे तबाह करना पड़ा।
इंसानों के विद्रोह की वजह से परमेश्वर को उनसे नफ़रत थी।
मगर उनकी तबाही के बावजूद,
उसका दिल ना बदला, उसकी दया बनी रही।

सोमवार, 6 जनवरी 2020

Hindi Christian Songs (Lyrics) | मनुष्य की पुकार पर परमेश्वर देता है वो जिसकी उसे ज़रूरत है

Hindi Christian Songs (Lyrics) | मनुष्य की पुकार पर परमेश्वर देता है वो जिसकी उसे ज़रूरत है

ईश्वर ने मानव को बनाने के बाद,
आत्माएँ उसने उन्हें दे दिये,
और कहा कि अगर वे न पुकारें उसे,
तो वे होंगे उसके आत्मा से जुदा,
और "स्वर्ग का प्रसारण"
पृथ्वी को प्राप्त न हो सकेगा।

बुधवार, 1 जनवरी 2020

Hindi Christian Worship Song With Lyrics | सबसे असल है परमेश्वर का प्रेम

Hindi Christian Worship Song With Lyrics | सबसे असल है परमेश्वर का प्रेम

ईश्वर के तुम सब में जीत के कार्य, ये कितना महान उद्धार है।
तुम में से हर एक शख़्स, भरा है पाप और अनैतिकता से।
अब तुम हुए रूबरू ईश्वर से, वो ताड़ना देता है और न्याय करता है।
तुम पाते हो उसका महान उद्धार, तुम पाते हो उसका महानतम प्यार।

शनिवार, 28 दिसंबर 2019

Hindi Christian Worship Song | हम भाग्‍यशाली हैं कि हम परमेश्वर के आगमन के साक्षी हैं

Hindi Christian Worship Song | हम भाग्‍यशाली हैं कि हम परमेश्वर के आगमन के साक्षी हैं

हम भाग्‍यशाली हैं कि हम परमेश्वर के आगमन के साक्षी हैं,
हम उसकी वाणी सुनते हैं।
हम भाग्‍यशाली हैं कि हम परमेश्वर के आगमन के साक्षी हैं,
हम मेमने के भोज में शामिल होते हैं।

मंगलवार, 12 नवंबर 2019

Hindi Gospel Song | चूँकि परमेश्वर मनुष्यों को बचाता है, वह उन्हें पूर्ण रूप से बचायेगा


Hindi Gospel Song | चूँकि परमेश्वर मनुष्यों को बचाता है, वह उन्हें पूर्ण रूप से बचायेगा

चूँकि मानव को परमेश्वर ने बनाया, उसकी रहनुमाई वो करेगा;
चूँकि वो उसे बचाता है, 
वो उसे पूरी तरह हासिल करेगा और बचायेगा;
चूँकि वो करता है रहनुमाई मानव की, 
उसे सही मंज़िल तक भी वो लाएगा।

सोमवार, 23 सितंबर 2019

Hindi Christian Song 2019 | तुम्हें जानना चाहिए परमेश्वर को उसके कार्य द्वारा


Hindi Christian Song 2019 | तुम्हें जानना चाहिए परमेश्वर को उसके कार्य द्वारा

परमेश्वर देहधारी हुआ, आम इन्सान बना।
इस इंसां ने परमेश्वर के कार्य,
आदेश को स्वयं पर लिया।
उसे ऐसा काम करना था, 
ऐसी पीड़ा सहनी थी
जो सह नहीं सकता आम इन्सा कोई।
उसकी पीड़ा दिखाती है इन्सा के लिए परमेश्वर की निष्ठा।
इन्सान को बचाने, 
उसे पाप से छुड़ाने, 
इस चरण को पूरा करने की कीमत का,
उसने जो सहा अपमान उसका यह प्रतीक है।
इसके मायने हैं कि परमेश्वर क्रूस पर से इन्सान को छुड़ाएगा।

शनिवार, 21 सितंबर 2019

Hindi Christian Song 2019 | इन्सान को बचाने का सबसे अहम काम करता है देहधारी परमेश्वर


Hindi Christian Song 2019 | इन्सान को बचाने का सबसे अहम काम करता है देहधारी परमेश्वर

परमेश्वर के कामों में महानतम है,
वो काम जो करता है देहधारी परमेश्वर।
परमेश्वर के कामों में गहनतम है,
वो काम जो करता है देहधारी परमेश्वर।
परमेश्वर के काम के तीन चरणों में,
सबसे अधिक महत्व है,
इन दो चरणों का,
जिन्हें करता है देहधारी परमेश्वर।

मंगलवार, 9 जुलाई 2019

Hindi Gospel Song | जीवन-जल की निर्मल नदिया | Christ of the Last Days Brings the Way of Eternal Life


Hindi Gospel Song | जीवन-जल की निर्मल नदिया | Christ of the Last Days Brings the Way of Eternal Life

जीवन–जल की निर्मल नदिया, जीवन-जल की निर्मल नदिया
परमेश्वर के और मेमने के सिंहासन से बहती है।
नदिया के दोनों ओर जीवन का एक पेड़ है।
वो बारह किस्म के फल देता है, ये फल हर महीने लगते हैं।

रविवार, 30 जून 2019

Hindi Christian Song 2019 | जब तुम खोलते हो अपना हृदय परमेश्वर के लिए | Understand the Love of God


Hindi Christian Song 2019 | जब तुम खोलते हो अपना हृदय परमेश्वर के लिए | Understand the Love of God

जब तुम जानते नहीं परमेश्वर को और उसके स्वभाव को,
तुम्हारे हृदय खुल नहीं सकते सचमुच, परमेश्वर के लिए।
जब समझ लेते हो तुम सब परमेश्वर को,
तुम समझ पाओगे क्या है हृदय में उसके,
ले पाते हो आनंद जो है उसके भीतर,
अपने पूरे विश्वास और ध्यान से।

शनिवार, 29 जून 2019

Hindi Christian Song | व्यवहारिक परमेश्वर में आस्था से बहुत लाभ हैं | Thank God for His Love


Hindi Christian Song | व्यवहारिक परमेश्वर में आस्था से बहुत लाभ हैं | Thank God for His Love

मानव का पुत्र निरंतर बोलता है। ये मामूली इंसान परमेश्वर के काम में हर कदम पर अगुवाई करता है हमारी। बहुत से इम्तहानों, ताड़नाओं से गुज़रे हैं हम, और मौत की परीक्षा से भी गुज़रे हैं हम। परमेश्वर की धार्मिकता और प्रताप का पता चलता है हमें।

Popular Posts