चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रभु यीशु का दूसरा आगमन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं। हम सभी सत्य-के-साधकों का यहाँ आने और देखने के लिए स्वागत करते हैं।

菜单

घर

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की मूलभूत मान्यताएँ

(1)  सर्वशक्तिमान परमेश्वर की  कलीसिया  के सिद्धांत ईसाई धर्म के सिद्धांत बाइबल से उत्पन्न होते हैं, और  सर्वशक्तिमान परमेश्वर  की क...

Hindi Christian Song लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Hindi Christian Song लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 17 मई 2020

Hindi Christian Song 2020 | परमेश्वर की महिमा पूर्व से चमकती है

Hindi Christian Song 2020 | परमेश्वर की महिमा पूर्व से चमकती है

केवल जब ईश्वर ने नये स्वर्ग और धरा में प्रवेश किया,
तब जाकर उसने महिमा के दूजे हिस्से को प्रकट किया।
उसने पहले ये प्रकट किया कनान की ज़मीं पर,
जिसने अंधेरी धरा पर रोशनी की झलक दिखाई।
सब को आने दो रोशनी में,
इसकी ऊर्जा से शक्ति लेने दो,
ताकि बढ़े ईश्वर की महिमा और दिखे हर राष्ट्र को फिर से।
लोगों को जानने दो कि ईश्वर आया बहुत पहले धरती पर,
इज़राइल से पूरब के राष्ट्र में लाया महिमा।
चूंकि उसकी महिमा पूरब में चमकती है,
इसे लाया गया आज तक अनुग्रह के युग से।
पर इज़राइल को वो छोड़कर आया
और वहाँ से आ पहुँचा वो पूरब में।
पूरब से पश्चिम तक बिजली चमके,
ईश्वर आया पूरब में, पश्चिम में नहीं।
और वो लाया ज़मीं, कनान की ज़मीं
पूरब के राष्ट्र के लोगों के लिए।
पूरब से पश्चिम तक बिजली चमके।

जब पूरब की रोशनी धीरे-धीरे होती है श्वेत,
तब धरा का अंधकार बन जाएगा प्रकाश।
मानव जानेगा ईश्वर बहुत पहले इज़राइल छोड़ चुका,
और वो पूरब में इस बार नए रूप में उभर रहा है।
ईश्वर इक बार इज़राइल में अवतरित हो चुका है,
और फिर छोड़ कर गया वो उस ज़मीं को।
पर क्योंकि उसका कार्य विश्व की अगुवाई करता है,
इज़राइल में वो फिर से नहीं जन्म ले सकता है।
पूरब से पश्चिम तक बिजली चमके,
ईश्वर आया पूरब में, पश्चिम में नहीं।
और वो लाया ज़मीं, कनान की ज़मीं
पूरब के राष्ट्र के लोगों के लिए।
पूरब से पश्चिम तक बिजली चमके।

वो चाहता है ले जाना सब लोगों को कनान में,
इसलिए विश्व का नियन्त्रण करने को कनान से बोलता है वो।
कनान के अलावा धरती पर कोई रोशनी नहीं है।
जब तक वे वहाँ न पहुँचें लोग ठंड और भूख का सामना करते हैं।
पूरब से पश्चिम तक बिजली चमके,
ईश्वर आया पूरब में, पश्चिम में नहीं।
और वो लाया ज़मीं, कनान की ज़मीं
पूरब के राष्ट्र के लोगों के लिए।
पूरब से पश्चिम तक बिजली चमके।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
चमकती पूर्वी बिजूली- अंतिम दिनों में परमेश्वर के प्रगतन और कार्य ने सभी संप्रदायों को हिला दिया है, और सभी प्रकार के लोगों को पता चला है।

शुक्रवार, 15 मई 2020

Hindi Christian Song 2020 | परमेश्वर बचाता है उन्हें जो उसकी आराधना करते और बुराई से दूर रहते हैं

Hindi Christian Song 2020 | परमेश्वर बचाता है उन्हें जो उसकी आराधना करते और बुराई से दूर रहते हैं

नूह के समय में, इंसान भटक गया था,
बेहद भ्रष्ट होकर, परमेश्वर की आशीष से वंचित हो गया था,
परमेश्वर की देखभाल से वंचित, उसकी प्रतिज्ञाओं को खो चुका था।

सोमवार, 11 मई 2020

शुद्धिकरण की पीड़ा के मध्य ही शुद्ध बनता है इंसान का प्रेम | Hindi Christian Song With Lyrics

शुद्धिकरण की पीड़ा के मध्य ही शुद्ध बनता है इंसान का प्रेम | Hindi Christian Song With Lyrics

अपनी ज़िंदगी में सहे पतरस ने,
दर्द से भरे सैंकड़ों इम्तहान।
परमेश्वर के लिये उसके सबसे ऊँचे प्रेम की बुनियाद था ऐसा शोधन।
उसके पूरे जीवन का ये सबसे अहम अनुभव था।

शनिवार, 2 मई 2020

परमेश्वर के वचनों के मूल की थाह पा नहीं सकता कोई | Hindi Christian Song With Lyrics

परमेश्वर के वचनों के मूल की थाह पा नहीं सकता कोई | Hindi Christian Song With Lyrics

कौन है संसार में रहता नहीं जो
परमेश्वर के अनुग्रह के भीतर?
भौतिक आशीषें न दी होतीं

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

कैसे शासन करता है हर चीज़ पर परमेश्वर | Hindi Christian Song With Lyrics

कैसे शासन करता है हर चीज़ पर परमेश्वर | Hindi Christian Song With Lyrics

जिस पल रोते हुए दुनिया में आते हो तुम,
उस पल से अपना काम करना शुरू कर देते हो तुम।
उसकी योजना और विधान में, अपनी अपनाकर भूमिका,
ज़िंदगी के सफ़र की शुरुआत कर देते हो तुम।

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

इन्सान के लिए परमेश्वर की सलाह | Hindi Christian Song With Lyrics

इन्सान के लिए परमेश्वर की सलाह | Hindi Christian Song With Lyrics

ईश्वर तुमसे अनुरोध करता है कि सिद्धांत के बजाय तुम
वास्तविक, असल और ठोस चीज़ों की बात करो।
पढ़ो "आधुनिक कला", बनो समर्पित।
जो वास्तविक है वो कहो और योगदान करो।

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

परमेश्वर के लिए गवाही देना मानव का कर्तव्य है | Hindi Christian Song With Lyrics

परमेश्वर के लिए गवाही देना मानव का कर्तव्य है | Hindi Christian Song With Lyrics

परमेश्वर तुम लोगों को जीवन देता है;
ये एक उपहार है जिसे तुम उससे प्राप्त करते हो।
और इसलिए तुम्हारा कर्तव्य है कि तुम उसके लिए गवाही दो।

रविवार, 19 अप्रैल 2020

पतरस के पथ पर कैसे चलें | Hindi Christian Song With Lyrics

पतरस के पथ पर कैसे चलें | Hindi Christian Song With Lyrics

पतरस की राह पर चलना, है सत्य की राह पर चलना।
सच में ख़ुद को जान पाने की, सच में अपने स्वभाव को बदल पाने की 
है राह यह, है राह यह।
सिर्फ़ पतरस की राह ले जाती है परमेश्वर की पूर्णता की ओर।

रविवार, 12 अप्रैल 2020

Hindi Christian Song | जो कुछ भी लोग कहते और करते हैं, वह बच नहीं सकता परमेश्वर की नज़र से (Lyrics)

Hindi Christian Song | जो कुछ भी लोग कहते और करते हैं, वह बच नहीं सकता परमेश्वर की नज़र से (Lyrics)

आस्था बहुत सुंदर है तुम लोगों की, तुम कहते हो,
अपना जीवन समर्पित करना कामना है तुम्हारी परमेश्वर के कार्य के लिये,
और जो कुछ तुम कर सकते हो करना चाहोगे उसके लिये।
लेकिन बदला नहीं है ज़्यादा स्वभाव तुम्हारा।

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

Hindi Christian Song 2020 | परमेश्वर द्वारा प्राप्त लोगों ने वास्तविकता प्राप्त की है

Hindi Christian Song 2020 | परमेश्वर द्वारा प्राप्त लोगों ने वास्तविकता प्राप्त की है

ईश्वर व्यावहारिक ईश्वर है।
उसका सारा कार्य, सब वचन,
सच्चाई जो उसने व्यक्त की, व्यावहारिक हैं।
बाक़ी सब खोखला और अनुचित है।

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

वही पात्र हैं सेवा के जो अंतरंग हैं परमेश्वर के | Hindi Christian Song With Lyrics

वही पात्र हैं सेवा के जो अंतरंग हैं परमेश्वर के | Hindi Christian Song With Lyrics

जो करते सेवा परमेश्वर की, वही होने चाहिये अंतरंग उसके,
प्रिय हों परमेश्वर को, निष्ठावान हों परमेश्वर के।
काम करो सामने या पीठ पीछे दूसरों की,
परमेश्वर का आनंद पाते हो तुम,
और अडिग रहोगे सम्मुख परमेश्वर के तुम।

शनिवार, 4 अप्रैल 2020

परमेश्वर की इंसान से अंतिम अपेक्षा | Hindi Christian Song With Lyrics

परमेश्वर की इंसान से अंतिम अपेक्षा | Hindi Christian Song With Lyrics

अगर तू सेवा करने वाला है,
तो क्या वफादारी से कर सकता है सेवा परमेश्वर की,
बिना निष्क्रिय या बिना लापरवाह हुए?
जान ले तू अगर, कभी सराहता नहीं तुझे परमेश्वर,
जीवनभर सेवा करेगा फिर भी तू डटा रहकर?

बुधवार, 1 अप्रैल 2020

Hindi Christian Song 2020 | दुख से भर जाते हैं दिन परमेश्वर के बिन

Hindi Christian Song 2020 | दुख से भर जाते हैं दिन परमेश्वर के बिन

जब समझे न कोई नियति को,
या समझे न परमेश्वर के प्रभुत्व को,
जब कोई जानबूझकर टटोलते हुए आगे बढ़े,
धुंध में लड़खड़ाये,
तो सफ़र बेहद मुश्किल हो जाता है,
सफ़र इंसान का दिल तोड़ देता है।

सोमवार, 30 मार्च 2020

परमेश्वर में आस्था की राह, है राह उससे प्यार करने की | Hindi Christian Song With Lyrics

परमेश्वर में आस्था की राह, है राह उससे प्यार करने की | Hindi Christian Song With Lyrics

परमेश्वर में आस्था की राह
है राह उससे प्यार करने की।
यदि तुम ईश्वर में आस्था रखते हो,
तुम्हें उसके प्रति प्रेम रखना चाहिए।

शनिवार, 28 मार्च 2020

वचनों से हासिल होता है परमेश्वर का कार्य | Hindi Christian Song With Lyrics

वचनों से हासिल होता है परमेश्वर का कार्य | Hindi Christian Song With Lyrics

कुछ वक्त के अनुभव के बाद,
परमेश्वर के काम को, उसके हर चरण को, तुम जान लो अगर,
क्या हासिल करता है वचन उसका,
क्यों अधूरा काम है इतना अभी, तुम जान लो अगर।

गुरुवार, 26 मार्च 2020

Hindi Christian Song | इंसान को सौभाग्य के लिये करनी चाहिये परमेश्वर की आराधना (Music Video)

Hindi Christian Song | इंसान को सौभाग्य के लिये करनी चाहिये परमेश्वर की आराधना (Music Video)

परमेश्वर ने रची दुनिया और ये मानवता।
वह था पुरानी यूनानी और इंसानी सभ्यता का रचयिता।
केवल परमेश्वर देता इंसान को दिलासा।
बस वही दिन और रात करता मानवता की चिंता।

बुधवार, 25 मार्च 2020

अंत के दिनों में विजय-कार्य का सत्य | Hindi Christian Song With Lyrics

अंत के दिनों में विजय-कार्य का सत्य | Hindi Christian Song With Lyrics

भ्रष्ट इंसान ईश्वर को न जानता न पूजता।
जब आदम और हव्वा को बनाया गया,
गौरव तब यहोवा का कायम था।

रविवार, 22 मार्च 2020

2020 Hindi Christian Song With Lyrics | विजय कार्य का अंदरूनी अभिप्राय


2020 Hindi Christian Song With Lyrics | विजय कार्य का अंदरूनी अभिप्राय

लौटना परमेश्वर के पास फिर से,
हैं इंसान की जीत के अंदरूनी मायने।
त्याग कर शैतान को
पूरी तरह लौटना है पास परमेश्वर के, इंसान को।

गुरुवार, 19 मार्च 2020

परमेश्वर मानता है इंसान को अपना सबसे प्रिय | Hindi Christian Song With Lyrics

परमेश्वर मानता है इंसान को अपना सबसे प्रिय | Hindi Christian Song With Lyrics

परमेश्वर ने इंसान को बनाया।
चाहे इंसान हो गया दूषित 
या चले उसके पीछे,
परमेश्वर के लिए इंसान है दुलारा,
या इंसान के शब्दों में 
परमेश्वर का सबसे प्यारा प्रियजन।
इंसान नहीं उसका खिलौना।

बुधवार, 18 मार्च 2020

अंत के दिनों के मसीह को त्यागना पवित्र आत्मा की ईश-निंदा है | Hindi Christian Song With Lyrics

अंत के दिनों के मसीह को त्यागना पवित्र आत्मा की ईश-निंदा है | Hindi Christian Song With Lyrics

अंत के दिनों में प्रकट हुआ है मसीह,
ताकि सच्चा विश्वास है उसमें जिन्हें,
दिया जा सके जीवन उन्हें, दिया जा सके जीवन उन्हें।

Popular Posts