चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रभु यीशु का दूसरा आगमन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं। हम सभी सत्य-के-साधकों का यहाँ आने और देखने के लिए स्वागत करते हैं।

菜单

घर

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की मूलभूत मान्यताएँ

(1)  सर्वशक्तिमान परमेश्वर की  कलीसिया  के सिद्धांत ईसाई धर्म के सिद्धांत बाइबल से उत्पन्न होते हैं, और  सर्वशक्तिमान परमेश्वर  की क...

विश्वास लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विश्वास लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 12 जनवरी 2020

Hindi Christian Song Lyrics | पूर्ण कैसे किए जाएँ

Hindi Christian Song Lyrics | पूर्ण कैसे किए जाएँ

यदि तुम ईश्वर द्वारा पूर्ण किए जाना चाहते हो,
बस सड़कों पर भटकते रहना काफ़ी नहीं है,
न ही ईश्वर के लिए ख़ुद को खपाना।
ईश्वर से पूर्ण होने के लिए तुममें बहुत कुछ होना चाहिए।

शनिवार, 27 अप्रैल 2019

अंत के दिनों में परमेश्वर के न्याय के कार्य को स्वीकार करने की वास्तविक-जीवन की गवाहियाँ, परमेश्वर के सिंहासन के सामने स्वर्गारोहित होना, और प्रभु के साथ भोज में शामिल होना

संदर्भ के लिए बाइबिल के पद:
"फिर मैं ने बड़ी भीड़ का सा और बहुत जल का सा शब्द, और गर्जन का सा बड़ा शब्द सुना: “हल्‍लिलूय्याह! क्योंकि प्रभु हमारा परमेश्‍वर सर्वशक्‍तिमान राज्य करता है। आओ, हम आनन्दित और मगन हों, और उसकी स्तुति करें, क्योंकि मेम्ने का विवाह आ पहुँचा है, और उसकी दुल्हिन ने अपने आप को तैयार कर लिया है। उसको शुद्ध और चमकदार महीन मलमल पहिनने का अधिकार दिया गया”-क्योंकि उस महीन मलमल का अर्थ पवित्र लोगों के धर्म के काम है" (प्रकाशितवाक्य 19:6-8)।

मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018

यह जानना कि मैं फरीसियों के मार्ग पर चलती आई हूँ

प्रार्थना, मसीह के न्याय के अनुभव की गवाहियाँ, विश्वास

8. यह जानना कि मैं फरीसियों के मार्ग पर चलती आई हूँ

वुज़िन ताइयुआन सिटी, शांग्ज़ी प्रांत
कोई चीज़ जिसके बारे में हमने पिछले संवादों में हमेशा चर्चा की है, वह है पतरस और पौलुस द्वारा चले गए मार्ग। यह कहा जाता है कि पतरस ने स्वयं को और परमेश्वर को जानने पर ध्यान दिया था, और ऐसा व्यक्ति था जो परमेश्वर द्वारा अनुमोदित था, जबकि पौलुस ने केवल अपने कार्य, प्रतिष्ठा और हैसियत पर ध्यान दिया था, और ऐसा व्यक्ति था जो परमेश्वर द्वारा तिरस्कृत था। मैं पौलुस के मार्ग पर चलने से हमेशा डरते रही हूँ, इसी वजह से मैं आमतौर पर प्रायः पतरस के अनुभवों के बारे में परमेश्वर के वचनों को पढ़ती हूँ, ताकि यह देख सकूँ कि उसने परमेश्वर को कैसे जाना।

मंगलवार, 18 सितंबर 2018

Hindi Christian Movie Trailer "बाइबल से बाहर निकलें" | Explain the Mysteries of the Bible



Hindi Christian Movie Trailer "बाइबल से बाहर निकलें" | Explain the Mysteries of the Bible


वांग यू चीन की एक गृह कलीसिया में प्रचारिका थीं।अपने पूरे दिल और रूह से वे प्रभु के लिए कलीसिया को उपदेश देतीं और उसकी अगुवाई करती थीं। लेकिन जब उनकी कलीसिया ज़्यादा-से-ज़्यादा वीरान होती गयी, तो वे बेचैनी की आग में जलने लगीं, मगर वे इस बारे में कुछ नहीं कर पा रही थीं। घबराहट और तकलीफ में खो जाने के बाद उन्होंने खुशकिस्मती से सर्वशक्तिमान परमेश्वर के राज्य के सुसमाचार को स्वीकार कर लिया।

रविवार, 16 सितंबर 2018

Hindi Christian Movie Trailer | God Is My Rock and Salvation | जोखिम भरा है मार्ग स्वर्ग के राज्य का

Hindi Christian Movie Trailer | God Is My Rock and Salvation | जोखिम भरा है मार्ग स्वर्ग के राज्य का


चॉन्ग शीन चीन की मुख्यभूमि की किसी गृह कलीसिया के एक उपदेशक हैं। वे अनेक वर्षों से प्रभु के विश्वासी रहे हैं और सीसीपी द्वारा हमेशा गिरफ्तारी और उत्पीड़न का शिकार रहे हैं। सीसीपी के प्रति उनकी घृणा बहुत गहरी है, और एक अरसे से वे यह साफ़ देखते आये हैं कि सीसीपी एक शैतानी शासन है, जो परमेश्वर के विरोध में खड़ी है। हाल के वर्षों में, उन्होंने सीसीपी सरकार और धार्मिक समुदाय द्वारा चमकती पूर्वी बिजली की कलीसिया की अंधाधुंध निंदा, गिरफ्तारियां, और उत्पीड़न देखा है।

रविवार, 9 सितंबर 2018

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन|कार्य और प्रवेश (10)

परमेश्वर को जानना, मसीह के कथन, यीशु, विश्वास, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन|कार्य और प्रवेश (10)

मानवता का इतनी दूरी तक प्रगति कर लेना एक ऐसी स्थिति है जिसका कोई पूर्व उदाहरण नहीं। परमेश्वर का कार्य और मनुष्य का प्रवेश कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ते हैं, और इस प्रकार परमेश्वर का कार्य भी एक शानदार मौका है जो बेमिसाल है। मनुष्य का आज तक का प्रवेश एक ऐसा आश्चर्य है जिसकी किसी मानव ने पहले कभी कल्पना नहीं की थी। परमेश्वर का कार्य अपने शिखर पर पहुँच गया है—और, बाद में, मनुष्य का "प्रवेश"[1] भी अपनी पराकाष्ठा पर पहुँच गया है। परमेश्वर ने अपने आप को इतना नीचे उतारा है जितना कि वह संभवतः उतार सकता था, और कभी भी उसने मानव जाति या विश्व की सारी चीजों के सामने विरोध नहीं किया।

शुक्रवार, 17 अगस्त 2018

बाईसवाँ कथन

प्रार्थना, मसीह के कथन, राज्य, विश्वास, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन

बाईसवाँ कथन


मनुष्य प्रकाश के बीच जीता है, फिर भी वह प्रकाश की बहुमूल्यता से अनभिज्ञ है। वह प्रकाश के सार तथा प्रकाश के स्रोत से, और इसके अतिरिक्त, वह इस बात से अनजान है कि यह किस का है। जब मैंने मनुष्य के बीच प्रकाश प्रदान किया, तब मैंने तुरन्त ही मनुष्यों के बीच की स्थितियों का निरीक्षण किया प्रकाश के कारण सभी लोग बदल रहे हैं और पनप रहे हैं और उन्होंने अन्धकार को छोड़ दिया है।

सोमवार, 13 अगस्त 2018

बीसवाँ कथन

परमेश्वर, राज्य, विश्वास, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन, मसीह के कथन

बीसवाँ कथन


मेरे घर की धन-सम्पति असंख्य और अथाह है, फिर भी उनका आनन्द उठाने के लिए मनुष्य मेरे पास कभी नहीं आया। वह अपने आप में उनका आनन्द उठाने में असमर्थ है, और न ही अपने स्वयं की कोशिशों से अपने आप को बचाने में समर्थ है; उसके बजाए, उसने हमेशा अपना भरोसा दूसरों पर रखा है। उन सब ने जिनको मैं देखता हूँ, किसी ने भी समझते-बूझते और प्रत्यक्ष रूप से मेरी खोज नहीं की है। दूसरों के आग्रह से वे सभी भीड़ का अनुसरण करते हुए मेरे सामने आते हैं, और वे कीमत चुकाने या अपने जीवन को समृद्ध करने के लिए समय बिताने को तैयार नहीं हैं।

रविवार, 5 अगस्त 2018

The True Meaning of Faith in God | Hindi Gospel Movie | "परमेश्वर में आस्था" (Hindi Dubbed)

The True Meaning of Faith in God | Hindi Gospel Movie | "परमेश्वर में आस्था" (Hindi Dubbed)


यू कोंगगुआंग सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया के लिए सुसमाचार देता है। सुसमाचार देते समय चीन की साम्यवादी सरकार उसके पीछे लगी रहती थी। वह पहाड़ों में भाग गया, जहाँ उसे स्थानीय गृह कलीसिया के एक सहकर्मी, झेंग सुन से मदद मिली। जब वे पहली बार एक दूसरे से मिले, उन्हें ऐसा लगा कि वे पहले ही बहुत समय से एक दूसरे को जानते हैं।

Popular Posts