चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रभु यीशु का दूसरा आगमन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं। हम सभी सत्य-के-साधकों का यहाँ आने और देखने के लिए स्वागत करते हैं।

菜单

घर

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की मूलभूत मान्यताएँ

(1)  सर्वशक्तिमान परमेश्वर की  कलीसिया  के सिद्धांत ईसाई धर्म के सिद्धांत बाइबल से उत्पन्न होते हैं, और  सर्वशक्तिमान परमेश्वर  की क...

बुधवार, 27 जून 2018

New Hindi Christian Song 2018 | "परमेश्वर है लौटा जीत के साथ" | All peoples worship God

New Hindi Christian Song 2018 | "परमेश्वर है लौटा जीत के साथ" | All peoples worship God

परमेश्वर का व्यक्तित्व है ब्रम्हांड के सामने, प्रकट हुआ है पूरब में वो! किसकी हिम्मत झुककर करे न उसकी आराधना? किसकी हिम्मत न बुलाए उसे सच्चा परमेश्वर? किसकी हिम्मत दिल में आदर से न देखे उसकी तरफ़? किसकी हिम्मत जो करे न उसकी जय और मनाए ख़ुशियाँ? परमेश्वर के लोग सुनते हैं उसकी आवाज़। ओ सिय्योन! ख़ुशी मनाओ और गाओ! जीत के साथ लौटा है परमेश्वर! सभी लोग पंक्तिबद्ध हो जाओ! धरती के जीव स्थिर रहो! सभी से जय और आदर चाहता है। उसकी छह हज़ार सालों की प्रबंधन योजना का अंतिम उद्देश्य है यह। यह उसका फ़ैसला है। परमेश्वर के सभी लोग लौटें परमेश्वर के पर्वत की ओर, ख़ुद को अर्पित करें। क्योंकि परमेश्वर प्रतापी है, न्याय और अधिकार से भरा है। ओ सिय्योन! ख़ुशी मनाओ और गाओ! जीत के साथ लौटा है परमेश्वर! सभी लोग पंक्तिबद्ध हो जाओ! धरती के जीव स्थिर रहो! आसान है सब कुछ उसके लिए। तबाह या पूरा कर सकते हैं उसके वचन। अधिकार और शक्ति परमेश्वर की यही है। उसके कदम रोकने की हिम्मत नहीं करता कोई। हर चीज़ को पार किया है परमेश्वर ने, हर बग़ावती बेटे को हरा दिया। जीता आदर लोगों का परमेश्वर ने। योजना यही है परमेश्वर की सृजन के समय से। जय करती हैं ख़ुशी से पर्वत और नदियां। नहीं किसी की हिम्मत पीछे हटने और चले जाने की। नहीं किसी की हिम्मत विद्रोह करने की, लोग हों या अन्य कोई। प्रभु का यह है कमाल और प्रताप! ओ सिय्योन! ख़ुशी मनाओ और गाओ! जीत के साथ लौटा है परमेश्वर! सभी लोग पंक्तिबद्ध हो जाओ! धरती के जीव स्थिर रहो! ओ सिय्योन! ख़ुशी मनाओ और गाओ! जीत के साथ लौटा है परमेश्वर! सभी लोग पंक्तिबद्ध हो जाओ! धरती के जीव स्थिर रहो! "आरंभ में मसीह के कथन और गवाहियाँ" से
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts