Hindi Christian Movie | वार्तालाप | The CCP Conducts Brainwashing on Christians (Hindi Dubbed)
सीसीपी सरकार ने जियान शिनयी और दूसरे ईसाइयों को गिरफ़्तार कर लिया; कलीसिया के धन को हड़पने और कलीसिया के बाकी अगुवाओं को गिरफ़्तार करने के लिये उसने ईसाइयों को बुरी तरह से यातनाएँ दीं।
ईसाइयों से उनकी आस्था छुड़वाने के लिये उन पर दबाव डालने के लिए, वह मत-परिवर्तन के एक के बाद एक आक्रामक अभियान चला है, लेकिन परमेश्वर के वचनों का मार्गदर्शन पाकर, वे इन यातनाओं और शैतान की चालबाज़ियों को झेल पाने लायक हो जाते हैं। वे लोग सीसीपी सरकार से लोहा लेने के लिये सत्य का दामन थामते हैं...
आपके लिए अनुशंसित:
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें