चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रभु यीशु का दूसरा आगमन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं। हम सभी सत्य-के-साधकों का यहाँ आने और देखने के लिए स्वागत करते हैं।

菜单

घर

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की मूलभूत मान्यताएँ

(1)  सर्वशक्तिमान परमेश्वर की  कलीसिया  के सिद्धांत ईसाई धर्म के सिद्धांत बाइबल से उत्पन्न होते हैं, और  सर्वशक्तिमान परमेश्वर  की क...

मंगलवार, 9 जुलाई 2019

Hindi Gospel Song | जीवन-जल की निर्मल नदिया | Christ of the Last Days Brings the Way of Eternal Life


Hindi Gospel Song | जीवन-जल की निर्मल नदिया | Christ of the Last Days Brings the Way of Eternal Life

जीवन–जल की निर्मल नदिया, जीवन-जल की निर्मल नदिया
परमेश्वर के और मेमने के सिंहासन से बहती है।
नदिया के दोनों ओर जीवन का एक पेड़ है।
वो बारह किस्म के फल देता है, ये फल हर महीने लगते हैं।
पेड़ों की पत्तियां, देशों की सेहत को दुरुस्त रखती हैं।
अब कोई अभिशाप न होगा, कोई शाप न होगा।
शहर में, परमेश्वर का और मेमने का सिंहासन होगा, सिंहासन होगा।
परमेश्वर के सेवक उसकी सेवा में होंगे, और करेंगे दर्शन उसके चेहरे का।
उनके माथों पर होगा उसका नाम।
और कहीं भी रात न होगी, न ज़रूरी दीपक होगा, 
ना सूरज आवश्यक होगा;
क्योंकि परमेश्वर, परमेश्वर देता है उनको प्रकाश।
वही करेंगे राज, सदा-सर्वदा। वही करेंगे राज, सदा-सर्वदा।

स्वर्ग के भीतर से, परमेश्वर से, पवित्र शहर,
नया यरुशलम, उतरकर आता है।
देखो, परमेश्वर का मंदिर मानव के संग है। वो उनके संग रहेगा।
वो ही उसकी प्रजा होंगे।
परमेश्वर ख़ुद होगा उनके संग, और रहेगा उनका परमेश्वर।
पोंछेगा वो आंसू उनकी आंखों से, अब न होगी मौत कोई, ना ग़म होगा,
दर्द न होगा कोई, न कोई रोना होगा।
गुज़र चुकी हैं पिछली सारी चीज़ें अब।
देखो, परमेश्वर बना देता है हर चीज़ को नया।
अल्फ़ा और ओमेगा है वो, आरंभ और अंत है वो।
जीवन-जल के झरने का जो प्यासा है, उसको वो देगा, उदारता से।
जीतेगा जो, वो सब-कुछ पा जाएगा।
परमेश्वर उसका परमेश्वर होगा, और वो परमेश्वर का बेटा होगा।
परमेश्वर उसका परमेश्वर होगा, और वो परमेश्वर का बेटा होगा।

पूरब से आती है चमकती बिजली और पश्चिम तक चमकती है।
अंत के दिनों का मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर
लोगों के बीच आ चुका है।
व्यक्त करता है सत्य वो देह में वचन प्रकट हो रहा है, हो रहा है।
परमेश्वर के सिंहासन के सामने,
सभी स्वीकारते हैं अभ्यास और राज्य की पूर्णता।
अंत के दिनों का मसीह लेकर आया है, जीवन का अनंत मार्ग।
परमेश्वर के लोग हर दिन रूबरू होते हैं परमेश्वर से,
और आनंद लेते हैं, तुलना से परे परमेश्वर के मधुर वचनों का।
वचन, एक दुधारी तलवार,
इंसान को शुद्ध करने और बचाने की ख़ातिर न्याय करता है।
न्याय आरंभ हो चुका है, परमेश्वर के धाम से, परमेश्वर के धाम से।
पर्दा उठ चुका है, अंत के दिनों के न्याय से।
परमेश्वर की प्रजा पूजती है, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के नाम को।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने राज्य हासिल कर लिया है।
और ये धरती पर आ चुका है।
परमेश्वर का काम पूरा हो चुका है।
हासिल कर ली है उसने महिमा सारी।
हासिल कर ली है उसने महिमा सारी, महिमा सारी।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts