चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रभु यीशु का दूसरा आगमन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं। हम सभी सत्य-के-साधकों का यहाँ आने और देखने के लिए स्वागत करते हैं।

菜单

घर

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की मूलभूत मान्यताएँ

(1)  सर्वशक्तिमान परमेश्वर की  कलीसिया  के सिद्धांत ईसाई धर्म के सिद्धांत बाइबल से उत्पन्न होते हैं, और  सर्वशक्तिमान परमेश्वर  की क...

सोमवार, 13 मई 2019

Hindi Gospel Song | है मसीह अंतिम दिनों का अनंत जीवन लेके आया | How to Gain the Way of Eternal Life


Hindi Gospel Song | है मसीह अंतिम दिनों का अनंत जीवन लेके आया | How to Gain the Way of Eternal Life

परमेश्वर ख़ुद जीवन और सच्चाई है, 
उसका जीवन और सच आपस में गुंथे हुए हैं। 
जिसने उसका सच ना पाया, जीवन ना पाया।
बिन उसकी रहनुमाई के, बिन उसकी सच्चाई के,
बस ख़त है, मत है और मानव के पास उसकी मौत है।
प्रभु का जीवन और सच्चाई गुंथे हुए हैं, मौजूद सदा।
नहीं मिलेगा जीवन-पोषण, गर सच्चाई का स्रोत तुम्हें मालूम नहीं। 
अंत के दिनों का मसीह जीवन लाता है, जो सदा रहे वो सच लाता है।
जीवन पाना गर इंसां को, जीवन पाना गर इंसां को, 
सच के इस पथ पर चलना होगा।
इसी राह पर जाने मानव प्रभु को और पाए अनुमोदन उसका।

गर भूल गये जीवन-पथ को, जो अंत समय लाया मसीह,
तो समझो तुमने त्याग दिया, यीशु का वो अनुमोदन भी,
और दूर कर दिया तुमने ख़ुद को जन्नत से।
बन बैठे तारीख़ों के कैदी और कठपुतली तुम।
गर नहीं पाओगे तुम जीवन-विधान, तो नहीं ग्रहण कर पाओगे सच्चाई को।
तुम तो हो केवल विगलित तन, बस खोखले विचार और व्यर्थ के ख्याल।
अंत के दिनों का मसीह जीवन लाता है, जो सदा रहे वो सच लाता है।
जीवन पाना गर इंसां को, जीवन पाना गर इंसां को, 
सच के इस पथ पर चलना होगा।
इसी राह पर जाने मानव प्रभु को और पाए अनुमोदन उसका।

किताबों के अल्फ़ाज़ कोई जीवन नहीं, इतिहास के अभिलेख सच्चाई नहीं,
पुराने रास्तों की दास्तां भी वो नहीं जो आज कहता है परमेश्वर।
धरती पर और इंसानों के बीच है जो परमेश्वर, 
सच्च्चाई का इज़हार बस वो ही करता है।
करता है इज़हार वो मरज़ी प्रभु की, और उसके काम का अंदाज़, काम का अंदाज़।

तारीख़ों की बेड़ियों में जो बंधे हैं, जो घिरे सिद्धांतों से,     
नियमों में कैद हैं जो, 
पा नहीं सकते वो जीवन या कि उस पथ को जहां है अनंत जीवन।
बस कई हजारों साल का इतिहास उनके पास सिद्धांत है,
ठहरे हुए पानी की तरह,
ये प्रभु के तख़्त से आया जीवन का पानी नहीं है।
जो न पियेंगे ये पानी, होंगे ज़िंदा लाश वो ताउम्र, 
और रहेंगे नर्क में, शैतान की करते ग़ुलामी।
अंत के दिनों का मसीह जीवन लाता है, जो सदा रहे वो सच में लाता है।
जीवन पाना गर इंसां को, जीवन पाना गर इंसां को, 
सच के इस पथ पर चलना होगा।
इसी राह पर जाने मानव प्रभु को और पाए अनुमोदन उसका।
है मसीह अंतिम दिनों का अनंत जीवन लेके आया।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
आओ मिलकर परमेश्वर की स्तुति करें और इस गीत के माध्यम से परमेश्वर का प्रेम महसूस करें।
परमेश्वर के भजन - चुने हुए भजनों को सूची - परमेश्वर प्रेम को ब्यक्त करना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts