चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रभु यीशु का दूसरा आगमन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं। हम सभी सत्य-के-साधकों का यहाँ आने और देखने के लिए स्वागत करते हैं।

菜单

घर

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की मूलभूत मान्यताएँ

(1)  सर्वशक्तिमान परमेश्वर की  कलीसिया  के सिद्धांत ईसाई धर्म के सिद्धांत बाइबल से उत्पन्न होते हैं, और  सर्वशक्तिमान परमेश्वर  की क...

बुधवार, 15 मई 2019

New Hindi Christian Song 2019 | "कैसे ढूंढें परमेश्वर के नक़्शे-कदम" (Lyrics)


New Hindi Christian Song 2019 | "कैसे ढूंढें परमेश्वर के नक़्शे-कदम" (Lyrics)

ढूंढ रहे हैं चूंकि हम, परमेश्वर के नक़्शे-कदम,
परमेश्वर की क्या इच्छा है, ढूंढ कर ही रहेंगे हम,
ढूंढ कर रहेंगे हम उसके वचन और कथन।  
क्योंकि जहां प्रभु के नये वचन हैं,
वहां प्रभु की वाणी है,
जहां प्रभु के नक़्शे-कदम हैं,
वहां प्रभु के काम हैं। 
जहां प्रभु की अभिव्यक्ति है,
वहां प्रभु का अवतरण है,
और जहां प्रभु का अवतरण है,
वहां सत्य, मार्ग और जीवन है। 

परमेश्वर के नक़्शे-कदम जब ढूंढ रहे थे,
"तुमने इन वचनों को नज़रंदाज़ किया:
“प्रभु सत्य है, प्रभु मार्ग है, और प्रभु ही जीवन है।” "
लोगों को जब सत्य कभी मिल जाता है,
"नक़्शे-कदम पा लिये प्रभु के, यकीं नहीं हो पाता है।
नक़्शे-कदम पा लिये प्रभु के, "
प्रभु अवतरण तो बिल्कुल, स्वीकार नहीं हो पाता है।
भूल बड़ी गम्भीर है! भूल बड़ी गम्भीर है! 
प्रभु अवतरण लोगों के मत के, अनुकूल नहीं हो सकता है,
प्रभु अवतरण लोगों की फ़रियाद पर, कभी नहीं हो सकता है। 
काम प्रभु जब करता है,
तो चयन स्वयं ही करता है, और अपनी ही योजना पर चलता है। 
अपना ही मकसद है उसका, अपना ही तरीका होता है। 

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
परमेश्वर के वचनो ने उन सत्यो को उजागर किया हैं जिसे हमें समझने की आवशकता हैं, और अधिक वीडियो देखने के लिए हमारे आधिकारिक वेबसाइट पर आपका स्वागत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts