चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रभु यीशु का दूसरा आगमन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं। हम सभी सत्य-के-साधकों का यहाँ आने और देखने के लिए स्वागत करते हैं।

菜单

घर

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की मूलभूत मान्यताएँ

(1)  सर्वशक्तिमान परमेश्वर की  कलीसिया  के सिद्धांत ईसाई धर्म के सिद्धांत बाइबल से उत्पन्न होते हैं, और  सर्वशक्तिमान परमेश्वर  की क...

सोमवार, 6 अगस्त 2018

Hindi Gospel Song "परमेश्वर को जान लेने का परिणाम" | God Is With Me

 Hindi Gospel Song "परमेश्वर को जान लेने का परिणाम" | God Is With Me 

परमेश्वर को जान लेने का परिणाम एक दिन तुम्हें लगेगा, परमेश्वर पहेली नहीं है, वो कभी छुपा नहीं है, ना कभी तुमसे अपना चेहरा छुपाया है, वो तुमसे बिल्कुल दूर नहीं है। तुम जिसके लिये दिन-रात तरसते हो, मगर अपने जज़्बात से उस तक, पहुंच नहीं सकते हो, वो अब ऐसा नहीं है। वो असल में तुम्हारी हिफ़ाज़त में आस-पास है, वो जीवन दे रहा है, तुम्हारी नियति को नियंत्रित कर रहा है। ना तो वो बादलों में छिपा है, ना वहां है जहां दूर ज़मीं-आसमां मिलते हैं। वो ठीक तुम्हारी बग़ल में है, तुम्हारी हर चीज़ पर राज कर रहा है। वो सबकुछ है तुम्हारा, बस वही है तुम्हारा। ऐसा परमेश्वर तुम्हें उसे पूजने, चाहने, नज़दीक आने, करीब से थामने देता है, जिसे तुम्हें खो देने का भय है, तुम नहीं चाहोगे कि उससे मुंह फेरो, नाफ़र्मानी करो, उससे बचो या दूर जाओ। तुम बस उसकी परवाह करना चाहते हो, हुक्म मानना चाहते हो, वो जो कुछ देता है, उसका प्रतिदान देना चाहते हो, उसके प्रभुत्व को समर्पित होना चाहते हो। उसकी रहनुमाई, पोषण, देखभाल और हिफ़ाज़त को अब, नकारते नहीं हो। उसकी सत्ता का, व्यवस्था का, अब विरोध नहीं करते हो। तुम सिर्फ़ उसके पीछे चलना चाहते हो, उसके साथ रहना चाहते हो, तुम उसे सिर्फ़ अपना एकमात्र जीवन मानना चाहते हो, अपना एकमात्र प्रभु और परमेश्वर मानना चाहते हो। "वचन देह में प्रकट होता है" से
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts