चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रभु यीशु का दूसरा आगमन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं। हम सभी सत्य-के-साधकों का यहाँ आने और देखने के लिए स्वागत करते हैं।

菜单

घर

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की मूलभूत मान्यताएँ

(1)  सर्वशक्तिमान परमेश्वर की  कलीसिया  के सिद्धांत ईसाई धर्म के सिद्धांत बाइबल से उत्पन्न होते हैं, और  सर्वशक्तिमान परमेश्वर  की क...

सोमवार, 13 अगस्त 2018

Hindi Gospel Song | कोई भी परमेश्वर के आगमन को नहीं जानता है | Lord Jesus Has Returned to the World

Hindi Gospel Song | कोई भी परमेश्वर के आगमन को नहीं जानता है | Lord Jesus Has Returned to the World

कोई न जाने परमेश्वर के आगमन को, कोई नहीं करता स्वागत परमेश्वर के आगमन का। यहाँ तक कि, कोई नहीं जानता वह सब जो करेगा परमेश्वर। कोई नहीं जानता वह सब जो करेगा परमेश्वर। मानव का जीवन रहता है अपरिवर्तित; वैसा ही ह्रदय, जो धड़कता है हर आम दिन। परमेश्वर रहता है हमारे बीच जैसे हो कोई साधारण मानव, जैसे हो अनुयायियों का एक सबसे महत्वहीन सदस्य, जैसे कोई एक साधारण विश्वासी। उसका है अपना स्वंय का काम, और उसके अपने लक्ष्य। और उसके पास है दिव्यता जो किसी मनुष्य के पास नहीं, पास नहीं। किसी ने उसकी दिव्यता के अस्तित्व पर या उसके और मनुष्य के तत्व, बीच के अंतर पर ध्यान नहीं दिया है, ध्यान नहीं दिया है। हम रहते हैं साथ उसके, बिना किसी बंधन और भय के, क्योंकि हम देखते हैं उसे जैसे वो एक महत्वहीन विश्वासी से अधिक कुछ ना हो। वह देखता है हमारी हर गति को, और हमारे सभी विचार और अवधारणाएँ हैं सामने उसके बिना किसी पर्दे के। नहीं है किसी को कोई रूचि परमेश्वर के अस्तित्व में, किसी की नहीं है कोई कल्पना उसके कार्य में, और यहाँ तक कि, वह कौन है इस बारे में किसी को कोई संदेह भी नहीं है। हम जुटे रहते हैं अपने कामों में, जैसे परमेश्वर का हमसे कुछ लेना-देना ही नहीं है, लेना-देना ही नहीं है, लेना-देना ही नहीं है। "वचन देह में प्रकट होता है" से
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts