सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं "अंतिम दिनों का मसीह
जीवन लेकर आया,
और सत्य का स्थायी एवं अनन्त मार्ग प्रदान किया। इसी सत्य के
मार्ग के द्वारा मनुष्य जीवन को प्राप्त करेगा, और एक
मात्र इसी मार्ग से मनुष्य परमेश्वर को जानेगा और परमेश्वर का अनुमोदन प्राप्त करेगा।
यदि तुम अंतिम दिनों के मसीह के द्वारा प्रदान किए गए जीवन के मार्ग को नहीं खोजते
हो,
तो तुम कभी भी यीशु के अनुमोदन को प्राप्त नहीं कर पाओगे और
कभी भी स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने के योग्य नहीं बन पाओगे क्योंकि तुम इतिहास
के कठपुतली और कैदी हो।
जो लोग नियमों, संदेशों
के नियंत्रण में हैं और इतिहास की ज़ंजीरों में जकड़े हुए हैं वे कभी भी जीवन को प्राप्त
नहीं कर सकते हैं, और कभी भी सतत जीवन के
मार्ग को प्राप्त करने के योग्य नहीं बन सकते हैं। क्योंकि सिंहासन से प्रवाहित जीवन
जल की अपेक्षा,
उनके भीतर मैला पानी भरा है जो हज़ारों सालों से वहीं ठहरा हुआ
है,
जिनके पास जीवन का जल नहीं है वे हमेशा के लिए एक लाश,
शैतान के खेलने की वस्तु और नरक की संतान बन जाएंगे। फिर वे
परमेश्वर को कैसे देख सकते हैं?"
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमानपरमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम,
परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम
दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में
सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते
और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित
किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित
रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग
और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर
के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे
कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें