परमेश्वर के लिए गवाही देना मानव का कर्तव्य है | Hindi Christian Song With Lyrics
परमेश्वर तुम लोगों को जीवन देता है;
ये एक उपहार है जिसे तुम उससे प्राप्त करते हो।
परमेश्वर देता है उसकी महिमा,
उसका जीवन जो इस्राएलियों के पास नहीं था।
और इसलिए तुमको अपना जीवन और यौवन, उसे समर्पित करना चाहिए।
तुम्हें परमेश्वर की महिमा मिल गई है,
इसलिए तुम्हें परमेश्वर का साक्ष्य देना है।
यही विहित है।
ये तुम्हारा सौभाग्य है, तुम्हें परमेश्वर की महिमा दी गयी है।
और इसलिए उसकी महिमा की गवाही देना तुम्हारा कर्तव्य है।
यदि तुम परमेश्वर में मानते हो, सिर्फ़ आशीर्वाद पाने के लिए,
उसका काम सार्थक नहीं होगा,
और तुम अपने कर्तव्य को पूरा नहीं करोगे,
पूरा नहीं करोगे।
तुम्हें परमेश्वर की महिमा मिल गई है,
इसलिए तुम्हें परमेश्वर का साक्ष्य देना है।
यही विहित है, यही विहित है।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
यहाँ विभिन्न प्रकार के ईसाई भजनों का संग्रह है। इन्हें सुनते और परमेश्वर की स्तुति करते हुए आप परमेश्वर का प्रेम और उद्धार अनुभव कर सकते हैं। यदि आप अपनी आस्था अथवा दैनिक जीवन में किसी प्रश्न अथवा दिक्कत कर सामना करते हैं तो हम तक पहुँचें। हम आपके लिए 24/7 उपलब्ध हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें