ईसाई गीत | परमेश्वर के गवाहों के लिए स्वभाव में बदलाव आवश्यक है
I
परमेश्वर के विविध कार्यों से आता है, इन्सान के स्वभाव में बदलाव। इन बदलावों के बिना, मुमकिन नहीं इन्सान का परमेश्वर के हृदयानुसार बनना, और उसकी गवाही देना। इन्सान के स्वभाव में बदलाव दर्शाता है, शैतान और अँधेरे से वो मुक्त हुआ है। वो है सच में परमेश्वर के कार्य का नमूना। है मुताबिक परमेश्वर के दिल के और है गवाह उसका।