ईसाई गीत | शुद्ध होने के लिए अंतिम दिनों के मसीह के न्याय को स्वीकार करो
तुम सिर्फ यह जानते हो कि यीशु अंत के दिनों के दौरान उतरेगा,
परन्तु वास्तव में वह कैसे उतरेगा?
तुम लोगों जैसा पापी, जिसे परमेश्वर के द्वारा अभी-अभी छुड़ाया गया है,
और जो परिवर्तित नहीं किया गया है, या सिद्ध नहीं बनाया गया है,
क्या तुम परमेश्वर के हृदय के अनुसार हो सकते हो?