परमेश्वर का ज्ञान होने से प्राप्त परिणाम
इस दिन तक,
आप यह न महसूस करेंगे कि रचनाकार
अब एक पहेली नहीं है,
कि वह रचनाकार आपसे कभी भी छिपा हुआ नहीं रहा,
कि वह रचनाकार
उसने अपना चेहरा कभी भी आपसे छिपाया नहीं,
कि वह आपसे कभी भी दूर नहीं रहा,
कि वह ऐसा नहीं रहा कि आप उसे अपने विचारों में निरंतर खोजते रहें