Hindi Christian Worship Song | यहाँ का आसमान है कितना नीला | The Kingdom of Christ Has Come (Female Chorus)
यहाँ है एक आसमां, कितना अलग है ये आसमां!
खूबसूरत महक से भीगी है ये धरा,
और कितनी साफ़ है ये हवा।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर देहधारण कर हमारे बीच रहता है,
सत्य व्यक्त करता, अंत के दिनों का न्याय शुरू करता है।
परमेश्वर के वचन हमारी भ्रष्टता का सत्य प्रकट करते हैं।
इम्तहान और शोधन शुद्ध करते और बचाते हैं हमें, बचाते हैं हमें।
अपना नज़रिया बदलते हुए, पुराने के बदले नया लेते हुए,
अपनी भ्रष्ट ज़िन्दगानी को हम अलविदा कहते हैं।
नियमानुसार हम बोलते, काम करते,
परमेश्वर के वचन हम पर शासन करते हैं।
परमेश्वर के प्रेम की ज्योति हमारे दिलों में जलती है।
परमेश्वर के वचनों को फैलाते, उसकी गवाही देते हैं,
और राज्य के सुसमाचार की घोषणा करते हैं हम।
परमेश्वर को संतुष्ट करने वास्ते, भेंट करते जो भी हैं हम,
और अधिक दुःख सहने को भी हैं तैयार हम।
हमारा भाग्य बदलने के लिए सर्वशक्तिमान परमेश्वर का शुक्रिया।
नये नवेले कल का स्वागत करते, नया जीवन जीते हैं हम!
परमेश्वर के वचन उसकी शक्ति प्रकट करते हैं,
जीतते और विजेता बनाते हैं।
परमेश्वर के चुने जन वापस आते हैं,
सभी देशों से उसके सामने आते हैं।
परमेश्वर के जन जीते हैं उसके संग,
सदा उसकी आराधना और स्तुति करते हैं।
परमेश्वर की इच्छा पूरी होती है,
मसीह का राज्य धरती पर साकार होता है।
परमेश्वर की पवित्रता और धार्मिकता प्रकट होती है,
स्वर्ग और धरा नये बनते हैं।
राज्य के लोग, परमेश्वर का भय मानते हुए,
बुराई से दूर होकर उजाले में जीते हैं।
सब भाई बहन जब मिलते हैं,
उनके चेहरे पर ख़ुशी झलकती है।
परमेश्वर के वचनों को पढ़ते, सत्य साझा करते हैं हम,
परमेश्वर के प्रेम में एक हैं हम।
नहीं कोई पक्षपात हमारे बीच, निर्मल, साफ़दिल, सच्चे लोग हैं हम।
एक दूसरे से प्रेम करते हुए, सत्य के अनुसार जीते हैं हम,
एक दूसरे की ताकतों से सीखते भी हैं हम।
अपनी गलतियों का प्रायश्चित करते हैं हम,
एक साथ अपनी भक्ति चढ़ाते, कर्तव्य पूरा करते हैं हम।
राज्य की राह पर,
सारी मुसीबतों में अगुआई करते हैं परमेश्वर के वचन।
परमेश्वर के वचन उसकी शक्ति प्रकट करते हैं,
जीतते और विजेता बनाते हैं।
परमेश्वर के चुने जन वापस आते हैं,
सभी देशों से उसके सामने आते हैं।
परमेश्वर के जन जीते हैं उसके संग,
सदा उसकी आराधना और स्तुति करते हैं।
परमेश्वर की इच्छा पूरी होती है,
मसीह का राज्य धरती पर साकार होता है।
परमेश्वर की पवित्रता और धार्मिकता प्रकट होती है,
स्वर्ग और धरा नये बनते हैं।
राज्य के लोग, परमेश्वर का भय मानते हुए,
बुराई से दूर होकर उजाले में जीते हैं।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
Best Hindi Christian Song | केवल सृष्टि का रचयिता इस मानव जाति पर दया करता है | Praise God's Love
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें