Hindi Christian Song | क्या तुम परमेश्वर के वर्तमान कार्य का अनुसरण करते हो | Follow God's Footsteps
नहीं कर सकते तुम आज के प्रकाश का अनुसरण अगर,
तो फिर दूरी है तुम में और परमेश्वर में,
टूट भी चुका हो वो रिश्ता शायद,
एक सामान्य आत्मिक जीवन के बग़ैर हो तुम।
एक सामान्य रिश्ता परमेश्वर से आज
बनाया जाता है परमेश्वर के वचनों की स्वीकृति पर।
क्या सामान्य आत्मिक जीवन है तुम्हारा?
क्या मुनासिब रिश्ता है परमेश्वर से तुम्हारा?
क्या अनुसरण करते हो पवित्र आत्मा के कार्य का तुम?
कर सको अनुसरण अगर उसके आज के प्रकाश का तुम,
समझ सको इच्छा परमेश्वर की और कर सको प्रवेश उसके वचन में तुम,
तो फिर करते हो अनुसरण पवित्र आत्मा के धारा का तुम।
नहीं करते अनुसरण अगर पवित्र आत्मा के धारा का तुम,
तो बेशक नहीं करते सत्य का अनुसरण तुम,
कार्य नहीं करेगा पवित्र आत्मा उनमें
सुधार की इच्छा नहीं है जिनमें।
समेट नहीं सकते शक्ति अपनी ऐसे लोग
और रहते हैं निष्क्रिय सदा ऐसे लोग।
क्या अनुसरण करते हो पवित्र आत्मा के धारा का तुम?
क्या निकल आए हो निष्क्रिय स्थिति से तुम?
जो रखते हैं विश्वास परमेश्वर के वचनों में,
जो बनाते हैं बुनियाद परमेश्वर के कार्य को,
और करते हैं अनुसरण पवित्र आत्मा के प्रकाश का आज,
धारा में हैं वे पवित्र आत्मा के, धारा में हैं वे पवित्र आत्मा के।
यकीन है अगर तुम्हें, सच्चे और सही हैं वचन परमेश्वर के,
विश्वास है अगर परमेश्वर के वचनों पर, चाहे परमेश्वर कुछ भी कहे,
तो करते हो प्रयास तुम परमेश्वर के कार्य में प्रवेश का।
और इस तरह पूर्ण करते हो इच्छा परमेश्वर की तुम।
और इस तरह पूर्ण करते हो इच्छा परमेश्वर की तुम।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें