Hindi Gospel Video "परमेश्वर का नाम बदल गया है?!" क्लिप 1 - क्या बाइबल के वचनों के अलावा परमेश्वर के और भी कोई वचन हैं?
बाइबल कहता है, "जो सिंहासन पर बैठा था, मैंने उसके दाहिने हाथ में एक पुस्तक देखी जो भीतर और बाहर लिखी हुई थी, और वह सात मुहर लगाकर बन्द की गई थी" (प्रकाशितवाक्य 5:1)। (© BSI) "जिसके कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है। जो जय पाए, उस को मैं गुप्त मन्ना में से दूँगा" (प्रकाशितवाक्य 2:17)। (© BSI)