लेखक: एन्युआन, फ़िलीपींस
- सूचीपत्र
- लौटकर आने पर प्रभु कौन सा काम करेगा?
- प्रभु की वापसी का स्वागत कैसे करें
दो हज़ार साल पहले, प्रभु के अनुयायियों ने यीशु से पूछा, "तेरे आने का और जगत के अन्त का क्या चिह्न होगा?" (मत्ती 24:3)। प्रभु यीशु ने जवाब दिया, "तुम लड़ाइयों और लड़ाइयों की चर्चा सुनोगे, तो घबरा न जाना क्योंकि इन का होना अवश्य है, परन्तु उस समय अन्त न होगा। क्योंकि जाति पर जाति, और राज्य पर राज्य चढ़ाई करेगा, और जगह जगह अकाल पड़ेंगे, और भूकम्प होंगे। ये सब बातें पीड़ाओं का आरम्भ होंगी" (मत्ती 24:6-8)।