Hindi Christian Movie | "अग्नि द्वारा बप्तिस्मा" क्लिप 2 - परमेश्वर के सच्चे आज्ञाकारी कैसे बनें और उनके द्वारा किस प्रकार बचाए जाएं
प्रभु यीशु ने कहा, "जो मुझ से, 'हे प्रभु! हे प्रभु!' कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है"(मत्ती 7:21)। (© BSI) हम लोग स्वर्गिक पिता की इच्छा को पूरा करने वाले और परमेश्वर के आज्ञाकारी कैसे बनें, ताकि परमेश्वर हमें स्वर्ग के राज्य में ले जायें?