Hindi Christian Song "मधुर प्रेम का गीत" | Praise and Thank God for His Love
तेरा प्रेम छुपा है मेरे दिल में।
ये ले जाता है मुझे तेरे करीब मधुरता से।
तेरे दिल की सेवा करने से, मेरा दिल बेहतर बना है।
मैं करती हूँ सेवा तेरी तन-मन से, मुझे न और कुछ चाहिए।