Hindi Christian Song With Lyrics | इंसान को संभालने का काम है शैतान को हराने का काम
न्याय हो या ताड़ना, परमेश्वर के तमाम कामों का शैतान ही निशाना है,
इनका मकसद इंसान को बचाना और शैतान को हराना है।
विजयी होने तक परमेश्वर आराम न करेगा।
क्योंकि परमेश्वर के काम का निशाना है शैतान,
चूँकि शैतान के कब्ज़े में है भ्रष्ट हुए इंसान,
गर जंग शुरू न की परमेश्वर ने शैतान के ख़िलाफ़,
या अलग न किया इंसान को शैतान से, तो कभी पाया न जा सकेगा उसे।
गर कब्ज़े में रहा इंसान शैतान के, और पाया न जा सका उसे,
तो अजेय साबित होगा शैतान, हराया नहीं गया है उसे।
बड़े लाल अजगर के ख़िलाफ़ जंग मूल है
परमेश्वर के छ: हज़ार साल के काम का,
इंसान के प्रबंधन का काम भी
शैतान को हराने का काम है।
नए आयाम में लाने के लिये इंसान को,
छ: हज़ार साल जंग की है, काम किया है परमेश्वर ने,
शैतान जब हार जाएगा, इंसान आज़ाद हो जाएगा।
हर चरण इंसान की असली ज़रूरतों, अपेक्षाओं के अनुरूप है,
ताकि हरा सके शैतान को परमेश्वर।
गर कब्ज़े में रहा इंसान शैतान के, और पाया न जा सका उसे,
तो अजेय साबित होगा शैतान, हराया नहीं गया है उसे।
बड़े लाल अजगर के ख़िलाफ़ जंग मूल है
परमेश्वर के छ: हज़ार साल के काम का,
इंसान के प्रबंधन का काम भी
शैतान को हराने का काम है।
छ: हज़ार साल की प्रबंधन योजना में,
पहले चरण में व्यवस्था का काम किया परमेश्वर ने।
दूसरे चरण में अनुग्रह के युग का काम किया परमेश्वर ने।
तीसरे चरण में इंसान को जीतता है परमेश्वर।
उस हद अनुसार काम किया जाता है
जिस तक भ्रष्ट कर दिया है इंसान को शैतान ने।
इस काम का लक्ष्य शैतान को हराना है,
इन तीनों चरणों का मकसद शैतान को हराना है।
बड़े लाल अजगर के ख़िलाफ़ जंग मूल है
परमेश्वर के छ: हज़ार साल के काम का,
इंसान के प्रबंधन का काम भी
शैतान को हराने का काम है।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
Hindi Praise and Worship Songs – Praise God's Supremacy – A Great Hymn
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें