चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रभु यीशु का दूसरा आगमन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं। हम सभी सत्य-के-साधकों का यहाँ आने और देखने के लिए स्वागत करते हैं।

菜单

घर

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की मूलभूत मान्यताएँ

(1)  सर्वशक्तिमान परमेश्वर की  कलीसिया  के सिद्धांत ईसाई धर्म के सिद्धांत बाइबल से उत्पन्न होते हैं, और  सर्वशक्तिमान परमेश्वर  की क...

शनिवार, 20 जुलाई 2019

परमेश्वर के भजन | सम्राट की तरह शासन करता है सर्वशक्तिमान परमेश्वर

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया,परमेश्वर के भजन

परमेश्वर के भजन | सम्राट की तरह शासन करता है सर्वशक्तिमान परमेश्वर


I
कितना सुंदर! उसके कदम हैं ज़ैतून के पर्वत पर। सुनो, मिलकर गाते ऊँचे सुर में हम पहरेदार, लौट आया सिय्योन में परमेश्वर। देख चुके हम यरूशलेम का सूनापन! मिलकर गाएँ, गाएँ ख़ुशी से हम अब, परमेश्वर ने हमें आराम दिया और यरूशलेम का उद्धार किया।दिखलाता पवित्र भुजा अपनी परमेश्वर सकल देशों के सम्मुख, सच में जैसा है वैसा दिखता परमेश्वर। देखते परमेश्वर द्वारा उद्धार लोग सारे धरती पर। बाँध लिया है मज़बूती से तेरे प्यार ने हमें परमेश्वर, वेधता पूरी तरह तेरा पवित्र वचन हमें परमेश्वर। धन्यवाद तेरा, स्तुति करें हम तेरी सर्वशक्तिमान परमेश्वर! राज करता सब पर राजा की तरह, राज करता अनंत पिता, शांति-युवराज, हमारा परमेश्वर।
II
सर्वशक्तिमान परमेश्वर के सिंहासन से, भेजे गये हैं सात आत्माएँ गिरजाघर में हर तरफ़। उजागर हुए हैं रहस्य तेरे। अपने महिमा-सिंहासन पर करता है शासन तू। न्याय और धार्मिकता से, मज़बूत करता अपना राज्य तू। सभी देश होते नत-मस्तक तेरे सामने सच में जैसा है वै सा दिखता सर्वशक्तिमान परमेश्वर। देखते परमेश्वर द्वारा उद्धार लोग सारे धरती पर। बाँध लिया है मज़बूती से तेरे प्यार ने हमें परमेश्वर, वेधता पूरी तरह तेरा पवित्र वचन हमें परमेश्वर। धन्यवाद तेरा, स्तुति करें हम तेरी सर्वशक्तिमान परमेश्वर! राज करता सब पर राजा की तरह, राज करता अनंत पिता, शांति-युवराज, हमारा परमेश्वर।
III
घेरता है अंधेरा सारी धरती को, ढकता है हर इंसान को। लेकिन परमेश्वर, प्रकट होकर, चमकाता तू अपनी रोशनी हम पर, दिखाई देती है तेरी महिमा हम में। देश और सम्राट सारे आते हैं तेरी रोशनी में। अपनी नज़रें उठाकर देखता है तू। जमा होते हैं तेरे चारों ओर दूर से आकर बेटे तेरे। आती हैं तेरी बेटियां भी, समा जाती हैं बाहों में तेरी। अगुवाई करता है तू हमारी अपने राज्य-पथ पर। देखते परमेश्वर द्वारा उद्धार लोग सारे धरती पर। बाँध लिया है मज़बूती से तेरे प्यार ने हमें परमेश्वर, वेधता पूरी तरह तेरा पवित्र वचन हमें परमेश्वर। धन्यवाद तेरा, स्तुति करें हम तेरी सर्वशक्तिमान परमेश्वर! राज करता सब पर राजा की तरह, राज करता अनंत पिता, शांति-युवराज, हमारा परमेश्वर। सच्चे, शांत वफ़ादार हृदय से, देखते तेरी ओर हम, देते गवाही तेरी, ऊँचा उठाते तुझे, करते स्तुति तेरी। बनाते हैं हम ख़ुद को संगठित सामंजस्य से। बना दे तू ऐसा हमें जैसा लगे अच्छा तुझे, उपयुक्त हों हम तेरे उपयोग के लिये। तेरी इच्छा पूरी हो धरती पर, रोक न पाए जिसे कोई शक्ति, जिसे कोई शक्ति।
IV
शिथिल कर दिया है राजाओं का कमरबंद तूने। खुल जाएँगे द्वार उनके शहरों के, और फिर कभी बंद न होंगे तेरे लिये। क्योंकि आ चुका है सामने चमकता महिमा-प्रकाश तेरा। धन्यवाद तेरा, स्तुति करें हम तेरी सर्वशक्तिमान परमेश्वर! राज करता सब पर राजा की तरह, राज करता अनंत पिता, शांति-युवराज, हमारा परमेश्वर। धन्यवाद तेरा, स्तुति करें हम तेरी सर्वशक्तिमान परमेश्वर! राज करता सब पर राजा की तरह, राज करता अनंत पिता, शांति-युवराज, हमारा परमेश्वर, हमारा परमेश्वर।

"वचन देह में प्रकट होता है" से

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts