पूरी पृथ्वी आनंदित होगी और परमेश्वर की प्रशंसा करेगी | परमेश्वर के वचन के भजन
I
एकमात्र सच्चा परमेश्वर जो करता है प्रशासित ब्रह्मांड की सभी चीज़ों को —सर्वशक्तिमान मसीह! है यही साक्ष्य पवित्र आत्मा का। हर जगह गवाही देने के लिए वह काम कर रहा है, तो किसी को नहीं होगा संदेह। विजयी महाराज, सर्वशक्तिमान परमेश्वर, संसार पर विद्यमान हो गया है। वह पाप को जीत चुका है और छुटकारा दिलाने वाला कार्य पूरा कर चुका है। ब्रह्मांड के विजयी महाराज की करो प्रशंसा। पूरी पृथ्वी आनंदित होगी! सर्वशक्तिमान परमेश्वर, प्रशंसा के है योग्य! शौर्य और शक्ति तुम्हारी है, ब्रह्मांड के महान महाराज! ब्रह्मांड के महान महाराज!
II
एकमात्र सच्चा परमेश्वर जो करता है प्रशासित ब्रह्मांड की सभी चीज़ों को —सर्वशक्तिमान मसीह! है यही साक्ष्य पवित्र आत्मा का। हर जगह गवाही देने के लिए वह काम कर रहा है। भले ही हम भ्रष्ट हों, वो हमें बचाता है। अपनी इच्छा को पूरा कराने को वो हमें पूर्ण बनाता है। वो राज करता है पृथ्वी पर और वापस लेता है इसे शैतान से और कैद करता है शैतान को अंतहीन गड्ढे में। पूरी पृथ्वी आनंदित होगी! सर्वशक्तिमान परमेश्वर, प्रशंसा के है योग्य! शौर्य और शक्ति तुम्हारी है, ब्रह्मांड के महान महाराज! ब्रह्मांड के महान महाराज!
III
वह संसार का न्याय कर रहा है। उसके हाथों से नहीं बच सकता है कोई। वह राज करता है जैसे महाराज सदा-सर्वदा। पूरी पृथ्वी आनंदित होगी! सर्वशक्तिमान परमेश्वर, प्रशंसा के है योग्य! शौर्य और शक्ति तुम्हारी है, ब्रह्मांड के महान महाराज! ब्रह्मांड के महान महाराज!
"आरंभ में मसीह के कथन और गवाहियाँ" से
आओ मिलकर परमेश्वर की स्तुति करें और इस गीत के माध्यम से परमेश्वर का प्रेम महसूस करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें