परमेश्वर के वचन हैं, कभी न बदलने वाले सत्य
प्रभु दाता हैं जीवन के, बस वो
ही रहनुमा हैं इन्सां के।
उनके सार तय करते हैं प्रभु के वचनों की कीमत और माने,
ना कि इंसान उन्हें माने या ना माने।
अगर ना भी समझे कोई इन्सां, अहमियत
उन वचनों की,
परमेश्वर के वचन हैं, कभी न
बदलने वाले सत्य।
प्रभु दाता हैं जीवन के, बस वो
ही रहनुमा हैं इन्सां के।
जो करते हैं ख़िलाफ़त और अपमान वचनों का,
उनके लिये परमेश्वर बस इतना कहते हैं:
वक्त और सच्चाइयां परमेश्वर की गवाह होंगी,
जो दिखलाएंगे वचन उनके हैं सत्य, राह और
जीवन;
दिखलाएंगे कहा जो भी प्रभु ने सत्य है,
इसे ही इंसां को संजो लेना और मान लेना चाहिए।
परमेश्वर के वचन हैं, कभी न
बदलने वाले सत्य।
प्रभु दाता हैं जीवन के, बस वो
ही रहनुमा हैं इन्सां के।
प्रभु को मानते हैं जो, प्रभु
चाहते हैं वो जानें:
वो इंसां जो ना स्वीकारें वचन उनके
या अपने कामों के ज़रिये ना करें उन्हें पूरा,
जो इन्सां ख़ोज ना पाये कोई मकसद,
या हो नाकाम पाने में उद्धार उनके वचनों में,
यही वो लोग हैं सारे, निंदा
हुई जिनकी परमेश्वर के वचनों में।
परमेश्वर की मुक्ति से वो रह गये वंचित।
उनके लिये प्रभु का दण्ड कभी ज़्यादा दूर ना होगा।
परमेश्वर के वचन हैं, कभी न
बदलने वाले सत्य।
प्रभु दाता हैं जीवन के, बस वो
ही रहनुमा हैं इन्सां के।
परमेश्वर के वचन हैं, कभी न
बदलने वाले सत्य।
प्रभु दाता हैं जीवन के, बस वो
ही रहनुमा हैं इन्सां के।
"वचन देह
में प्रकट होता है" से
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमानपरमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम,
परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम
दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में
सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते
और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित
किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित
रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग
और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर
के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे
कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें