चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रभु यीशु का दूसरा आगमन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं। हम सभी सत्य-के-साधकों का यहाँ आने और देखने के लिए स्वागत करते हैं।

菜单

घर

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की मूलभूत मान्यताएँ

(1)  सर्वशक्तिमान परमेश्वर की  कलीसिया  के सिद्धांत ईसाई धर्म के सिद्धांत बाइबल से उत्पन्न होते हैं, और  सर्वशक्तिमान परमेश्वर  की क...

रविवार, 9 जुलाई 2017

है मसीह अंतिम दिनों के नित्य जीवन लेके आये



है मसीह अंतिम दिनों के नित्य जीवन लेके आये


परमेश्वर ख़ुद जीवन और सच्चाई है, उनका जीवन और सच एक-दूजे से अलग नहीं।
जिसने उनका सच ना पाया, जीवन ना पाया।
बिन उनकी रहनुमाई के, बिन उनकी सच्चाई के,
बस ख़त है, मत है और मानव के पास उसकी मौत है।
प्रभु का जीवन और सच्चाई गुंथे हुए हैं, मौजूद सदा।
नहीं मिलेगा जीवन-पोषण, गर सच का आधार तुम्हें मालूम नहीं।
अंत समय के वो मसीह जीवन लाये, जो सदा रहे वो सच लाये।
जीवन पाना गर इंसां को, जीवन पाना गर इंसां को, सच के पथ पर चलना होगा।
इसी राह पर प्रभु मिलेंगे और मिले अनुमोदन उनका।
गर भूल गये जीवन-पथ को, जो अंत समय लाये मसीह
तो समझो तुमने त्याग दिया, यीशु का वो अनुमोदन भी
और दूर कर लिया तुमने ख़ुद को जन्नत से।
बन बैठे तारीख़ों के कैदी और कठपुलती तुम।

गर नहीं पाओगे तुम जीवन-विधान, तो नहीं ग्रहण कर पाओगे सच्चाई को।
तुम तो हो केवल विगलित तन, ना भाव कोई, ना कोई ख़्याल।
अंत समय के वो मसीह जीवन लाये, जो सदा रहे वो सच लाये।
जीवन पाना गर इंसां को, जीवन पाना गर इंसां को, सच के पथ पर चलना होगा।
इसी राह पर प्रभु मिलेंगे और मिले अनुमोदन उनका।

किताबों के अल्फ़ाज़ कोई जीवन नहीं, तारीख़ों में कैद सच्चाई नहीं
पुराने रास्तों की दास्तां भी वो नहीं जो आज कहते हैं प्रभु।
धरती पर इंसानों में रहकर प्रभु करते हैं जो इज़हार, वो ही सच्चाई है।
करते हैं इज़हार वो मरज़ी प्रभु की और उनके काम का अंदाज़।

तारीख़ों की बेडियों में जो बंधे हैं, जो घिरे सिद्धांतों से, नियमों में कैद हैं जो,
पा नहीं सकते वो जीवन या कि उस पथ को जहां है नित्य जीवन।
बस हज़ारों साल का इतिहास उनके पास है, सिद्धांत हैं,
ठहरे हुए पानी की तरह,
ये प्रभु के तख़्त से आया हुआ पानी नहीं है ज़िंदगी का।
जो न पियेंगे ये पानी, होंगे ज़िंदा लाश वो ताउम्र,
और रहेंगे नर्क में, शैतान की करते ग़ुलामी।
अंत समय के वो मसीह जीवन लाये, जो सदा रहे वो सच लाये।
जीवन पाना गर इंसां को, जीवन पाना गर इंसां को, सच के पथ पर चलना होगा।
इसी राह पर प्रभु मिलेंगे और मिले अनुमोदन उनका।
है मसीह अंतिम दिनों के नित्य जीवन लेके आये।
"वचन देह में प्रकट होता है" से


चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts