रविवार, 26 अप्रैल 2020

Chinese Christian Song | पतरस जानता था परमेश्वर को सबसे अच्छी तरह (Hindi Subtitles)

Chinese Christian Song | पतरस जानता था परमेश्वर को सबसे अच्छी तरह (Hindi Subtitles)

बरसों रहा पतरस परमेश्वर का वफ़ादार,
फिर भी दिल उसका नहीं था कभी शिकायती।
अय्यूब तक नहीं था उसके बराबर
युगयुगांतर में संत तो और भी थे पीछे। न केवल इच्छा की परमेश्वर को जानने की उसने,
बल्कि जाना परमेश्वर को जब रचा षडयंत्र शैतान ने।
बरसों की सेवा, परमेश्वर के हृदय के मुताबिक,
शैतान कर न सका शोषण उसका।

पतरस ने अय्यूब की आस्था को अपनाया,
बल्कि और भी कई बातें सीखीं उसने, जो अय्यूब ने न समझी थीं।
अय्यूब की आस्था महान थी हालाँकि,
आत्मिक जगत का ज्ञान उसका कम था।
कहे उसने वचन बहुत से जो ठीक सच के अनुरूप नहीं थे।
ज्ञान अभी सतही था उसका, पूर्णता में असमर्थ था, असमर्थ था।
पूर्णता में असमर्थ था, असमर्थ था।
पतरस सदा आत्मा की समझ को पाने की ताक में था।
आत्मिक जगत की गतिशीलता पर ध्यान था उसका।
न सिर्फ़ समझ पाया वो परमेश्वर की इच्छा को,
बल्कि शैतान की कुछ साज़िशों को भी समझ लिया उसने।
पतरस जानता था, पतरस जानता था, परमेश्वर को सबसे अच्छी तरह।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें