चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रभु यीशु का दूसरा आगमन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं। हम सभी सत्य-के-साधकों का यहाँ आने और देखने के लिए स्वागत करते हैं।

菜单

घर

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की मूलभूत मान्यताएँ

(1)  सर्वशक्तिमान परमेश्वर की  कलीसिया  के सिद्धांत ईसाई धर्म के सिद्धांत बाइबल से उत्पन्न होते हैं, और  सर्वशक्तिमान परमेश्वर  की क...

मंगलवार, 1 अक्तूबर 2019

Hindi Christian Skit | सच कभी झूठ नहीं हो सकता | How to Discern the True Christ and False Christs


Hindi Christian Skit | सच कभी झूठ नहीं हो सकता | How to Discern the True Christ and False Christs

प्रभु यीशु ने कहा है, "देख, मैं शीघ्र आनेवाला हूँ" (प्रकाशितवाक्य 22:12)। (© BSI) अंत के दिन प्रभु के आगमन का स्वागत करने के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। जब धार्मिक सम्प्रदाय के विश्वासी झेंग हाओ’एन अपनी पत्नी को प्रभु के लौट आने की गवाही देते सुनता है, तो वह खोज और जाँच-पड़ताल करना चाहता है।

सोमवार, 30 सितंबर 2019

परमेश्वर का प्रेम की प्रकृति क्या है?

सिकियू, सुईहुआ सिटी, हीलॉन्ग जिआंग प्रदेश
जब भी मैं परमेश्वर के वचन का यह अवतरण पढ़ता हूं, "यदि तुम हमेशा मेरे प्रति बहुत निष्ठावान और प्यार करने वाले रहे हो, मगर तुम बीमारी, जीवन की दरिद्रता, और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के परित्याग की पीड़ा को भुगतते हो और जीवन में किसी भी अन्य दुर्भाग्य को सहन करते हो, तो क्या तब भी मेरे लिए तुम्हारी निष्ठा और प्यार जारी रहेगा?" ("वचन देह में प्रकट होता है" में "एक बहुत गंभीर समस्या: विश्वासघात (2)")।

रविवार, 29 सितंबर 2019

परमेश्वर के वचनों का एक भजन | परमेश्वर के वचनों को जो संजोते हैं वे धन्य हैं

परमेश्वर के वचनों का एक भजन,सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया

परमेश्वर के वचनों का एक भजन | परमेश्वर के वचनों को जो संजोते हैं वे धन्य हैं

I
तैयार हैं जो परमेश्वर की निगरानी स्वीकारने को, करते हैं वही अनुसरण परमेश्वर के ज्ञान का। तैयार हैं वे परमेश्वर के वचन स्वीकारने को। परमेश्वर की विरासत और आशीष वे पाएंगे। यही वे लोग हैं जो परम भाग्यशाली हैं। जिनके दिल में जगह नहीं उसकी, परमेश्वर उन्हें धिक्कारता है। ताड़ना देता है, त्याग देता है परमेश्वर उन्हें।

शनिवार, 28 सितंबर 2019

ईमानदारी में बहुत ज्यादा खुशी है


गैन एन हेफेई शहर, अनहुई प्रांत

अपने जीवन में, मैं हमेशा से ही सामाजिक वार्तालापों में "व्यक्ति को दूसरों को नुकसान पहुँचाने वाला हृदय नहीं रखना चाहिए, लेकिन इतना सतर्क भी रहना चाहिए कि उसे नुकसान न पहुँचे" वाक्यांश के अनुसार चला हूँ। मैं बिना सोचे विचारे दूसरों पर कभी विश्वास नहीं करता हूँ। मुझे हमेशा यह महसूस हुआ है कि ऐसी परिस्थितियों में, जहाँ आप किसी के वास्तविक इरादों को नहीं जानते हों, वहाँ आपको बहुत जल्दी अपने पत्ते नहीं खोलने चाहिए। इसलिए, एक शांतिपूर्ण नज़रिया अपनाए रखना काफी है—इस तरह से तुम खुद की रक्षा करते हो और अपने सहयोगियों की दृष्टि में भी तुम एक "अच्छे व्यक्ति" बनोगे।

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

मैंने दूसरों के साथ काम करना सीखा

ल्यू हेंग यांग्सी प्रांत
परमेश्वर के अनुग्रह से, मैंने कलीसिया का अगुआ होने का उत्तरदायित्व लिया। उस समय, मैं बहुत उत्साहित थी और मैंने परमेश्वर के समक्ष एक संकल्प निर्धारित किया था: चाहे मैं किसी भी चीज़ का सामना क्यों न करूँ, मैं अपने उत्तरदायित्वों का त्याग नहीं करूँगी।

गुरुवार, 26 सितंबर 2019

नकाब को फाड़ डालो, और नए सिरे से जीवन शुरू करो

shutterstock

चेन डान हुनान प्रदेश
पिछले साल के अंत में, क्योंकि मैं अपने क्षेत्र में सुसमाचार के कार्य को फैलाने में असमर्थ थी, इसलिए परमेश्चर के परिवार ने किसी अन्य क्षेत्र से एक भाई को मेरे कार्य का अधिकार सँभालने के लिए स्थानांतरित किया। इससे पूर्व मुझे सूचित नहीं किया गया था, बल्कि मैं जिस बहन के साथ साझेदारी कर रही थी उसके माध्यम से अप्रत्यक्ष तौर पर मुझे यह सुनने को मिला था।

बुधवार, 25 सितंबर 2019

Hindi Christian Crosstalk | पुत्र में आस्था रखने वालों को मिलता है अनंत जीवन

बाइबल में लिखा है, "जो पुत्र पर विश्‍वास करता है, अनन्त जीवन उसका है; परन्तु जो पुत्र की नहीं मानता, वह जीवन को नहीं देखेगा, परन्तु परमेश्‍वर का क्रोध उस पर रहता है" (यूहन्ना 3:36)।(© BSI)

मंगलवार, 24 सितंबर 2019

ईसाई गीत | क्या यही है आस्था तुम सबकी?

ईसाई गीत,विश्वास क्या है

ईसाई गीत | क्या यही है आस्था तुम सबकी?

परमेश्वर के प्रति श्रद्धा क्यों नहीं रखते तुम जबकि उसके अस्तित्व में यकीन रखते हो तुम? भय क्यों नहीं मानते उसका तुम अगर अब भी उसमें विश्वास रखते हो तुम? देहधारी परमेश्वर है मसीह, इस सच को स्वीकार कर सकते हो तुम। तो तिरस्कार क्यों करते हो, अश्रद्धा क्यों रखते हो तुम?

सोमवार, 23 सितंबर 2019

Hindi Christian Song 2019 | तुम्हें जानना चाहिए परमेश्वर को उसके कार्य द्वारा


Hindi Christian Song 2019 | तुम्हें जानना चाहिए परमेश्वर को उसके कार्य द्वारा

परमेश्वर देहधारी हुआ, आम इन्सान बना।
इस इंसां ने परमेश्वर के कार्य,
आदेश को स्वयं पर लिया।
उसे ऐसा काम करना था, 
ऐसी पीड़ा सहनी थी
जो सह नहीं सकता आम इन्सा कोई।
उसकी पीड़ा दिखाती है इन्सा के लिए परमेश्वर की निष्ठा।
इन्सान को बचाने, 
उसे पाप से छुड़ाने, 
इस चरण को पूरा करने की कीमत का,
उसने जो सहा अपमान उसका यह प्रतीक है।
इसके मायने हैं कि परमेश्वर क्रूस पर से इन्सान को छुड़ाएगा।

रविवार, 22 सितंबर 2019

मनुष्य के सामने प्रकट होकर अपना कार्य करने के लिए अंत के दिनों में प्रभु की वापसी आध्यात्मिक शरीर में क्यों नहीं हुई?

अंतिम दिनों का परमेश्वर मनुष्य को पूर्ण बनाने के लिए मुख्यतः वचनों का उपयोग करता है। वह मनुष्यों का दमन करने, या उन्हें मनाने के लिये संकेतों और चमत्कारों का उपयोग नहीं करता है; इससे परमेश्वर की सामर्थ्य को स्पष्ट नहीं किया जा सकता है।

शनिवार, 21 सितंबर 2019

Hindi Christian Song 2019 | इन्सान को बचाने का सबसे अहम काम करता है देहधारी परमेश्वर


Hindi Christian Song 2019 | इन्सान को बचाने का सबसे अहम काम करता है देहधारी परमेश्वर

परमेश्वर के कामों में महानतम है,
वो काम जो करता है देहधारी परमेश्वर।
परमेश्वर के कामों में गहनतम है,
वो काम जो करता है देहधारी परमेश्वर।
परमेश्वर के काम के तीन चरणों में,
सबसे अधिक महत्व है,
इन दो चरणों का,
जिन्हें करता है देहधारी परमेश्वर।

शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

ईसाई गीत | बदली नहीं हैं परमेश्वर की उम्मीदें इंसान के लिये

ईसाई गीत,परमेश्वर के वचन के भजन,सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया

ईसाई गीत | बदली नहीं हैं परमेश्वर की उम्मीदें इंसान के लिये

I
जब इसहाक को पेश किया बलिदान के लिये अब्राहम ने, तो देखी परमेश्वर ने आज्ञाकारिता और ईमानदारी उसकी, कामयाब रहा वो परमेश्वर के इम्तहान में। परमेश्वर का विश्वासपात्र बनने, उसे जानने की योग्यता से अभी भी दूर था मगर वो। देख नहीं सका परमेश्वर का स्वभाव वो। परमेश्वर से एक मन होने से, उसकी इच्छा पूरी करने से, बहुत दूर था वो। बनाया जब से इंसान को उसने, वफ़ादार विजेताओं का समूह बनाना चाहा परमेश्वर ने, अपने साथ चलने को जो जानता हो उसके स्वभाव को। बदली नहीं उसकी ये चाहत कभी। रही है ये सदा वैसे ही। उसकी उम्मीदें रहीं वैसे ही।

गुरुवार, 19 सितंबर 2019

ईसाई गीत | अपने हृदय को परमेश्वर के आगे शांत करने के तरीके


ईसाई गीत | अपने हृदय को परमेश्वर के आगे शांत करने के तरीके

I
परमेश्वर के आगे हृदय को शांत करने के हैं ये तरीके: हटा लो दिल अपना बाहरी चीज़ों से, हो जाओ शांत सामने परमेश्वर के, अखंड हृदय से प्रार्थना करो परमेश्वर से। खाओ-पियो परमेश्वर के वचन, आनंद लो उनका, आनंद लो उनका, परमेश्वर के आगे शांत हृदय से।

बुधवार, 18 सितंबर 2019

ईसाई गीत | परमेश्वर उन्हें आशीष देता है जो ईमानदार हैं


ईसाई गीत | परमेश्वर उन्हें आशीष देता है जो ईमानदार हैं

I
जब तुम ईश्वर को देते हो दिल और उसे धोखा नहीं देते हो, जब तुम खुद से ऊँचे या नीचे लोगों को कभी नहीं छलते हो, जब ईश्वर के प्रति साफ़दिल हो सब चीज़ों में, जब तुम ईश्वर की चापलूसी वाले काम न करो, है ये बनना ईमानदार। ईमानदारी है अपने कार्यों और वचनों से अशुद्धि को दूर रखना, और न ईश्वर न लोगों को ठगना। ईमानदारी है अपने कार्यों और वचनों से अशुद्धि को दूर रखना, और न ईश्वर न लोगों को ठगना। यही है ईमानदारी, ओ, यही है ईमानदारी।

मंगलवार, 17 सितंबर 2019

Hindi Christian Video | Chronicles of Religious Persecution | "किसने धकेला उसे मौत के मुं‍ह में" (Hindi Dubbed)


Hindi Christian Video | Chronicles of Religious Persecution | "किसने धकेला उसे मौत के मुं‍ह में" (Hindi Dubbed)

वर्ष 1949 में मेनलैण्ड चीन में सत्ता में आने के बाद से, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी धार्मिक आस्था का निरंतर उत्पीड़न करने में लगी रही है। पागलपन में यह ईसाइयों को बंदी बना चुकी है और उनकी हत्या कर चुकी है, चीन में काम कर रहे मिशनरियों को निष्काषित कर चुकी है और उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा चुका है, बाइबल की अनगिनत प्रतियां जब्त कर जला दी गयीं हैं, कलीसिया की इमारतों को सीलबंद कर दिया गया है और ढहाया जा चुका है, और सभी गृह कलीसिया को जड़ से उखाड़ फैंकने का प्रयास किया जा चुका है।

सोमवार, 16 सितंबर 2019

वह प्राण-शक्ति जिसे कभी मिटाया नहीं जा सकता

दांग मेई, हेनान प्रांत
मैं एक साधारण व्यक्ति हूँ। मैं एक नीरस जीवन जीती थी। प्रकाश की लालसा रखने वाले कई लोगों की तरह, मैंने मानव-अस्तित्त्व के वास्तविक आशय की ख़ोज करने के कई तरीक़ों को आज़माया, ताकि मैं अपने जीवन को अधिक अर्थ दे सकूँ। अंत में, मेरे सभी प्रयास व्यर्थ रहे थे।

रविवार, 15 सितंबर 2019

परमेश्वर के वचन के भजन | सृष्टिकर्ता के अधिकार का सच्चा मूर्तरूप

परमेश्वर के वचन के भजन | सृष्टिकर्ता के अधिकार का सच्चा मूर्तरूप

I
इंसान और कायनात दोनों की नियति जुड़ी हैं मज़बूती से सृष्टिकर्ता की प्रभुता से। अलग हो नहीं सकते कभी वे उसके अधिकार और योजना से। चीज़ों के नियमों के ज़रिये, जिन पर उसका प्रभुत्व है, जो योजनाएँ वो बनाता है उनसे, उसकी प्रभुता की सामर्थ्य को, उसकी व्यवस्था को, समझ पाता है इंसान। उसकी प्रभुता की सामर्थ्य को, उसकी व्यवस्था को, समझ पाता है इंसान।

शनिवार, 14 सितंबर 2019

मैं फरीसियों के मार्ग पर क्यों चली गई हूँ?

सुज़िंग शांग्ज़ी प्रांत
मैं एक घमण्डी और अकडू व्यक्ति हूँ, और पद मेरी कमज़ोरी रहा है। अपनी आस्था में कई वर्षों से, मैं प्रतिष्ठा और पद से बँधी रही हूँ और मैं स्वयं को इससे स्वतन्त्र करने में समर्थ नहीं हुई हूँ। बार-बार मुझे पदोन्नत और स्थानान्तरित किया गया है; मुझे मेरे पद में अनेक असफलताएँ मिली हैं और मार्ग में अनेक धक्के लगे हैं।

शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

ईसाई गीत | परमेश्वर के गवाहों के लिए स्वभाव में बदलाव आवश्यक है

ईसाई गीत,सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया

ईसाई गीत | परमेश्वर के गवाहों के लिए स्वभाव में बदलाव आवश्यक है

I
परमेश्वर के विविध कार्यों से आता है, इन्सान के स्वभाव में बदलाव। इन बदलावों के बिना, मुमकिन नहीं इन्सान का परमेश्वर के हृदयानुसार बनना, और उसकी गवाही देना। इन्सान के स्वभाव में बदलाव दर्शाता है, शैतान और अँधेरे से वो मुक्त हुआ है। वो है सच में परमेश्वर के कार्य का नमूना। है मुताबिक परमेश्वर के दिल के और है गवाह उसका।

गुरुवार, 12 सितंबर 2019

अंततः मैं एक मनुष्य की तरह थोड़ा जीवन व्यतीत करता हूँ

ज़ियांग वांग सिचुआन प्रांत
मैं हर बार अपने हृदय की गहराई से ताड़ना महसूस करता हूँ, जब भी मैं देखता हूँ कि परमेश्वर के वचन कहते हैं कि: "क्रूर, निर्दयी मानवजाति! साँठगाँठ और साज़िश, आपस में धक्का-मुक्की, सम्मान और संपत्ति के लिए छीनाझपटी, एक-दूसरे का कत्ल करना-आखिर ये सब कब समाप्त होगा? परमेश्वर ने लाखों वचन कहे हैं, तब भी किसी को अभी तक अक़्ल नहीं आई है। वे अपने परिवार, और बेटों और बेटियों के वास्ते, आजीविका, हैसियत, अभिमान, और पैसों के लिए, कपड़ों के वास्ते, भोजन और देह क्रिया करते हैं-किसकी क्रियाएँ वास्तव में परमेश्वर के लिए हैं? यहाँ तक कि उनमें से भी जिनकी क्रियाएँ परमेश्वर के वास्ते हैं, मात्र थोड़े ही हैं जो परमेश्वर को जानते हैं। ऐसे कितने हैं जो अपने स्वयं के हितों के लिए काम नहीं करते हैं? ऐसे कितने हैं जो अपनी हैसियत बनाए रखने के लिए दूसरों का दमन नहीं करते हैं और दूसरों के साथ भेदभाव नहीं करते हैं? इस प्रकार, परमेश्वर को असंख्य बार बलात् मृत्युदंड दिया गया है, और अनगिनत क्रूर न्यायाधीशों ने परमेश्वर की निंदा की और, एक बार फिर उसे सलीब पर चढ़ा दिया गया" ("वचन देह में प्रकट होता है" से "दुष्ट को दण्ड अवश्य दिया जाना चाहिए" से)।

बुधवार, 11 सितंबर 2019

ईसाई गीत | परमेश्वर है मनुष्य का अनंत सहारा

ईसाई गीत,प्रभु यीशु,सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया

ईसाई गीत | परमेश्वर है मनुष्य का अनंत सहारा

I
फिर जी उठा यीशु मगर, था इन्सान के साथ उसका काम और दिल। अपने प्रकटन के ज़रिये उसने इन्सान को बताया रूप चाहे हो जो भी, पर रहेगा वो उनके साथ ही। वो चलेगा उनके साथ, रहेगा साथ वो हर जगह, हर समय, करेगा आपूर्ति और चरवाही, देगा उन्हें खुद को देखने और छूने, ताकि न हों असहाय वे फिर कभी, वे फिर कभी। अपने पुनरुत्थान के बाद यीशु ने दिखाई इन्सान के लिए परमेश्वर की आशा और चिंता, और दिखाया कि परमेश्वर करता इन्सान की परवाह और उसे है संजोता। यह तो है पहले जैसा, और कभी नहीं है बदला।

मंगलवार, 10 सितंबर 2019

पश्चाताप के बिना युवावस्था का समय बिता दिया

ज़ाओवेन, चॉन्गकिंग
"प्रेम एक शुद्ध भावना है, पवित्र बिना किसी भी दोष के। अपने हृदय का प्रयोग करो, प्रेम के लिए, अनुभूति के लिए और परवाह करने के लिए। प्रेम नियत नहीं करता, शर्तें, बाधाएँ या दूरी। अपने हृदय का प्रयोग करो, प्रेम के लिए, अनुभूति के लिए और परवाह करने के लिए। यदि तुम प्रेम करते हो, तो धोखा नहीं देते, शिकायत नहीं करते ना मुँह फेरते हो, बदले में कुछ पाने की, चाह नहीं रखते हो" (मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना में "शुद्ध प्रेम बिना दोष के")।

सोमवार, 9 सितंबर 2019

पीड़ा से प्रेम की सुगंध उत्सर्जित होती है

ज़ियाओकाई, जियांग्ज़ी प्रांत
मैं एक साधारण ग्रामीण महिला हूँ और, केवल लड़कों को महत्व देने के सामंती विचार की वजह से, मैं लड़का पैदा नही करने के कारण शर्म से दूसरों के सामने सिर उठाने में असमर्थ थी। जब मैं बहुत अधिक पीड़ित थी, तभी मुझे प्रभु यीशु द्वारा चुना लिया गया और दो साल बाद, मैंने सर्वशक्तिमान परमेश्वर के उद्धार को स्वीकार कर लिया।

रविवार, 8 सितंबर 2019

युवावस्था के शिखर-काल में कारावास

चेंग्ज़ी, हेबेई प्रांत
हर कोई कहता है कि हमारे यौवन-काल का मुख्य भाग जीवन का सबसे शानदार और सबसे निर्मल समय होता है। शायद कई लोगों के लिए, वे वर्ष खूबसूरत यादों से भरे होते हैं, लेकिन जिस बात की मैंने कभी उम्मीद भी नहीं की थी वह थी कि मैंने अपनी युवावस्था का शिखर-काल जेल में व्यतीत किया था।

शनिवार, 7 सितंबर 2019

Hindi Christian Dance | मसीह का राज्य है स्नेह से भरा घर | So Happy to Live in the Love of God



सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया | मसीह का राज्य है स्नेह से भरा घर | So Happy to Live in the Love of God

मसीह का राज्य है मेरा स्नेह से भरा घर, 
परमेश्वर के सभी लोगों का है यह घर।
मसीह कलीसिया में चलता और बोलता है, 
और परमेश्वर के लोगों के साथ मिलकर रहता है।

शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

Hindi Christian Video | सत्रह? जाहिल कहीं के! | True Story of CCP's Persecution of a Young Christian


Hindi Christian Video | सत्रह? जाहिल कहीं के! | True Story of CCP's Persecution of a Young Christian

"बच्चे! क्या तुम जानते हो कि कम्युनिस्ट पार्टी नास्तिक है और परमेश्वर में विश्वास करने के खिलाफ है? चीन में, कौन सा परमेश्वर है जिस पर तुम विश्वास करते हो? तुम्हारा यह परमेश्वर कहां है?’’ "यह मत समझो कि तुम बच्चे हो, हम तुम पर दया करेंगे! अगर तुम परमेश्वर में विश्वास करना जारी रखते हो, तो तुम्हें जान से मार दिया जायेगा!" हाथों में बिजली की छड़ें लेकर चीनी कम्युनिस्ट पुलिस इस लड़के के पीछे भागती है जिसका शरीर घावों से भरा है।

गुरुवार, 5 सितंबर 2019

परमेश्वर के वचन के बारे में धर्मोपदेश और सहभागिता "बिना सत्य के परमेश्वर में विश्वास करना निष्कासन की ओर ले जाएगा"


133-A-3

जब परमेश्वर व्यवस्था के युग का कार्य कर रहा था, उसने मनुष्य का प्रयोग इस्तेमाल किया,परमेश्वर की व्यवस्थाओं और आज्ञाओं को लागू करने के लिए उसने मूसा का इस्तेमाल किया। उस समय, वहाँ अनेक इस्राएली थे, जिन्होंने मूसा का विरोध किया, और जिनकी मूसा के प्रति कुछ धारणाएँ थी।

बुधवार, 4 सितंबर 2019

सबसे अधिक धन्य हैं वे लोग जो परमेश्वर के वचन को स्वीकार करते हैं और उसका पालन करते हैं


130-B-1


सबसे पहले, उन सभी राष्ट्रों के सभी भाइयों और बहनों को बधाई, जिन्होंने अंत के दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार किया है। परमेश्वर आपका कल्याण करे। आज की बैठक के लिए, हमें पहले एक बात बतानी होगी।

मंगलवार, 3 सितंबर 2019

Hindi Christian Movie | वार्तालाप | The CCP Conducts Brainwashing on Christians (Hindi Dubbed)


Hindi Christian Movie | वार्तालाप | The CCP Conducts Brainwashing on Christians (Hindi Dubbed)

सीसीपी सरकार ने जियान शिनयी और दूसरे ईसाइयों को गिरफ़्तार कर लिया; कलीसिया के धन को हड़पने और कलीसिया के बाकी अगुवाओं को गिरफ़्तार करने के लिये उसने ईसाइयों को बुरी तरह से यातनाएँ दीं।

सोमवार, 2 सितंबर 2019

Hindi Christian Movie | परिवार में रक्तिम पुनर्शिक्षा | Spiritual Warfare in a Christian's Family (Hindi Dubbed)


Hindi Christian Movie | परिवार में रक्तिम पुनर्शिक्षा | Spiritual Warfare in a Christian's Family (Hindi Dubbed)

चीनी ईसाई झेंग यी और उनकी बहन ने अंत के दिनों में परमेश्वर के सुसमाचार को स्वीकार कर लिया है, लेकिन उन्हें अपने पिता की मजबूत बाधा और दबाव का सामना करना पड़ रहा है जो नगर निगम संयुक्त मोर्चा कार्य विभाग में मंत्री है—इसके कारण परिवार के भीतर एक गहन आध्यात्मिक लड़ाई उत्पन्न हो गई है।

शनिवार, 31 अगस्त 2019

प्रभु यीशु ने कहा था कि वे वापस आएँगे, और उनकी वापसी की रीति क्या होगी?

परमेश्वर के वचन से जवाब:
कई हज़ारों सालों से, मनुष्य ने उद्धारकर्त्ता के आगमन को देखने में सक्षम होने की लालसा की है। मनुष्य ने उद्धारकर्त्ता यीशु को देखने की इच्छा की है जब वह एक सफेद बादल पर सवार व्यक्तिगत रूप से उन लोगों के बीच में अवरोहण करता है जिन्होंने हज़ारों सालों से उसकी अभिलाषा की है और उसके लिए लालायित रहे हैं।

शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

परमेश्वर के वचन के बारे में धर्मोपदेश और सहभागिता परमेश्वर सम्पूर्ण मानवजाति के भाग्य का नियन्ता है


129-A-1
आओ, हम परमेश्वर के इन वचनों को पढ़ें,"परमेश्वर सम्पूर्ण मानवजाति के भाग्य का नियन्ता है"
मानवजाति का सदस्य और सच्चे ईसाई होने के नाते, अपने मन और शरीर को परमेश्वर के आदेश को पूरा करने के लिए समर्पित करना हम सभी की ज़िम्मेदारी और दायित्व है, क्योंकि हमारा सम्पूर्ण अस्तित्व परमेश्वर से आया है, और यह परमेश्वर की संप्रभुता के कारण अस्तित्व में है। यदि हमारे मन और शरीर परमेश्वर के आदेश के लिए नहीं हैं और मानवजाति के धर्मी कार्य के लिए नहीं हैं, तो हमारी आत्माएँ उन लोगों के योग्य नहीं हैं जो परमेश्वर के आदेश के लिए शहीद हुए हैं, परमेश्वर के लिए तो और भी अधिक अयोग्य हैं, जिसने हमें सब कुछ प्रदान किया है।

गुरुवार, 29 अगस्त 2019

ऐसा क्यों है कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया अधिक-से-अधिक समृद्ध हो रही है जबकि अनुग्रह के युग की कलीसियाएं इतनी उजाड़ हैं?

पवित्र आत्मा के कार्य की अत्यंत स्पष्ट अभिव्यक्ति इस स्थान एवं इस समय को सम्मिलित करने में है, और अतीत से चिपके रहना नहीं है। ऐसे लोग जो आज के कार्य के साथ साथ बने नहीं रहते हैं, और जो आज के रीति व्यवहार से अलग हो गए हैं, ये ऐसे लोग हैं जो विरोध करते हैं और पवित्र आत्मा के कार्य को स्वीकार नहीं करते हैं।

बुधवार, 28 अगस्त 2019

हाल के वर्षों में, धार्मिक संसार में विभिन्न मत और संप्रदाय अधिक से अधिक निराशाजनक हो गए हैं, लोगों ने अपना मूल विश्वास और प्यार खो दिया है और वे अधिक से अधिक नकारात्मक और कमज़ोर बन गए हैं। हम उत्साह का मुरझाना भी देखते हैं और हमें लगता है कि हमारे पास प्रचार करने के लिए कुछ नहीं है और हम सभी ने पवित्र आत्मा के कार्य को खो दिया है। कृपया हमें बताओ, पूरी धार्मिक दुनिया इतनी निराशाजनक क्यों है? क्या परमेश्वर वास्तव में इस दुनिया से नफरत करता है और क्या उसने इसे त्याग दिया है? हमें 'प्रकाशित वाक्य' पुस्तक में धार्मिक दुनिया के प्रति परमेश्वर के शाप को कैसे समझना चाहिए?

उत्तर:
वास्तव में, धार्मिक समुदाय का परमेश्वर के विरोध का इतिहास कम से कम व्यवस्था के युग के अंत से शुरू हुआ। जब परमेश्वर ने अनुग्रह के युग के दौरान पहली बार देह धारण की और अपना कार्य किया, उस समय भी धार्मिक समुदाय पर फरीसियों और मसीह विरोधियों ने बहुत पहले से ही कब्जा कर लिया था।

मंगलवार, 27 अगस्त 2019

भाई डिंग ने अभी कुछ अराजक कामों के बारे में बात की थी, इसलिए जब आप कहते हैं कि अराजकता बढ़ रही है, तो आपका मतलब ऐसे कौन से ख़ास कामों से होता है?

उत्तर: अराजकता बढ़ने का अक्‍सर अर्थ होता है कि वे पादरी, एल्डर्स और अगुवा परमेश्‍वर की इच्छा के विपरीत जाकर अपनी ख़ुद की राह पर चल रहे हैं। वे परमेश्‍वर की आज्ञाओं का अनुसरण नहीं करते, और लोगों को बंधन में जकड़ने, नियंत्रण में रखने और धोखा देने के लिए बाइबल की गलत व्याख्या करते हैं; उन्हें बाइबल संबंधित धर्मशास्त्र में डुबो कर, परमेश्‍वर से दूर ले जाते हैं, और कलीसिया को धार्मिक कर्मकांड की जगह में बदलते हुए, अपने दायित्‍वों और कर्तव्यों को वे अपनी प्रतिष्ठा और कमाई का जरिया समझने लगते हैं, जो कलीसिया में परमेश्‍वर का विरोध करने वाले कई पाखण्डी कार्यों की ओर ले जाता है।

सोमवार, 26 अगस्त 2019

राज्य गान (I) दुनिया में राज्य का अवतरण हुआ है

परमेश्वर के वचन के भजन,सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया

Special statement: https://www.holyspiritspeaks.org/special-topic/kingdom-has-descended-on-the-world/copyright_en.html

Hindi Christian Movie Trailer | संकट में स्वर्गारोहण | I Was Raptured Before the Throne of God


Hindi Christian Movie Trailer | संकट में स्वर्गारोहण | I Was Raptured Before the Throne of God

झो झिगांग चीन के एक स्थानीय कलीसिया में एल्डर है। बहुत से ईसाईयों की तरह, प्रभु के एक विश्वासी के रूप में उसकी जीवित स्वर्गाहोण किए जाने की, प्रभु से मिलने की और उसके साथ शासन करने की सबसे बड़ी आशा है।

रविवार, 25 अगस्त 2019

अंत के दिनों का न्याय का परमेश्वर का कार्य अंततः विजेताओं का एक समूह बनाता है, इस प्रकार पूरी तरह बाइबल की प्रकाशितवाक्य की किताब की भविष्यवाणी को पूरा करता है। तो क्यों केवल अंत के दिनों का न्याय का परमेश्वर का कार्य ही सच्चे विजेताओं को बना सकता है?

संदर्भ के लिए बाइबल के पद:
"मुझे तुम से और भी बहुत सी बातें कहनी हैं, परन्तु अभी तुम उन्हें सह नहीं सकते। परन्तु जब वह अर्थात् सत्य का आत्मा आएगा, तो तुम्हें सब सत्य का मार्ग बताएगा, क्योंकि वह अपनी ओर से न कहेगा परन्तु जो कुछ सुनेगा वही कहेगा, और आनेवाली बातें तुम्हें बताएगा" (यूहन्ना 16:12-13)।

शनिवार, 24 अगस्त 2019

चीन में, अंत के दिनों में परमेश्वर का कार्य विजेताओं को बनाने के काम में बड़े लाल अजगर का प्रयोग करता है। क्यों केवल बड़े लाल अजगर का उत्पीड़न और शत्रुतापूर्ण परिवेश ही सच्चे विजेताओं को बना सकता है?

संदर्भ के लिए बाइबल के पद:
"धन्य हैं वे, जो धार्मिकता के कारण सताए जाते हैं, क्योंकि स्वर्ग का राज्य उन्हीं का है। धन्य हो तुम, जब मनुष्य मेरे कारण तुम्हारी निन्दा करें, और सताएँ और झूठ बोल बोलकर तुम्हारे विरोध में सब प्रकार की बुरी बात कहें" (मत्ती 5:10-11)।

शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

धर्मोपदेश और संगति: एक सच्चा विजेता क्या है?

विजेता क्या होता है? एक विजेता में सत्य की कौन-सी वास्तविकता होनी चाहिए? इस बात को साफ़ तौर पर कोई नहीं समझता। इंसानी नज़रिए से देखें तो, अगर हम प्रभु के लिये मेहनत करें, उनके नाम को थामे रहें तो हम आख़िर में विजेता बन जाएंगे।

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

धर्मोपदेश और संगति: विजेताओं की गवाही क्या है?

जब आप बड़े लाल अजगर के पतन के क्षण में परमेश्वर के लिए विजयी गवाही देते हैं तो मुख्य रूप से क्या व्यक्त होता है? जो मुख्य रूप से प्रकट होता है वह है: आपके पास परमेश्वर की सच्ची आज्ञाकारिता है, आप परमेश्वर के प्रति वफ़ादार हैं, आपका हृदय पूरी तरह से परमेश्वर की ओर मुड़ गया है, आपका हृदय परमेश्वर से प्रेम करता है, आप स्वयं को परमेश्वर के लिए व्यय करते हैं, आप परमेश्वर के प्रति निष्ठावान हैं; केवल इस तरह के लोगों ने ही वास्तव में बड़े लाल अजगर की ओर से अपना मुँह मोड़ लिया है और शैतान पर विजय पायी है , केवल यही विजेताओं की गवाही है।

बुधवार, 21 अगस्त 2019

Hindi Christian Movie Trailer | स्वप्न से जागृति | Mystery of Being Raptured to the Kingdom of God


Hindi Christian Movie Trailer | स्वप्न से जागृति | Mystery of Being Raptured to the Kingdom of God

यू फान भी प्रभु यीशु में विश्वास करने वाले अन्य बहुतेरे लोगों के समान ही हैं—उन्हें लगता है कि प्रभु यीशु को जब सूली पर चढ़ाया गया, तो उन्होंने पहले ही इंसान के पापों को क्षमा कर दिया था। उन्हें लगता है कि अपनी आस्था के कारण उन्होंने धार्मिकता पाई है और यदि वे सर्वस्व त्यागकर प्रभु के लिये कड़ी मेहनत करेंगी, तो प्रभु यीशु के लौटने पर वे निश्चित रूप से स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर पाएंगी।

मंगलवार, 20 अगस्त 2019

Hindi Best Christian Video | सौभाग्य और दुर्भाग्य | God Led Me to Live a Happy Life (Hindi Dubbed)


Hindi Best Christian Video | सौभाग्य और दुर्भाग्य | God Led Me to Live a Happy Life (Hindi Dubbed)

एक गरीब परिवार में आने की वजह से, बहुत छोटी उम्र से ही डु जुआन एक बेहतर ज़िंदगी जीने के लिए बहुत सा धन कमाने को दृढ़-संकल्पित थी। अपने इस लक्ष्य को साकार करने के लिए, धन कमाने के लिए वह हाथ से जो कुछ भी काम कर सकती थी वह करने के लिए उसने बहुत जल्‍दी स्‍कूल की पढ़ाई छोड़ दी।

सोमवार, 19 अगस्त 2019

प्रश्न 7: अगर हम सर्वशक्तिमान परमेश्वर के न्याय के कार्य को स्वीकार न करें, तो क्या हम वाकई स्वर्ग के पिता की इच्छा को पूरा कर सकते हैं? क्या हम वाकई स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर सकते हैं?

उत्तर: यदि इंसान केवल प्रभु यीशु के अनुग्रह के युग के छुटकारे के कार्य को स्वीकार करे, लेकिन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अंत के दिनों के न्याय और ताड़ना के कार्य को स्वीकार न करे, तो फिर वो अपने पापों से मुक्त नहीं हो पाएगा, स्वर्ग के पिता की इच्छा को पूरा नहीं कर पाएगा और परमेश्वर के राज्य में प्रवेश नहीं कर पाएगा।

रविवार, 18 अगस्त 2019

परमेश्वर के भजन | किसी सृजित प्राणी में नहीं होता परमेश्वर का प्रेम

परमेश्वर के भजन ,परमेश्वर का प्रेम,सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया

परमेश्वर के भजन | किसी सृजित प्राणी में नहीं होता परमेश्वर का प्रेम

I
जीवन से पूर्ण होते हैं परमेश्वर के वचन, दिखाते हैं वो राह जिस पर चलना चाहिये हमें, कराते हैं सत्य का बोध हमें। खिंचने लगते हैं उसके वचनों की ओर हम। गौर करने लगते हैं, उसके लहजे और बोलने के अंदाज़ पर हम, और ख़्याल करने लगते हैं जान-बूझकर, इस सामान्य व्यक्ति की भीतरी आवाज़ का हम।

शनिवार, 17 अगस्त 2019

Hindi Gospel Movie | पकड़ ली आखिरी गाड़ी | Welcome the Appearance and Work of Christ of the Last Days


Hindi Gospel Movie | पकड़ ली आखिरी गाड़ी | Welcome the Appearance and Work of Christ of the Last Days

चेन पेंग एक गृह कलीसिया में एक पादरी था। उसने हमेशा पूरी लगन से प्रभु की सेवा की थी, और अक्सर प्रचारक के रूप में कार्य करता था। वह अपने अनुयायियों की सहायता करता और कलीसिया की बड़ी-बड़ी ज़िम्मेदारियाँ उठाता था।

शुक्रवार, 16 अगस्त 2019

Hindi Christian Movie | तोड़ डालो अफ़वाहों की ज़ंजीरें | Welcome the Return of the Lord Jesus (Hindi Dubbed)


Hindi Christian Movie | तोड़ डालो अफ़वाहों की ज़ंजीरें | Welcome the Return of the Lord Jesus (Hindi Dubbed)

2000 साल पहले, जब प्रभु यीशु ने छुटकारे का कार्य किया था, तब उन्हें यहूदी धार्मिक समुदाय के ऊटपटाँग लांछनों और निंदा को झेलना पड़ा था। यहूदी नेताओं ने रोमन सरकार के साथ साँठ-गाँठ कर उन्‍हें सूली पर चढ़ा दिया था।

गुरुवार, 15 अगस्त 2019

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "परमेश्वर और मनुष्य एक साथ विश्राम में प्रवेश करेंगे" (भाग दो)


सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "परमेश्वर और मनुष्य एक साथ विश्राम में प्रवेश करेंगे" (भाग दो)

सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "परमेश्वर ने मानवजाति का सृजन किया, उसे पृथ्वी पर रखा, और उसकी आज के दिन तक अगुआई की। उसने तब मानवजाति को बचाया और मानवजाति के लिये पापबली के रूप में कार्य किया।

बुधवार, 14 अगस्त 2019

Hindi Gospel Movie | भक्ति का भेद - भाग 2 | Preaching the Gospel of the Second Coming of Lord Jesus


Hindi Gospel Movie | भक्ति का भेद - भाग 2 | Preaching the Gospel of the Second Coming of Lord Jesus

लिन बोएन एक अनुभवी उपदेशक हैं जो कई दशकों से प्रभु में विश्वास करते रहे है। अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर को स्वीकार करने के बाद से ही पादरियों, एल्डर्स और मसीह-विरोधी ताकतों द्वारा उन्‍हें दोषी ठहराया गया, उनका बहिष्कार किया गया और धार्मिक समुदाय द्वारा उन्‍हें निष्कासित कर दिया गया।

Popular Posts